Railwaywale : All important question from Indian Geography
RRB NTPC || RRB GROUP D : भारत का भूगोल
यहां पर भारत के भूगोल से संबंधित सभी प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। परीक्षा में आपको इन प्रश्नों से जरूर मदद मिलेगी।
All Important One Liner From Indian Geography
- भारत में सबसे पहले सूर्योदय अरुणाचल प्रदेश में होता है ।
- भारत के पूर्वी घाट को कोरोमंडल तट कहा जाता है।
- भारत की आकृति चतुष्कोणीय है।
- भारत के पश्चिमी घाट को सहयाद्री घाट कहा जाता है ।
- सबसे अधिक राज्यों की सीमाओं को छूने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है जो 8 राज्यों को स्पर्श करता है ।
- उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे 8 राज्य उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश , हरियाणा , राजस्थान ,.मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , झारखंड एवं बिहार हैं ।
- भारत में पर्वत, पठार एवं मैदानों का प्रतिशत क्मशः 29.3% , 27.7% एवं 40% है ।
- भारत की सबसे ऊंची चोटी K-2 (गॉडविन ऑस्टिन) हैं, जिसकी ऊंचाई 8611 मीटर हैं ।
- हिमालय की सबसे ऊंची श्रेणी हिमाद्री है ।
- भारत में हिमालय की सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा , जो सिक्किम में है। ( ऊंचाई 8598 मीटर )
- नाथुला एवं जेलेप्ला दर्रा सिक्किम में स्थित है ।
- जोजिला एवं बुर्जिला दर्रा , कश्मीर में स्थित हैं ।
- शिपकी ला दर्रा और बारालाचा ला दर्रा हिमाचल प्रदेश में स्थित है ।
- भारत का सबसे प्राचीन पर्वत है अरावली है ।
- अरावली पर्वत की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर है ।
- माउंट एवरेस्ट को नेपाल में सागरमाथा कहा जाता है।
- चीन में माउंट एवरेस्ट को क्योमोलांग कहा जाता है ।
- मुंबई को नासिक से जोड़ने वाला दर्रा थालघाट है ।
- मुंबई को पुणे से जोड़ने वाला दर्रा भोरघाट है।
- तमिलनाडु एवं केरल को जोड़ने वाला दर्रा पालघाट है।
- नीलगिरी की सबसे ऊंची श्रेणी दोदा बेटा है ।
- भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरन है ।
- भारत की जलवायु उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु है ।
- दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी अनाईमुडी है जिसकी ऊंचाई 2695 मीटर है ।
- भारत में अधिकांश वर्षा दक्षिण पश्चिम मानसून से होती है ।
- भारत में मानसून का आगमन जून के प्रथम सप्ताह से केरल मे होता है ।
- भारत में सर्वाधिक मात्रा में तथा सबसे उपयुक्त मिट्टी जलोढ़ मिट्टी है ।
- नवीन जलोढ़ मिट्टी को खादर मिट्टी कहा जाता है ।
- पुरानी जलोढ़ मिट्टी को बांगर मिट्टी कहां जाता है ।
- काली मिट्टी का निर्माण बेसाल्ट चट्टानों के टूटने फूटने से हुआ है ।
- काली मिट्टी को रेरूर मिट्टी या लावा मिट्टी भी कहा जाता है ।
- कपास की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी काली मिट्टी हैं।
- काली मिट्टी का सर्वोत्तम क्षेत्र महाराष्ट्र है।
- लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण लाल मिट्टी का रंग लाल होता है।
- चाय की खेती के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त मिट्टी लैटेराइट मिट्टी हैं ।
- लाल मिट्टी का निर्माण ग्रेनाइट तथा नाइस चट्टानों के विखंडन से होता है ।
- लेटराइट मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार केरल में पाया जाता है ।
- लैटेराइट मिट्टी में आयरन एवं सिलिका की अधिकता होती है ।
- काली मिट्टी में लोहा तथा मैग्नीशियम की अधिकता होती है ।
- लाल मिट्टी अम्लीय प्रवृत्ति की होती है ।
- रबि की फसल अक्टूबर-नवंबर में बोई जाती है तथा मार्च-अप्रैल में काट ली जाती है ।
- खरीफ की फसल जून-जुलाई में बोई जाती है तथा नवंबर दिसंबर में काट ली जाती है ।
- रवि की फसल के कुछ उदाहरण जैसे गेहूं , चना , मटर , सरसों , आलू आदि हैं ।
- खरीफ फसल के कुछ उदाहरण जैसे धान ,.गन्ना , तिलहन , ज्वार , बाजरा , मक्का , अरहर आदि हैं ।
- दक्षिणी अंडमान और छोटा अंडमान डंकन पैसेज द्वारा अलग होता है ।
- लक्ष्यद्वीप का सबसे बड़ा द्वीप मिनीकाय है।
- मिनीकाय द्वीप को शेष उत्तरी दीपों से 9 डिग्री चैनल अलग करता है ।
- लक्ष्य द्वीप को मालदीव से 8 डिग्री चैनल अलग करता है ।
- इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप तथा ग्रेट निकोबार को ग्रेट चैनल अलग करता है ।
- जोजिला दर्रा श्रीनगर को लेह से जोड़ता है ।
- शिपकीला दर्रा हिमाचल प्रदेश और तिब्बत को जोड़ता है ।
- बारालाचा ला दर्रा जम्मू एवं हिमाचल प्रदेश को जोड़ता है ।
- नाथूला तथा जिलेपला दर्रा सिक्किम और तिब्बत को जोड़ता है ।
- नीलगिरी पश्चिमी घाट , पूर्वी घाट तथा दक्षिणी पहाड़ियों का मिलन स्थल है ।
- भारत में बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर में द्वीप समूह स्थित हैं।
- अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर दक्षिणी अंडमान पर स्थित है ।
- अंडमान निकोबार दीप समूह का सबसे उत्तरी द्वीप लैंडफॉल द्वीप हैं ।
- सतपुड़ा पर्वत की सबसे ऊंचा बिंदु धूपगढ़ है जो पंचमढ़ी के पास है ।
- छोटानागपुर पठार की सर्वोच्च बिंदु पारसनाथ है ।
- इलायची पर्वत केरल में स्थित है।
- इलायची पर्वत और नीलगिरी पर्वत पालघाट दर्रा द्वारा अलग होते है ।
- नगदी फसल के कुछ उदाहरण जैसे आलू , मूंगफली , गन्ना तथा प्याज आदि हैं ।
- गोंडवाना कोयला क्षेत्र मध्य प्रदेश में स्थित है ।
- गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी यमुना है ।
- भारत की सबसे लंबी नदी गंगा की उत्पत्ति गंगोत्री हिमनद से होता है ।
- गंगा को बांग्लादेश में पदमा के नाम से जाना जाता है ।
- तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी को सांगपो कहा जाता है ।
- व्यास नदी पर पोंग बांध स्थित है ।
- रावी नदी पर थीन बांध स्थित है ।
- भारत में प्रवेश करने पर ब्रह्मपुत्र को अरूणाचल प्रदेश में देहांग के नाम से जाना जाता है ।
- गोदावरी नदी को वृद्ध गंगा या दक्षिण गंगा के नाम से भी जाना जाता है ।
- नर्मदा नदी का उद्गम स्थल अमरकंटक की पहाड़ियां हैं।
- पश्चिम की ओर बहने वाली नदियां जो डेल्टा नहीं बनाती नर्मदा एवं ताप्ती हैं ।
- ताप्ती नदी को नर्मदा नदी की जुड़वा नदी कहा जाता है ।
- नर्मदा नदी को गुजरात की जीवन रेखा कहा जाता है ।
- नर्मदा नदी सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में बहती हैं ।
- गोदावरी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी है ।
- गोदावरी नदी का उद्गम स्थल नासिक के निकट त्रयंबक पहाड़ी हैं ।
- नासिक , गोदावरी नदी के तट पर स्थित है ।
- प्रायद्वीपीय भारत की दूसरी सबसे बड़ी नदी कृष्णा नदी है ।
- नदी के द्वारा की जाने वाली काट छांट तथा जमा करने की प्रक्रिया क्रमशः अपरदन तथा निक्षेपण कहलाती है ।
- नदी द्वारा लाए गए अवसाद का जमाव जब मुहाने पर होता है तो डेल्टा का निर्माण होता है ।
- जो नदी डेल्टा नहीं बनाती उसके मुहाने को ज्वारमुख या एश्चुअरी कहा जाता है ।
- एशिया की सबसे लंबी नदी यांगटीसी क्यांग है जो चीन में स्थित है ।
- भारत में मानव निर्मित सबसे बड़ी झील गोविंद सागर झील है जो भाखड़ा नांगल बांध से निर्मित है ।
- भारत की प्रथम जल विद्युत परियोजना शिवसमुद्रम है जिसे 1902 में स्थापित किया गया ।
- शिवसमुद्रम जल विद्युत परियोजना कावेरी नदी , तमिलनाडु में स्थित है ।
- भारत के सबसे दक्षिण में वैगई नदी स्थित है ।
- दक्षिण से उत्तर की ओर बहने वाली नदी बेतवा है ।
- देश की पहली बहुउद्देशीय परियोजना 1948 में स्थापित दामोदर परियोजना है ।
- विंध्याचल एवं सतपुड़ा पर्वत श्रेणी के बीच बहने वाली नदी नर्मदा है ।
- अरब सागर में गिरने वाली नदियां सिंधु, नर्मदा, तथा ताप्ती हैं ।
- बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियां गंगा, कावेरी , गोदावरी तथा महानदी हैं ।
- दिल्ली तथा आगरा यमुना नदी के किनारे स्थित हैं ।
- श्रीरंगपट्टनम कावेरी नदी के तट पर स्थित है ।
- भारत का अक्षांशीय विस्तार 8 डिग्री 4 मिनट से 37 डिग्री 6 मिनट उत्तरी अक्षांश है ।
- भारत का देशांतरीय विस्तार 68 डिग्री 7 मिनट से 97 डिग्री 25 मिनट पूर्वी देशांतर है ।
- भागीरथी और अलकनंदा का संगम स्थल देवप्रयाग है ।
- अलकनंदा तथा मंदाकिनी का संगम स्थल रुद्रप्रयाग है ।
Good
can you provide pdf for prit this questions