WORLD HISTORY विश्व इतिहास RRB NTPC RRB GROUP D SSC

RRB NTPC, GROUP D, SSC – WORLD HISTORY : विश्व इतिहास

यहां पर विश्व इतिहास से संबंधित सभी प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। परीक्षाओं में आपको यह प्रश्न बहुत मदद करेंगे ।

Important One Liner From World History

  1. पुनर्जागरण का आरंभ 16वीं शताब्दी से इटली के फ्लोरेंस नगर से माना जाता है ।
  2. पुनर्जागरण का अर्थ फिर से जागना या बौद्धिक जागरण होता है ।
  3. दांते को पुनर्जागरण का अग्रदूत माना जाता है ।
  4. दांते इटली के एक महान कवि थे ।
  5. डिवाइन कॉमेडी के लेखक दांते हैं ।
  6. पेट्राक को मानववाद का संस्थापक माना जाता है ।
  7. मैकियावेली को आधुनिक राजनीतिक दर्शन का जनक माना जाता है ।
  8. मैकियावेली की प्रसिद्ध पुस्तक द प्रिंस है।
  9. मोनालिसा नामक प्रसिद्ध चित्र के चित्रकार लियोनार्डो द विंची हैं ।
  10. द लास्ट जजमेंट और द फॉल ऑफ मैन नामक महान कृतियां माइकल एंजेलो की हैं ।
  11. ओथैलो , रोमियो एंड जूलियट और हैमलेट जैसी अमर कृतियां शेक्सपियर की हैं ।
  12. शेक्सपियर इंग्लैंड का निवासी था ।
  13. धर्म सुधार आंदोलन (इंग्लैंड मे) का प्रवर्तक मार्टिन लूथर था ।
  14. समुद्र मार्ग से विश्व का चक्कर लगाने वाला पहला व्यक्ति मैगलन था जो स्पेन का निवासी निवासी था ।
  15. पेरिस संधि द्वारा अमेरिका का स्वतंत्रता युद्ध 1783 में समाप्त हुआ था ।
  16. अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का तात्कालिक कारण बोस्टन की चाय पार्टी थी ।
  17. बोस्टन की चाय पार्टी 16 दिसंबर 1773 को हुई थी ।
  18. बोस्टन टी पार्टी का नायक सैम्युल एडम्स था।
  19. सर्वप्रथम अमेरिका में प्रजातंत्र एवं धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना हुई थी ।
  20. 1789 में संयुक्त राज्य अमेरिका में संविधान लागू हुआ था ।
  21. मनुष्य की समानता एवं उसके मौलिक अधिकारों की घोषणा करने वाला पहला देश अमेरिका था ।
  22. वाटरलू का युद्ध 16 मई 1815 को बेल्जियम में में हुआ था ।
  23. अमेरिका की खोज क्रिस्टोफर कोलंबस ने की थी ।
  24. अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन थे ।
  25. अब्राहम लिंकन ने 1 जनवरी 1863 को दास प्रथा का अंत किया था अ।
  26. अमेरिका में थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना बेंजामिन फ्रैंकलिन ने किया था ।
  27. 26 मई 1865 को अमेरिका में गृह युद्ध समाप्त हुआ था ।
  28. अब्राहम लिंकन की हत्या जान बिल्कीज बूथ ने की थी ।
  29. फ्रांस में राज्य क्रांति लुई सोलहवां के शासनकाल में 1789 में हुई थी ।
  30. मैं राज्य हूं और मेरे सभी कानून है यह कथन लुई चौदहवाँ ने दिया था ।
  31. सौ चूहों की अपेक्षा एक सिंह का शासन उत्तम है यह कथन वॉल्टेयर ने दिया था ।
  32. कानून की आत्मा की रचना मान्टेस्क्यू ने की ज।
  33. नापतोल की दशमलव प्रणाली फ्रांस की देन है ।
  34. नेपोलियन का जन्म कोर्सिका की राजधानी अजासियों में 15 अगस्त 1769 ईस्वी में हुआ था।
  35. नेपोलियन ने इंग्लैंड को बनियों का देश कहा था ।
  36. नेपोलियन 1804 फ्रांस का सम्राट बना था ।
  37. नेपोलियन को आधुनिक फ्रांस का निर्माता माना जाता है ।
  38. वाटरलू का युद्ध 18 जून 1815 ईसवी में हुआ था ।
  39. वाटरलू के युद्ध में मित्र राष्ट्रों की सेना ने नेपोलियन सेना को पराजित करके नजरबंद कर दिया था ।
  40. भारत और चीन के बीच पंचशील समझौता 20 अप्रैल 1954 को हुआ था ।
  41. जोसेफ मेजनी को इटली के एकीकरण का जनक माना जाता है ।
  42. लाल कुरती नामक सेना का गठन गैरीबाल्डी ने किया था ।
  43. इटली का एकीकरण काउण्ट कावूर ने किया था ।
  44. बिस्मार्क ने जर्मनी का एकीकरण किया था ।
  45. जर्मनी का सबसे शक्तिशाली प्रशा था ।
  46. मेटरनिख, ऑस्ट्रिया का चांसलर था ।
  47. प्रशा और फ्रांस के बीच सूडान का युद्ध 15 जुलाई 1870 में हुआ था ।
  48. फ्रांस और प्रशा के बीच फ्रैंकफर्ट की संधि 10 मई 1871 ईसवी को हुई थी ।
  49. दास कैपिटल और कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो नामक प्रसिद्ध पुस्तकों के रचयिता कार्ल मार्क्स हैं ।
  50. कार्ल मार्क्स ने दुनिया के मजदूरों एक हो जाओ का नारा दिया था ।
  51. रूस के शासक को जार कहा जाता था ।
  52. रूस का अंतिम जार निकोलस द्वितीय था।
  53. 1917 ईस्वी में में रूस की क्रांति हुई थी ।
  54. सात नवंबर 1917 को वोल्शेविक क्रांति हुई थी ।
  55. लाल सेना का संगठन ट्राटस्की ने किया था ।
  56. एक जार, एक चर्च और एक रूस का नारा जॉर्ज निकोलस द्वितीय ने दिया था ।
  57. 1921 ईस्वी में लेनिन रूस में एक नई आर्थिक नीति (NEP) लागू की थी ।
  58. मैक्सिम गोरकी ने मदर पुस्तक की रचना की थी ।
  59. सर्वप्रथम औद्योगिक क्रांति की शुरुआत इंग्लैंड में हुई थी ।
  60. 1642 ईस्वी में इंग्लैंड का ग्रह युद्ध हुआ था ।
  61. 1688 सदी में इंग्लैंड में गौरवपूर्ण क्रांति हुई थी ।
  62. गुलाबों का युद्ध इंग्लैंड में हुआ था ।
  63. प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत 28 जुलाई 1914 को हुई थी ।
  64. प्रथम विश्व युद्ध में कुल 37 देशों ने भाग लिया था ।
  65. प्रथम विश्व युद्ध का तत्कालीन कारण ऑस्ट्रिया के राजकुमार फर्डिनेंड कीसेराजेवो में हत्या था .
  66. प्रथम विश्व युद्ध में धुरी राष्ट्रों का नेतृत्व जर्मनी ने किया था ।
  67. 8 अगस्त 1914 को इग्लैंड प्रथम विश्व युद्ध में शामिल हुआ था ।
  68. प्रथम विश्व युद्ध के समय अमेरिका के राष्ट्रपति वुडरो विल्सन थे ।
  69. 6 अप्रैल 1917 को अमेरिका प्रथम विश्व युद्ध में शामिल हुआ था ।
  70. 11 नवंबर 1988 को प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हुआ था ।
  71. 28 जून 1919 को जर्मनी व मित्र राष्ट्रों के बीच वर्साय की संधि हुई थी ।
  72. 1911 ईस्वी में हुए चीनी क्रांति के नायक डॉक्टर सनयात सेन थे ।
  73. सशयात सेन को चीन का राष्ट्रपिता कहा जाता है ।
  74. 1928 में चीन में गृह युद्ध शुरू हुआ था।
  75. चीन ने खुले द्वार की नीति अपनाई थी।
  76. चीन को एशिया का मरीज कहा जाता है ।
  77. तुर्की को यूरोप का मरीज कहा जाता है ।
  78. मुस्तफा कमाल पाशा को आधुनिक तुर्की का निर्माता माना जाता है ।
  79. तुर्की एवं यूनान के बीच 1923 में लोजान की संधि हुई थी ।
  80. इस्तांबुल का पुराना नाम क्या नाम क्या था कुस्तुनतुनिया था ।
  81. हिटलर का जन्म 20 अप्रैल 1889 (वान मे) को हुआ था ।
  82. एडोल्फ हिटलर ने एक राष्ट्र एक नेता का नारा दिया था ।
  83. द्वितीय विश्वयुद्ध की शुरुआत 1 सितंबर 1939 से हुई थी ।
  84. द्वितीय विश्व युद्ध में कुल 61 देशों ने भाग लिया था ।
  85. द्वितीय विश्व युद्ध का तात्कालिक कारण जर्मनी का पोलैंड पर आक्रमण था ।
  86. 8 सितंबर 1941 को द्वितीय विश्व युद्ध में प्रवेश हुआ था ।
  87. द्वितीय विश्व युद्ध 2 सितंबर 1945 को समाप्त हुआ था।
You Should Know  Important questions from indian states in Hindi

Most Important One Liner From Ancient History

All Important One Liner From MEDIEVAL HISTORY.

All Important One Liner from Indian National Congress And Ghandhi Era.

Modern History Most Important One Liner.

You may also like...

1 Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *