Most important question related to computer

RRB NTPC GROUP D 2019 : कंप्यूटर परीक्षा उपयोगी तथ्य

यहां पर कंप्यूटर से संबंधित सभी प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं इन प्रश्नों से आपको परीक्षा में सफलता अवश्य मिलेगी।

  1. कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है।
  2. आधुनिक कंप्यूटर का पिता चार्ल्स बैबेज को कहा जाता है।
  3. प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ENIAC था।
  4. प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार जे पी एकर्ट एवं जान माचली ने किया था (1946 ईस्वी में)।
  5. पहला डिजिटल कंप्यूटर यूनीवैक(UNIVAC) था।
  6. सबसे पहला कैलकुलेटिंग या गणना करने वाला यंत्र अबेकस था।
  7. अबेकस का आविष्कार चीनियों द्वारा किया गया था।
  8. भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर सिद्धार्थ है ।
  9. लघुगणक का अविष्कार जॉन नेपियर ने किया था।
  10. आधुनिक कंप्यूटर खोज 1946 में हुई थी।
  11. भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली सुपरकंप्यूटर Pratyush and Mihir है ।
  12. परम 10000 कंप्यूटर का विकास C-DAC द्वारा किया गया था ।
  13. 2 दिसंबर को कंप्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  14. सबसे बड़ा कंप्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।
  15. भारत मे प्रथम कंप्यूटर 16 अगस्त 1986 को बेंगलुरु के प्रधान डाकघर में लगाया गया था।
  16. इंटरनेट का सबसे पहले प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान में हुआ था।
  17. कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी करने वाले प्रथम भारतीय डॉक्टर राज रेड्डी हैं।
  18. WWW का पूरा नाम वर्ल्ड वाइड वेब होता है।
  19. WWW अविष्कारक Tim Berners Lee ने किया था।
  20. कंप्यूटर में प्रयुक्त होने वाला IC चिप सिलिकॉन का बना होता है।
  21. बेंगलुरु को भारत की सिलिकॉन वैली कहते हैं।
  22. सीपीयू को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है।
  23. LAN का पूरा नाम लोकल एरिया नेटवर्क होता है।
  24. MAN का पूरा नाम मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क होता है।
  25. WAN का पूरा नाम वाइड एरिया नेटवर्क होता है।
  26. 1 मेगाबाइट 1024 किलोबाइट के बराबर होता है ।
  27. 1 गीगा बाइट 1024 मेगा बाइट के बराबर होता है।
  28. प्रोग्रामिंग हेतु सबसे पहले फारट्रोन भाषा को विकसित किया गया था ।
  29. कंप्यूटर अपने परिणामों को मेमोरी में सुरक्षित रखता है।
  30. RAM का पूरा नाम रैंडम एक्सेस मेमोरी होता है।
  31. ROM का पूरा नाम रीड ओनली मेमोरी होता है।
  32. कंप्यूटर बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन कहते हैं।
  33. कंप्यूटर चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते हैं ।
  34. इंटरनेट की शुरुआत 1995 में हुई थी ।
  35. मानीटर को विजुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहते हैं ।
  36. कीबोर्ड में कुल 101 बटन तथा 12 फंक्शन की होती हैं ।
  37. MICR का पूरा नाम मैग्नेटिक मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्नाइजेशन होता है ।
  38. ASCII कोड में एक कैरेक्टर 8 बाइट के बराबर होता है।
  39. CD-ROM का पूरा नाम कंपैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी होता है।
  40. चुंबकीय डिस्क पर आयरन ऑक्साइड की परत होती है।
  41. बाइनरी नंबर सिस्टम में 0 तथा 1 का प्रयोग किया जाता है।
  42. कंप्यूटर वायरस एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है।
  43. फ्लॉपी का साइज 3.5″ इंच तथा 5.25″ इंच होता है ।
  44. सीपीयू और मेमोरी के गति को एक समान रखने के लिए Chache Memory का प्रयोग करते हैं।
  45. कंप्यूटर नेटवर्क से संपर्क तोड़ने की प्रक्रिया को लॉगआउट करना कहते हैं ।
  46. कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रयोग होने वाले मेमोरी को RAM कहते हैं।
  47. कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान वान न्यूमान ने दिया था।
  48. भारत में नई कंप्यूटर नीति की घोषणा 1989 में हुई थी।
  49. कंप्यूटर मैं प्रोग्राम की सूची को Menu कहते हैं।
  50. राजीव गांधी कंप्यूटर विश्वविद्यालय हैदराबाद में स्थित है।
  51. वायरस के कारण कंप्यूटर Dump हो जाता है
  52. कंप्यूटर वायरस एक डिस्ट्रक्टिव प्रोग्राम होता है जिसे दूसरे के कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया जाता है।
  53. कंप्यूटर की भौतिक बनावट को हार्डवेयर कहते हैं।
  54. हार्ड डिस्क की गति को RPM(Revolution per minute) में नापते हैं।
  55. एक बाइट 8 बिट्स के बराबर होता है।
  56. अंग्रेजी के समान कंप्यूटर की एक उच्च स्तरीय भाषा कोबोल है।
  57. IBM का पूरा नाम इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है जो एक कंप्यूटर कंपनी है।
  58. कंप्यूटर के मुख्य पृष्ठ को डेस्कटॉप कहते हैं।
  59. प्रथम कंप्यूटर रिजर्वेशन पद्धति नई दिल्ली में लागू की गई थी।
  60. विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटरों वाला देश अमेरिका है।
  61. विश्व का सबसे पहला कंप्यूटर सीमोर क्रे ने बनाया था ।
  62. उच्च स्तरीय भाषा को स्तरीय भाषा को निम्न स्तरीय भाषा में अनुवाद कंपाइलर करता है ।
  63. कंप्यूटर शब्द को हिंदी में संगणक कहते हैं ।
  64. 1960 में कंप्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति आई थी ।
  65. कंप्यूटर अशुद्धि तथा अशुद्धि को ठीक करने की प्रक्रिया बग तथा डी बग कहते हैं ।
  66. DOS एंड WINDOW एक प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम हैं ।
  67. माउस ,कीबोर्ड ,जॉय स्टिक ,स्केनर, लाइट पेन यह सभी इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।
  68. प्रिंटर तथा मानीटर आउटपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।
  69. Y2K समस्या कंप्यूटर से संबंधित है ।
  70. इंटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ईमेल कहलाता है ।
  71. HTML का पूरा नाम हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज होता है ।
  72. HTTP का पूरा नाम हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल होता है ।
  73. FTP का पूरा नाम फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल होता है।
  74. TELNET का पूरा नाम टर्मिनल नेटवर्क होता है ।
  75. ALU का पूरा नाम अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट होता है।
  76. K2Y समस्या से प्रभावित होने वाला देश जांबिया है ।
  77. BASIC का पूरा नाम बिगिनर्स ऑल पर्पस सिंबॉलिक इंस्ट्रक्शन कोड होता है ।
  78. एक से अधिक कैरेक्टर के समूह को स्टिंग कहते हैं ।
  79. CPU से अटैच टेंपरेरी स्टोरेज एरिया को बफर कहते हैं।
  80. CPU का फुल फॉर्म सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहते हैं ।
  81. CU का पूरा नाम control unit होता है ।यह सभी इनपुट और आउटपुट डिवाइस ओं को कंट्रोल करता है ।
  82. IC का पूरा नाम इंटीग्रेटेड सर्किट होता है ।
  83. पहली पीढ़ी के कंप्यूटरों में वैक्यूम ट्यूब प्रयोग होता था।
  84. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटरों में ट्रांजिस्टर का प्रयोग होता था।
  85. तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटरों में इंटीग्रेटेड सर्किट या आईसी का प्रयोग होता था
  86. चौथी पीढ़ी के कंप्यूटरों में माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग होता है ।
  87. पांचवी पीढ़ी अभी चल रही है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) या कृत्रिम बुद्धि का प्रयोग हो रहा है ।
  88. माउस का आविष्कार डग्लस सी एंगेलबर्ट ने किया था।
  89. जी यू आई का पूरा नाम ग्राफिकल यूजर इंटरफेस होता है।
  90. यू आर एल का पूरा नाम यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर होता है।
  91. इंटरनेट पर उपस्थित पेज को वेबपेज कहते हैं।
  92. सर्च इंजन एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो हमारे द्वारा मांगी गई सूचना को इंटरनेट पर खोज कर हमें प्रस्तुत करता है।
You Should Know  RRB NTPC 5 January 2021 PAPER ANALYSIS All GS QUESTIONS In Hindi With PDF

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *