Important questions from indian states in Hindi
RRB NTPC GROUP D : भारत के राज्य : एक नजर में
भारतीय राज्यों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों की सीरीज जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं-
- सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ में स्थित है ।
- फूलों की घाटी चमोली उत्तरांचल में स्थित है ।
- भारतीय वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में स्थित है ।
- फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट की स्थापना 1914 में हुई थी ।
- झारखंड, बिहार से 15 नवंबर 2000 को अलग हुआ था
- खजुराहो का मंदिर मध्य प्रदेश में स्थित है जो चंदेल राजाओ द्वारा स्थापित किया गया था ।
- छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवंबर 2000 को हुआ था ।जिसकी राजधानी रायपुर है ।
- रुद्र सागर झील मध्य प्रदेश में स्थित है ।
- सर्वप्रथम पंचायती राज की स्थापना राजस्थान के नागौर जिले में 2 अक्टूबर 1959 में की गई थी ।
- हरियाणा भारत का प्रथम राज्य है जहां सबसे पहले सभी गांव में बिजली पहुंचाई गई थी ।
- विवेकानंद रॉक कन्याकुमारी तमिलनाडु में स्थित है ।
- केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला में स्थित हैं ।
- केंद्रीय चावल शोध संस्थान कटक में स्थित है ।
- भारत में सबसे ज्यादा चंदन के वृक्ष कर्नाटक में पाए जाते हैं ।
- गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा 30 मई 1987 ईस्वी को मिला था ।
- केंद्रीय गन्ना अनुसंधान संस्थान कोयंबटूर में स्थित है ।
- डल झील, वूलर झील तथा शेषनाग झील जम्मू कश्मीर में स्थित हैं ।
- पूर्वोत्तर राज्यों का प्रवेश द्वार की संज्ञ्या असम को दी गई है ।
- दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश में स्थित है ।
- आनंद भवन इलाहाबाद में स्थित हैं।
- भारत में सबसे बड़ा पशु मेला सोनपुर बिहार में लगता है ।
- केंद्रीय चमड़ा उद्योग चेन्नई में स्थित है।
- भारत का स्विट्जरलैंड कश्मीर को कहा जाता है।
- हैदराबाद मूसी नदी के किनारे स्थित हैं।
- उकाई परियोजना ताप्ती नदी पर स्थित है।
- उज्जैन छिप्रा नदी के किनारे स्थित है। ।
- शेरशाह का मकबरा सासाराम बिहार में स्थित है।
- नर्मदा नदी मध्यप्रदेश में सर्वाधिक बहती है।
- कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश में स्थित है।
- गांधी जी का जन्म पोरबंदर में 1869 ईसवी में हुआ था ।
- डिगबोई भारत का सबसे प्राचीन तेल क्षेत्र है।
- कोर्णाक का सूर्य मंदिर उड़ीसा में स्थित है।
- भारत का प्रवेश द्वार तथा सात टापुओं का नगर मुंबई को कहा जाता है।
- अहमदाबाद को भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है।
- मुंडा तथा हो जनजातियां झारखंड से संबंधित हैं।
- कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान उत्तरांचल राज्य में स्थित है।
- केदारनाथ वन्य जीव विहार चमोली में स्थित है।
- मध्य प्रदेश को भारत का हृदय कहा जाता है।
- केरल राज्य का मुख्य भाषा मलयालम है।
- पानीपत को बुनकरों का शहर कहा जाता है।
- नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल हरियाणा में स्थित है।
- भारत में प्रमुख रबड़ उत्पादक राज्य केरल है।
- राजस्थान का ह्रदय अजमेर को कहा जाता है।
- राजस्थान का गांधी गोकुलभाई भट्ट को कहा जाता है।
- विजय स्तंभ तथा कीर्ति स्तंभ चित्तौड़गढ़ में स्थित है।
- दिलवाड़ा का जैन मंदिर माउंट आबू राजस्थान में स्थित है।
- भारत कला भवन बनारस में स्थित है।
- मध्य प्रदेश को सोया प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है।
- ग्वालियर के किले को भारत का जिब्राल्टर कहा जाता है।
- उड़ीसा को बिहार से अलग 1 अप्रैल 1936 को किया गया था ।
- कोसी नदी को बिहार का शोक कहा जाता है।
- ब्रह्मपुत्र नदी को असम का शोक कहा जाता है।
- दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है।
- बिहार के प्रथम राज्यपाल जयरामदास दौलतराम थे।
- पश्चिम बंगाल का सामूहिक लोकनाट्य जात्रा है।
- भारत का पहला आईआईटी खड़कपुर में स्थित है।
- नंदनकानन वन्य प्राणी उद्यान भुवनेश्वर में स्थित है।
- हैवी वाटर प्लांट उड़ीसा में स्थित है।
- असम में काजीरंगा तथा मानस नेशनल पार्क दोनों स्थित हैं ।
- बम्बई का नाम बदलकर 1995 में मुंबई किया गया था ।
- भारत का कृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र श्रीहरिकोटा आंध्र प्रदेश में स्थित है ।
- भारत का जुड़वा शहर सिकंदराबाद तथा हैदराबाद को कहा जाता है ।
- भारत में पहला परिवार नियोजन नियोजन क्लीनिक कर्नाटक में खोला गया था ।
- बेंगलुरु को भारत का इलेक्ट्रॉनिक शहर कहा जाता है।
- सदाशिव राव को कर्नाटक का गांधी कहा जाता है ।
- तमिलनाडु को दक्षिण का संतरी कहा जाता है ।
- तमिलनाडु को मंदिरों की पुण्य भूमि कहा जाता है ।
- पद्मनाभ स्वामी का मंदिर तिरुवंतपुरम में स्थित है ।
- छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है।
- दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी 69 वें संविधान संशोधन 1991 में घोषित किया गया ।
- ब्रह्मा का मंदिर पुष्कर में स्थित है।
- ढाई दिन का झोपड़ा अजमेर में स्थित है।
- केरल को दक्षिण का कश्मीर कहा जाता है ।
- केसर का उत्पादन करने वाला राज्य जम्मू-कश्मीर है ।
- श्रीनगर झेलम नदी के किनारे स्थित है।
- केरल में इलायची का सर्वाधिक उत्पादन होता है।
- उत्तर प्रदेश को चीनी का कटोरा कहा जाता है ।
- अमरनाथ की गुफा जम्मू कश्मीर में स्थित है।
- बांदीपुर प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व कर्नाटक में स्थित है।
- भरतपुर अभयारण्य राजस्थान में स्थित है।
- गिर राष्ट्रीय उद्यान गुजरात में स्थित है।
- मयूरभंज उड़ीसा में स्थित है ।
- कावेरी जल विवाद का संबंध कर्नाटक तथा तमिलनाडु से है ।
- अहमदाबाद को पूर्व का बोस्टन कहा जाता है ।
- बैंग्लौर को भारत का सिलिकॉन वैली कहा जाता है।
- मैसूर को कर्नाटक का रतन कहा जाता है।
- नासिक गोदावरी नदी के तट पर स्थित है।
- जयपुर को गुलाबी शहर तथा भारत का पेरिस के नाम से भी जाना जाता है ।
- कोयंबटूर को दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है।
- कानपुर को उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है।
- जमशेदपुर को भारत का पिट्सबर्ग कहा जाता है।
- जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान उत्तरांचल में स्थित है।
- दादर एवं नागर हवेली की राजधानी सिलवासा है।
- मीनाक्षी मंदिर मदुरई में स्थित है।
- भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में स्थित है।
- कोच्चि को अरब सागर की रानी कहा जाता है ।
- चित्तौड़गढ़ को राजस्थान का गौरव कहा जाता है ।
- सूरत ताप्ती नदी के किनारे स्थित हैं।
- लखनऊ गोमती नदी के किनारे स्थित है।
- भारतीय दलहन अनुसंधान केंद्र कानपुर में स्थित है।
- भारत का पहला बायोटेक सिटी लखनऊ है।
- नागार्जुन सागर परियोजना आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी पर स्थित है।
- टिहरी बांध परियोजना उत्तरांचल में भागीरथी नदी पर स्थित है।
- बद्रीनाथ अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है।
- मेघालय को पूर्व का स्कॉटलैंड कहा जाता है।