Important Questions Related to Environment RRB NTPC GROUP D – Railwaywale
RRB NTPC GROUP D : स्थल मंडल, वायु मंडल एवं जल मंडल से संबंधित सभी प्रश्न जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है आपको इन प्रश्नों से परीक्षा में जरूर मदद मिलेगी ।
Important question related to Environment One liner
- पृथ्वी के ऊपरी सबसे ऊपरी भाग को भूपर्पटी कहते हैं ।
- भूपर्पटी में सर्वाधिक मात्रा में पाए जाने वाले तत्व ऑक्सीजन सिल्कन एवं एल्युमिनियम हैं। ।
- पृथ्वी की आंतरिक संरचना क्रमशः सियाल, सीमा और नीफे परतों की बनी होती है।
- सियाल परत सिलिकॉन एवं एलुमिनियम से मिलकर बनती है ।
- पृथ्वी की सीमा परत सिलिकान एवं मैग्नीशियम से मिलकर बनती है।
- निफे या पृथ्वी का क्रोड निकिल तथा फेरस या लोहा से बना होता है ।
- पृथ्वी का औसत घनत्व 5.5 ग्राम/सेमी^3 होता है।
- पृथ्वी के नीचे की ओर जाने पर प्रति 32 मीटर की गहराई पर तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाता है।
- सबसे भीतरी सतह में उपस्थित द्रविभूत शैल को मैग्मा कहते हैं।
- पृथ्वी पर सबसे विशाल हिमखंड अंटार्कटिका है।
- सबसे पृथ्वी पर अधिकतम ऊंचाई माउंट एवरेस्ट (8850 मीटर ) की है ।
- पृथ्वी पर सबसे अधिकतम गहराई मेरियानागर्त (11776 मीटर) की है जो प्रशांत महासागर में स्थित है ।
- ग्रेनाइट, बेसाल्ट, पैगमाटाइट, डायोराइट, ग्रैबो आग्नेय चट्टान के उदाहरण हैं।
- आग्नेय चट्टान का निर्माण मैग्मा या लावा के जमने से होता है ।
- बेसाल्ट में सर्वाधिक मात्रा में लोहा पाया जाता है ।
- काली मिट्टी का निर्माण बेसाल्ट चट्टान से होता है ।
- बलुआ पत्थर, चूना पत्थर, स्लेट, कोयला यह सभी अवसादी चट्टान के उदाहरण हैं ।
- आग्नेय एवं अवसादी चट्टानों के मिलने से कायांतरित चट्टान का निर्माण होता है ।
- आग्नेय चट्टानों के रूपांतरण से, बेसाल्ट से सिल्ट तथा ग्रेनाइट से नाइस बनता है।
- बालू पत्थर से क्वार्ट्ज , शैल से स्लेट , कोयले से हीरा , चूना पत्थर से संगमरमर यह सभी परतदार चट्टानो के रूपांतरण से बनते हैं ।
- पृथ्वी पर सबसे अधिक तापमान लीबिया के अजीजियाह नामक स्थान पर पाया जाता है ।
- पृथ्वी पर सबसे कम तापमान पूर्वी साइबेरिया के बर्खोयान्सक नामक स्थान में पाया जाता है ।
- हवाएं हमेशा उच्च दाब से निम्न दाब की ओर चलती हैं।
- ज्वालामुखी के मुख को काल्डेरा कहते हैं।
- इटली का एटना तथा स्ट्राम्बोली सक्रिय ज्वालामुखी के उदाहरण हैं ।
- स्ट्राम्बोली को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ कहा जाता है।
- जापान का फ्यूजयामा इटली का विसुवियस सुषुप्त ज्वालामुखी के उदाहरण हैं ।
- भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरन है जो अंडमान में स्थित है ।
- पृथ्वी का सुरक्षा वाल्व ज्वालामुखी को कहा जाता है ।
- सक्रिय ज्वालामुखी ज्यादातर प्रशांत महासागर के तटीय भाग में पाए जाते हैं ।
- प्रशांत महासागर के परीमेखला को अग्नि वलय कहा जाता है ।
- किसी ज्ञात एवं अज्ञात बल के कारण भूपटल में होने वाला कम्पंन भूकम्प कहलाता है ।
- भूकम्पीय तरंग सबसे पहले आधिकेंद्र पर पहुंचता है ।
- भूकंप मापने वाले यंत्र को सिस्मोग्राफ कहते हैं ।
- भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर नापी जाती है ।
- भूकंप के अध्ययन को सीस्मोलॉजी कहा जाता है।
- सिस्मोग्राफ की खोज जान मिल ने की थी ।
- पृथ्वी पर जल लगभग 71% पाया जाता है ।
- महासागरों की औसत गहराई 4000 मीटर होती है ।
- पृथ्वी तल की औसत लवणता 35%/1000 ग्राम होती है ।
- पृथ्वी के जल मंडल का केवल 2.7 भाग स्वच्छ जल है ।
- समुद्र की लवणता में सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जाने वाला तत्व सोडियम क्लोराइड है ।
- पृथ्वी के चारों ओर का गैसीय आवरण वायुमंडल कहलाता है ।
- वायु गैसों का मिश्रण होती है ।
- वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस नाइट्रोजन (78.03%) , ऑक्सीजन (20.99%) होती है ।
- वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की 0.03% मात्रा पाई जाती है ।
- वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में विद्यमान सक्रिय गैस आर्गन 0.3% है ।
- वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा 5% होती है ।
- पृथ्वी पर पहुंचने वाली सौर विकिरण की मात्रा 51% है ।
- वायुमंडल की 5 परतें होती हैं – क्षोभ मंडल , समताप मंडल , मध्य मंडल , आयन मंडल तथा बहिर्मण्डल ।
- वायुमंडल की सबसे निचली परत को क्षोभमंडल या ट्रोपोस्फीयर कहते हैं।
- वायुमंडल की सबसे बाहरी परत को बहिर्मंडल या इक्स़ोस्फेयर कहते हैं। ।
- मौसम संबंधी घटनाएं क्षोभमंडल में होती हैं ।
- गर्मी के महीनों में क्षोभमंडल की मोटाई में वृद्धि हो जाती है ।
- क्षोभमंडल में प्रति 1 किलोमीटर की ऊंचाई पर जाने से तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस घट जाता है ।
- क्षोभमंडल का विस्तार ध्रुवों पर 8 किलोमीटर तथा विषुवत रेखा पर 18 किलोमीटर होता है ।
- सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों से हमारी रक्षा ओजोन परत करती है।
- ओजोन परत समताप मंडल के ऊपरी भाग में पाई जाती है ।
- ओजोन परत को पृथ्वी का रक्षा कवच भी कहा जाता है ।
- ओजोन परत के नष्ट होने का मुख्य कारण क्लोरोफ्लोरोकार्बन है।
- वातावरण तथा जीवमंडल के बीच संबंध को परिस्थितिकी या इकोसिस्टम कहा जाता है ।
- जेट विमान तथा हवाई जहाज समताप मंडल में उड़ते हैं ।
- मौसम संबंधी घटनाएं क्षोभमंडल में घटतीं हैं ।
- उल्का से संबंधित घटनाएं मध्य मंडल में होती हैं ।
- रेडियो तथा संचार उपग्रह आयनमंडल में स्थित होते हैं ।
- अंतरिक्ष यात्री तथा उपग्रह पृथ्वी के बहिर्मंडल में परिक्रमा करते हैं ।
- बहिर्मंडल में सबसे ज्यादा हिलियम ,हाइड्रोजन गैस पाई जाती हैं ।
- पृथ्वी के ताप को जलवाष्प तथा CO2 सामान बनाए रखते हैं ।
- पृथ्वी में वायु में जल की उपस्थिति को आद्रता कहते हैं ।
- वायुमंडल की आर्द्रता को हाइड्रोमीटर से नापते हैं ।
- कार्बन डाइऑक्साइड तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बन को ग्रीनहाउस गैसें कहते हैं ।
- सागर तट पर समान वायुदाब वाले क्षेत्रों को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा को समदाब रेखा कहते हैं ।
- वायुमंडलीय दाब को मापने वाले यंत्र को बैरोमीटर कहते हैं ।
- भारत की जल क्षेत्र सीमा 12 नॉटिकल मील तक फैली हुई है ।
- किसी स्थान पर दो ज्वारों के बीच 12 घंटे 26 मिनट का अंतराल होता है ।
- ज्वार आने के 6 घंटे 13 मिनट बाद भाटा आता है ।
- 1 नॉटिकल मील या समुद्री मील 1.852 किलोमीटर के बराबर होता है ।
- ज्वार भाटा आने का मुख्य कारण सूर्य तथा चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण का होना हैं ।
अच्छा प्रश्न है