Most Important Questions: भारत तथा विश्व में सबसे बड़ा छोटा लंबा ऊंचा
Railway NTPC, GROUPD, SSC : भारत तथा विश्व में सबसे बड़ा छोटा
जहां पर भारत तथा विश्व के सबसे बड़े, छोटे, लंबे तथा ऊंचे स्थान, नदी, झील, इत्यादि दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। आपको इन प्रश्नों से मदत जरूर मिलेगी।
Important Questions One Liner
- भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील चिल्का झील है ।
- चिल्का झील उड़ीसा में स्थित है ।
- विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कैस्पियन सागर है ।
- कैस्पियन सागर रूस में स्थित है ।
- भारत में सबसे बड़ी मीठे पानी की झील वुलर झील है ।
- वूलर झील जम्मू कश्मीर में स्थित है ।
- विश्व की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील सुपीरियर झील है ।
- सुपीरियर झील अमेरिका में स्थित है ।
- भारत की सबसे बड़ी क्रतिम झील गोविंद सागर झील है ।
- विश्व की सबसे गहरी झील बैकाल झील है जो रूस मैं स्थित है।
- विश्व की सबसे बड़ी कृत्रिम झील ओल्गा झील है ।(गाना में )
- भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान थार मरुस्थल है। (राजस्थान)
- विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान सहारा मरुस्थल हैं ।(अफ्रीकन में)
- भारत का सबसे ऊंचा बांध टिहरी बांध है। (भागीरथ नदी, उत्तराखंड)
- भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है।(महानदी , उड़ीसा )
- विश्व का सबसे ऊंचा बांध रोगुन्वस्की है। (तजाकिस्तान)
- भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात जोग या गरसोप्पा है।(शरावती नदी , कर्नाटक में)
- विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात एंजिल है। (वेनेजुएला में)
- भारत की सबसे लंबी नहर इंदिरा गांधी नहर या राजस्थान नहर है ।
- विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरवन डेल्टा है जो भारत में स्थित है ।
- विश्व की सबसे लंबी नदी नील नदी हैं जो मिस्र में स्थित है ।
- विश्व की सबसे चौड़ी नदी अमेजन नदी है ।
- विश्व का सबसे बड़ा नहर स्वेज नहर है।
- विश्व की सबसे छोटी नदी डी नदी है।जो संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है ।
- विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजूली है ।जो असम के ब्रह्मपुत्र नदी में है ।
- विश्व का सबसे छोटा नदी द्वीप उमानंद है ।
- विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप एशिया महाद्वीप है ।
- विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप है।
- प्रशांत महासागर विश्व का सबसे बड़ा और गहरा महासागर है ।
- आर्कटिक महासागर विश्व का सबसे छोटा महासागर है ।
- इंडोनेशिया सबसे बड़ा द्वीप समूह है ।
- अरब प्रायद्वीप सबसे बड़ा प्रायद्वीप है ।
- मेनीटू झील के अंदर झील है ।
- सबसे बड़ा जलडमरूमध्य डेविस जलडमरूमध्य है ।
- मैक्सिको की खाड़ी सबसे बड़ी खाड़ी है।
- क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा देश रूस है ।
- क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है।
- भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग जवाहर सुरंग है जो जम्मू कश्मीर में में स्थित है ।
- विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी राईन नदी है ।
- राईन नदी जर्मनी में स्थित है ।
- विश्व की सर्वाधिक देशों की सीमा से लगने वाला देश चीन है जो 14 देशों की सीमाओं के साथ जुड़ा है ।
- विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित झील टिटिकाका है ।
- विश्व में सबसे निचले स्थान पर स्थित झील मृत सागर है ।(प्रशांत महासागर में)
- विश्व के सबसे ऊंचा जागृत ज्वालामुखी कोटोपैक्सी है । (इक्वेडोर, दक्षिण अमेरिका में)
- संसार का सबसे छोटा ज्वालामुखी ताल है। (फिलीपिंस में)
it is very important questions
Math sir
Hi there, I enjoy reading all of your post. I like to write a little comment to support you.