Physics Important Questions RRB NTPC, GROUP D

Physics Important Questions RRB NTPC, GROUP D

यहां पर भौतिक विज्ञान से संबंधित सभी प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा में आ चुके हैं या परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है इनमें से आप को परीक्षा में मदद जरूर मिलेगी।

Important Physics One Liner

  1. प्रकाश वर्ष दूरी का मात्रक है।
  2. एक प्रकाश वर्ष सूर्य के प्रकाश द्वारा निर्वात में 1 वर्ष में चली गई दूरी के बराबर होता है।
  3. एक प्रकाश वर्ष 9.46*10^12 किलोमीटर के बराबर होता है।
  4. दूरी नापने की सबसे बड़ी इकाई पारसेक है ।
  5. एक एक पारसेक 3.26 प्रकाश वर्ष के बराबर होता है।
  6. परमाणु बम नाभिकीय विखंडन पर आधारित होता है।
  7. हाइड्रोजन बम नाभिकीय संलयन पर आधारित होता है ।
  8. कार्बन डेटिंग विधि द्वारा जीवाश्मों के अवशेषों की आयु का पता लगाया जाता है।
  9. यूरेनियम डेटिंग विधि द्वारा पुरानी चट्टानों तथा निर्जीव पदार्थों की आयु का पता लगाया जाता है ।
  10. कैडमियम तथा बोरान की छड़ का प्रयोग नाभिकीय रिएक्टर में होने वाले अभिक्रिया के नियंत्रण के लिए प्रयोग किया जाता है।
  11. कोण नापने की इकाई रेडियन होती है ।
  12. ठोस कोण नापने की इकाई स्टीरेडियन होती है ।
  13. एक हॉर्स पावर या अश्वशक्ति 746 वाट के बराबर होता है ।
  14. ताप को केल्विन मे नापा जाता है।
  15. दाब को पास्कल में नापा जाता है ।
  16. ऊपर की ओर फेंके जाने वाली वस्तु का त्वरण ऋणात्मक होता है ।
  17. एक किलोग्राम राशि का भार 9.8 न्यूटन होता है ।
  18. वस्तु का अधिकतम भार वायु में होता में होता है ।
  19. त्वरण के नियम का प्रतिपादन गैलीलियो ने किया था ।
  20. गति के नियम न्यूटन ने दिया था ।
  21. राकेट, न्यूटन के तृतीय गति नियम पर आधारित होता है।
  22. प्रक्षेप्य का पथ परवलयाकार होता है ।
  23. पृथ्वी पर गुरुत्वीय त्वरण का मान 9.8 m/s^2 होता है ।
  24. ध्रुवों पर g का मान सबसे अधिक तथा भूमध्य रेखा पर सबसे कम होता है ।
  25. पृथ्वी के केंद्र पर गुरुत्वीय त्वरण g का मान जीरो होता है ।
  26. भूस्थिर उपग्रह का परिक्रमण काल 24 घंटा होता है ।
  27. भूस्थिर उपग्रह को पृथ्वी से 36000 किलोमीटर की ऊंचाई की ऊंचाई पर स्थापित करते हैं।
  28. चंद्रमा का द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का लगभग 1/81 वाँ भाग है ।
  29. पृथ्वी के लिए पलायन वेग 11.2 किलो मीटर/सेकंड होता है ।
  30. सौरमंडल के लिए पलायन वेग का मान 42 किलो मीटर/सेकंड होता है ।
  31. चंद्रमा पर पलायन वेग का मान 2.37 किलो मीटर/सेकंड होता है ।
  32. चंद्रमा पर किसी पिंड का भार पृथ्वी के भार का 1/6 गुना होता है ।
  33. कार्य तथा ऊर्जा का मात्रक जूल या न्यूटन-मीटर होता है ।
  34. खींचे हुए रबड़, खींचे हुए धनुष तथा खींची हुई कमान में स्थितिज ऊर्जा भंडारित होती है ।
  35. डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है ।
  36. विद्युत मोटर विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है ।
  37. वायुमंडलीय दाब का एस आई मात्रक बार होता है ।
  38. वायुमण्डलीय दाब बैरोमीटर से नापा जाता है ।
  39. अपेक्षित घनत्व को हाइड्रोमीटर से नापा जाता है।
  40. दाब बढ़ने पर बर्फ का गलनांक घटता है ।
  41. 4 डिग्री सेल्सियस पर जल का घनत्व अधिकतम तथा आयतन न्यूनतम होता है ।
  42. आंधी तूफान आने पर बैरोमीटर का पाठयाँक अचानक नीचे गिरने लगता है।
  43. -40 डिग्री सेंटीग्रेड ताप पर डिग्री सेंटीग्रेड ताप तथा सेल्सियस फॉरेनहाइट स्केल पर समान प्रदर्शित होता है ।
  44. पृष्ठ तनाव के कारण वर्षा की छोटी बूंदे गोल गोल होती हैं ।
  45. सेकंड लोलक का आवर्तकाल 2 सेकंड होता है ।
  46. ठोस वस्तुओं में ध्वनि की चाल अधिकतम तथा गैसों में ध्वनि की चाल न्यूनतम होती है ।
  47. ध्वनि अनुदैर्ध्य तरंग है तथा प्रकाश तरंगे अनुप्रस्थ तरंग हैं ।
  48. ध्वनि का मात्रक डेसीबल होता है ।
  49. ध्वनि की चाल 332 मीटर/सेकंड होती है ।
  50. मानव शरीर का सामान्य तापमान 37 डिग्री सेल्सियस या 98.6 फॉरेनहाइट या 310 केल्विन होता है ।
  51. दो समांतर दर्पण के बीच रखी दर्पण के बीच रखी वस्तु का प्रतिबिंब अनंत पर बनता है ।
  52. ज्योति तीव्रता का मात्रक कैंडिला है ।
  53. लाल रंग के प्रकाश का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक तथा बैंगनी प्रकाश का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है ।
  54. निर्वात में प्रकाश की गति 3*10^8 मीटर/सेकंड होती है ।
  55. लेंस की क्षमता डायोप्टर में नापी जाती है ।
  56. प्रतिरोध का मात्रक ओम होता है ।
  57. आंख के रेटिना पर बना प्रतिबिंब वास्तविक तथा उल्टा होता है ।
  58. निकट दृष्टि दोष या मायोपिया को दूर करने के लिए अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है ।
  59. दीर्घ दृष्टि दोष या हाइपरमेट्रोपिया को दूर करने के लिए उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है ।
  60. सामान्य के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी 25 सेंटीमीटर होती है ।
  61. लाल, हरा तथा नीले रंग को प्राथमिक रंग कहा जाता है ।
  62. ऊर्जा का मात्रक इलेक्ट्रॉन वोल्ट होता है ।
  63. ट्रांसफार्मर का क्रोड नरम लोहे का बनाया जाता है ।
  64. बैंगनी रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक तथा लाल रंग का अपवर्तनांक सबसे कम होता है ।
  65. अंतरिक्ष यात्री को आकाश काला दिखाई देता है ।
  66. समुद्र की गहराई नापने का मात्रक फैदम है ।
  67. समुद्र की दूरी नापने का मात्रक नॉटिकल मील है ।
  68. हाइड्रोलिक ब्रेक पास्कल के नियम पर आधारित है ।
  69. बल्ब का फिलामेंट टंगस्टन का बना होता है ।
  70. हीटर का तार नाइक्रोम का बना होता है ।
  71. फ्यूज का तार उच्च प्रतिरोध तथा कम गलनांक का बना होता है ।
  72. कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल दिया जाए तो कमरे का तापमान बढ़ जाता है ।
  73. दूध से क्रीम को अलग करने पर दूध का घनत्व बढ़ जाता है ।
  74. प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता तथा परावर्तक सतह के बीच की दूरी कम से कम 17 मीटर होनी चाहिए ।
  75. कानों पर ध्वनि का प्रभाव 0.1 सेकेंड तक रहता है।
  76. पृथ्वी के भौगोलिक तथा चुंबकीय अक्ष के बीच 18 डिग्री का कोण होता है ।
  77. अस्थाई चुंबक नरम लोहे के बनाए जाते हैं तथा स्थाई चुंबक इस्पात के बनाए बनाए जाते हैं ।
  78. कपड़ा सुखाने की मशीन तथा दूध से मक्खन निकालने की मशीन अपकेंद्रीय बल के सिद्धांत पर काम करती है ।
  79. लालटेन की बत्ती के तेल का ऊपर चढ़ने का कारण केशिकात्व है ।
  80. हीरे का चमकना तथा मृग मरीचिका का बनने का कारण पूर्ण आंतरिक परावर्तन है ।
  81. पानी के अंदर हवा का बुलबुला अवतल लेंस की भांति काम करता है ।
  82. कार्बन, सिलिकान, जर्मेनियम अर्धचालक के उदाहरण है ।
  83. पहाड़ों पर खाना देर से पकता है क्योंकि वहां वायुमंडलीय दाब कम होने से जल का क्वथनांक घट जाता है ।
  84. एक्स किरणों की खोज रान्टजन द्वारा की गई थी ।
  85. Cobalt-60 का प्रयोग कैंसर के इलाज इलाज के का प्रयोग कैंसर के इलाज में किया जाता है ।
  86. व्यतिकरण के कारण साबुन का बुलबुला रंगीन दिखाई देता है ।
  87. बादलों की दिशा तथा गति मापने वाले यंत्र का नाम नेफोस्कोप है ।
  88. स्प्रिंग को अपनी सामान्य लंबाई पर वापस लौटने के लिए लगने वाले बल को प्रत्यानयन बल कहते हैं ।
  89. जब किसी गैस के पास में दाब बढ़ाया जाता है तो उसका द्रव्यमान परिवर्तित नहीं होता है ।
  90. क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग राकेट प्रौद्योगिकी में किया जाता है ।
  91. ला आफ फ्लोटिंग का सिद्धांत आर्कमिडीज ने दिया था ।
  92. दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है ।
  93. सूर्य के प्रकाश में सबसे ज्यादा प्रकीर्णन बैंगनी रंग का होता है।
  94. गाड़ी के साइड मिरर में उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है ।
  95. दंत चिकित्सक अवतल दर्पण का प्रयोग करते हैं ।
  96. रेडियोधर्मिता का आविष्कार हेनरी बेकुरल ने किया था।
You Should Know  Railwaywale : Important Questions Related to UNO and other Important Organizations

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *