Railways Important Questions : परीक्षा में आने वाले रेलवे से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां पर सभी परीक्षाओं में आने वाले रेलवे से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं-

  1. भारतीय रेलवे देश में परिवहन का सबसे प्रमुख साधन एवं बड़ा नियोक्ता है।
  2. भारतीय रेलवे रेल मार्ग की दृष्टि से एशिया में सबसे पहले स्थान पर और विश्व में दूसरे स्थान पर हैं ।
  3. भारत में सबसे पहले रेल गाड़ी 26 अप्रैल 1853 को मुंबई से थाने के बीच चली थी जिसकी कुल लंबाई 34 किलोमीटर थी ।
  4. रेलवे बजट को आम बजट से 1924-25 में आकू आकवर्थ समिति के सिफारिश पर अलग किया गया था ।
  5. भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण 1950 में हुआ था .
  6. भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना 1950 में की गई थी। (लार्ड कर्जन के समय)
  7. भारत में कर्मचारियों के भर्ती हेतु कुल 21 भर्ती बोर्ड बनाए गए हैं ।
  8. भारतीय रेल को प्रबंधन की दृष्टि से 18 जोनों में बांटा गया है
  9. भारतीय रेलवे को 69 डिवीजन में बांटा गया है।
  10. देश की सबसे पुराना भाप इंजन फेयरी क्वीन है। जिसे 1855 ईसवी में बनाया गया था।
  11. भारतीय रेलवे की सबसे पहली गाड़ी का नाम ब्लैक ब्यूटी था ।जो लॉर्ड डलहौजी के शासनकाल में चलाई गई थी ।
  12. भारतीय रेल में ब्रॉडगेज या बड़ी लाइन की चौड़ाई 1.67 मीटर होती है ।
  13. भारतीय रेल में नैरो गेज की लंबाई पॉइंट .762 मीटर होती है ।
  14. मीटर गेज की लंबाई 1 मीटर होती है ।
  15. भारतीय रेलवे के लोगों में कुल 17 तारे बने हुए हैं ।
  16. भारत देश में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी विवेक एक्सप्रेस है जो डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक 4286 किलोमीटर की दूरी तय करती है ।
  17. भारत में सबसे पहले मेट्रो रेल कोलकाता में शुरू किया गया था जिसे 1984 में शुरू किया गया ।
  18. भारत में दूसरी मेट्रो रेल सेवा दिल्ली में प्रारंभ की गई थी। (2002 में )
  19. विश्व में सबसे पहले रेलगाड़ी इंग्लैंड में 1825 में चली थी ।
  20. भारत में सबसे पहली विद्युत रेल गाड़ी 3 फरवरी 1925 को चली थी ।
  21. रेलवे स्टाफ कॉलेज बड़ौदा में स्थित है ।
  22. भारत में सर्वप्रथम AC गाड़ी की शुरुआत 1936 में की गई ।
  23. विश्व की सबसे बड़ी रेलवे सुरंग सीकन रेल सुरंग जो जापान में स्थित है
  24. रेलवे के पितामह जॉर्ज स्टीफनसन को कहा जाता है ।
  25. भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा यार्ड मुगलसराय में स्थित हैं ।जो पूर्व मध्य रेलवे में आता है ।
  26. भारत का सबसे लंबा एवं सबसे छोटा रेलवे जोन उत्तर रेलवे एवं उत्तर पूर्वी सीमांत रेलवे है।
  27. भारत के प्रथम रेल मंत्री आसिफ अली थे।
  28. भारतीय रेलवे एक्ट 1890 में पारित हुआ था।
  29. भारतीय रेलवे की सर्वप्रथम महिला ड्राइवर सुश्री सुरेखा भोंसले बनी थी ।
  30. रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री पेरंबूर तमिलनाडु में स्थित है
  31. डीजल इंजन का निर्माण वाराणसी में होता है।
  32. विद्युत इंजन का निर्माण चितरंजन में होता है।
  33. व्हील एंड एक्सल प्लांट बेंगलुरु में स्थित है।
  34. विश्व का सबसे बड़ा रेल मार्ग ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग है जो रू्स में स्थित है ।
  35. भारत में रेलवे सुरक्षा हेतु सबसे पहले शाहनवाज समिति 1954 में बनी थी ।
  36. भारतीय रेलवे का मूल मंत्र सुरक्षा संरक्षा एवं समय पालन हैं ।
  37. पहली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से झांसी के बीच 1988 में चली थी ।
  38. रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ का गठन 1842 में किया गया था ।
  39. रेल दुर्घटना के कारण इस्तीफा देने वाले स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री थे ।
  40. जवाहरलाल नेहरू के जन्म शताब्दी के उपलक्ष में शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई थी।
  41. भारतीय रेलवे का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म उत्तर प्रदेश का गोरखपुर है जिसकी लंबाई करीब 66 मीटर है।
  42. सबसे पहला रेल प्लेटफार्म टिकट लाहौर में जारी किया गया था ।
  43. रेल यात्री बीमा योजना का प्रारंभ 1994 ईस्वी में प्रारंभ हुआ था ।
  44. भारतीय रेलवे का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन घुम पश्चिम बंगाल में है ।
  45. भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता एक्सप्रेस चलती थी ।
  46. भारतीय रेलवे का संग्रहालय नई दिल्ली तथा मैसूर में स्थित है ।
  47. भारत की पहली डीलक्स ट्रेन डेक्कन क्वीन थी ।
  48. भारतीय रेल दिवस 16 अप्रैल को मनाया जाता है और रेल सप्ताह 10 से 16 अप्रैल को मनाया जाता है ।
  49. 1 मार्च 1969 में प्रथम राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से हावड़ा के बीच चली थी ।
  50. 1982 में सर्वप्रथम हुई पर्यटन रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील चली थी।(दिल्ली से जयपुर के बीच)
  51. भारतीय रेलवे द्वारा डाक सेवा का प्रारंभ 1907ई में किया गया।
  52. भारत में सबसे लंबी रेल सुरंग पीर पंजाल रेल सुरंग है जो जम्मू कश्मीर में स्थित है ।
  53. भारत में महिलाओं के लिए एकमात्र ट्रेन मुंबई के चर्चगेट से बोरीवली तक चलती है ।
  54. भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण व्यवस्था की शुरुआत 15 नवंबर 1985 को नई दिल्ली में की गई थी ।
  55. भारतीय रेलवे में तत्काल आरक्षण सेवा का प्रारंभ 20 दिसंबर 1997 में किया गया था।
You Should Know  8 January 2021 RRB NTPC EXAM ANALYSIS  8 jan NTPC Paper Analysis Shift 1st & 2nd

You may also like...

6 Responses

  1. M.k.solanki says:

    Super sir

  2. Vikash Saini says:

    Vikash Saini

  3. Wangshea wangsa says:

    Tqsm for uploading question & it shall be very much thankful to you if you shall uploaded including with answers. Plzz do upload with answers.. Tq

  4. Tejram says:

    Nice sir

  5. Harshit says:

    Tq sir

  6. Hirdesh says:

    Very nice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *