Genral Knowledge Important Questions For Railway and SSC Part-2

General knowledge important questions for Railway and SSC

यहां पर जनरल नॉलेज से संबंधित सभी महत्वपूर्ण क्वेश्चन दिए गए जो पिछली परीक्षाओं में आ चुके हैं अभी जिनके आने की संभावना है।

GENERAL KNOWLEDGE IMPORTANT QUESTIONS ONE LINER

  1. दूरबीन के आविष्कारक गैलीलियो हैं ।
  2. डायनामाइट की खोज सबसे पहले अल्फ्रेड नोबेल ने की थी ।
  3. सरोजिनी नायडू को भारत कोकिला कहा जाता है ।
  4. अफगानिस्तान की संसद को शोरा कहा जाता है ।
  5. रूस की संसद को ड्यूमा कहा जाता है ।
  6. बेल्जियम एवं जापान के सरकारी दस्तावेज को ग्रे बुक कहते हैं ।
  7. इटली तथा ईरान के सरकारी दस्तावेज को ग्रीनबुक कहते हैं ।
  8. नीदरलैंड के सरकारी दस्तावेज को ऑरेंज बुक कहते हैं ।
  9. फ्रांस के सरकारी दस्तावेज को येलो बुक कहते हैं ।
  10. टेलीविजन का आविष्कार जे एल बेयर्ड ने किया था ।
  11. 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है ।
  12. जैन आयोग का संबंध राजीव गांधी हत्याकांड से है ।
  13. कनाडा का राष्ट्रीय पशु गंजा ईगल है ।
  14. म्यामार का प्राचीन नाम वर्मा था ।
  15. केवलादेव घना पक्षी विहार, राजस्थान में स्थित है ।
  16. सत्यार्थ प्रकाश के लेखक दयानंद सरस्वती हैं ।
  17. राउरकेला स्टील प्लांट, उड़ीसा में स्थित है ।
  18. भिलाई स्टील प्लांट, मध्य प्रदेश में स्थित है ।
  19. पूरन सिंह को पंजाब का टैगोर कहा जाता है ।
  20. आशुतोष मुखर्जी को बंगाल का बाघ कहा जाता है ।
  21. काजी नजरुल इस्लाम को विद्रोही कवि के नाम से जाना जाता है ।
  22. यामा पुस्तक के लेखक महादेवी वर्मा हैं।
  23. एयर फोर्स फ्लाइंग कॉलेज जोधपुर में स्थित हैं ।
  24. सिविल सेवा परीक्षा सबसे पहले चीन में प्रारंभ हुई थी ।
  25. ऑक्सीजन के बिना माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला पहला व्यक्ति फू-दोरजी है ।
  26. भारत एवं पाकिस्तान के बीच ताशकंद समझौता 1966 में हुआ था ।
  27. आनंद वन की की स्थापना बाबा आम्टे ने की थी।
  28. रेड क्रॉस की स्थापना हेनरी ड्यूनेंट ने की थी ।
  29. चितरंजन दास को देशबंधु के रूप में जाना जाता है ।
  30. शेख मुजीरबुर्रहमान रहमान को बंगबंधु कहा जाता है ।
  31. बिरसा मुंडा के गुरु आनंद पांडे थे ।
  32. मीराबाई के गुरु रैदास थे।
  33. हैदराबाद का संस्थापक निजाम उल मुल्क था ।
  34. बाबू जगजीवन राम की समाधि स्थल को समता स्थल कहते हैं ।
  35. मोरारजी देसाई के समाधि स्थल को अभय घाट कहते हैं ।
  36. चौधरी चरण सिंह के समाधि स्थल को किसान घाट कहते हैं ।
  37. वियतनाम की राजधानी हनोई है ।
  38. वियतनाम की मुद्रा डॉग है ।
  39. नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम है ।
  40. नीदरलैंड की मुद्रा गिल्डर है ।
  41. रूस और फिनलैंड के बीच की सीमा रेखा को मैनरहीन रेखा कहते हैं ।
  42. मिस्र की गुप्तचर संस्था का नाम मुख बरात है ।
  43. दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है ।
  44. कोसी नदी को बिहार का शोक कहा जाता है ।
  45. कोयंबटूर को उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है ।
  46. कानपुर को दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है ।
  47. जापान को उगते सूरज का देश कहा जाता है ।
  48. ब्रिटेन को डूबते सूर्य का देश कहा जाता है ।
  49. नार्वे को मध्यरात्रि के सूर्य का देश कहा जाता है ।
  50. अद्वैतवाद के संस्थापक शंकराचार्य थे ।
  51. विशिष्टद्वैत के संस्थापक रामानुजाचार्य थे ।
  52. गबन, गोदान, कर्मभूमि के लेखक प्रेमचंद्र हैं ।
  53. पंचतंत्र के लेखक विष्णु शर्मा हैं ।
  54. गीत गोविंद के लेखक जयदेव हैं ।
  55. बाबरनामा बाबर द्वारा लिखी गई आत्मकथा है ।
  56. अकबरनामा अबुल फजल के द्वारा लिखी गई थी ।
  57. हुमायूंनामा गुलबदन बेगम के द्वारा लिखी गई थी ।
  58. शाहनामा फिरदौसी के द्वारा लिखी गई थी ।
  59. फिनलैंड को हजार झीलों की भूमि कहा जाता है ।
  60. छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है।
  61. क्यूबा को चीनी का कटोरा कहा जाता है ।
  62. बेंगलुरु को सिलिकॉन वैली तथा इलेक्ट्रॉनिक शहर के रूप में जाना जाता है ।
  63. जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड में स्थित है ।
  64. 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है ।
  65. राष्ट्रपति भवन रायसीना की पहाड़ी पर स्थित है ।
  66. भारत की खोज 1498 में वास्को डी गामा ने की थी ।
  67. बाबर का मकबरा काबुल में स्थित है ।
  68. अकबर का मकबरा सिकंदरा में स्थित है ।
  69. जहांगीर का मकबरा शहादरा में में स्थित है।
  70. डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन है।
  71. डेनमार्क की मुद्रा क्रोन है ।
  72. नेशनल डिफेंस एकेडमी खड़कवासला में स्थित है ।
  73. नेशनल डिफेंस कॉलेज नई दिल्ली में स्थित है ।
  74. वेदों की ओर लौटो का नारा दयानंद सरस्वती ने दिया था ।
  75. करो या मरो तथा भारत छोड़ो का नारा गांधी ने दिया था ।
  76. स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है यह नारा सबसे पहले बाल गंगाधर तिलक ने दिया था ।
  77. भारत का राष्ट्रीय फूल कमल है ।
  78. यूनाइटेड किंगडम का राष्ट्रीय फूल गुलाब है ।
  79. ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु कंगारू है ।
  80. न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय पशु किवी है ।
  81. हंटर आयोग का संबंध जलियांवाला बाग हत्याकांड से हैं ।
  82. भारत और अफगानिस्तान के बीच की सीमा रेखा को दुरंड रेखा कहते हैं ।
  83. उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के बीच की सीमा रेखा को 38 वीं समांतर रेखा कहते हैं ।
  84. उत्तरी वियतनाम एवं दक्षिणी वियतनाम के बीच की सीमा रेखा को 17 वीं अक्षांश रेखा कहा जाता है ।
  85. अमेरिका एवं कनाडा के बीच की सीमा रेखा को 49 वी समांतर रेखा कहते हैं ।
  86. 7 से 9 जनवरी तक भारतीय प्रवासी दिवस मनाया जाता है।
  87. 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है ।
  88. जर्मनी और फ्रांस के बीच की सीमा रेखा को सीज फ्राइड रेखा कहा जाता है ।
  89. पूर्वी जर्मनी एवं पोलैंड के बीच सीमा रेखा को आडरनेस रेखा कहते हैं ।
  90. 12 अगस्त को विश्व युवा दिवस मनाया जाता है ।
  91. 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है ।
  92. महात्मा गांधी के समाधि स्थल को राजघाट कहते हैं ।
  93. डॉ राजेंद्र प्रसाद के समाधि को महाप्रयाण घाट कहा जाता है ।
  94. देश का सर्वोच्च पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार है ।
  95. 24 अक्षांश रेखा अक्षांश रेखा भारत एवं पाकिस्तान के बीच स्थित है ।
  96. रेड इंडियन उत्तरी अमेरिका की जनजातियां हैं ।
  97. खान अब्दुल गफ्फार खान को सीमांत गांधी के नाम से जाना जाता है ।
  98. फ्लोरेंस नाइटेंगल को लेडी विद लैंप कहा जाता है ।
  99. नागार्जुन को भारत का आइंस्टीन कहा जाता है ।
  100. समुद्रगुप्त को भारत का नेपोलियन के रूप में जाना जाता है ।
  101. चीन तथा जर्मनी के सरकारी दस्तावेज को ह्वाइटबुक के नाम से जाना जाता है ।
  102. भारत और ब्रिटेन के सरकारी दस्तावेज को ह्वाइटपेपर के नाम से जाना जाता है ।
  103. काराकोरम, जोजिला, बारामुंडा, बुर्जिल बर्निहाल तथा पीर पंजाल यह सभी दर्रे जम्मू कश्मीर में स्थित है ।
  104. शिपकिला, रोहतांग दर्रा हिमाचल प्रदेश में स्थित है ।
  105. नाथुला, जैलेप्ला दर्रा सिक्किम में स्थित है ।
  106. राष्ट्रपति भवन का वास्तुकार सर एडविन लुटियंस तथा संसद भवन का वास्तुकार हरबर्ट बेकर थे।
  107. यहूदी धर्म के संस्थापक जरथ्रुस्ट थे ।
  108. पारसी धर्म के संस्थापक मूसा थे ।
  109. दिल्ली का प्राचीन नाम इंद्रप्रस्थ था ।
  110. रांची का प्राचीन नाम किशुनपुर था ।
  111. अफ्रीका को अंध महाद्वीप कहा जाता है ।
  112. स्विट्जरलैंड को यूरोप का हृदय कहा जाता है ।
  113. वेनिस को यूरोप की रानी कहा जाता है ।
  114. तुर्की को यूरोप का मरीज कहा जाता है ।
  115. बेल्जियम को यूरोप का कारखाना कहा जाता है ।
  116. चिल्का झील उड़ीसा में स्थित है ।
  117. सांभर झील राजस्थान में स्थित है ।
  118. शेषनाग, डल तथा वुलर झील जम्मू कश्मीर में स्थित है ।
  119. श्रीलंका को पूरब का मोती कहा जाता है ।
  120. न्यूजीलैंड को दक्षिण का ब्रिटेन कहां जाता है ।
  121. गारो, खासी तथा जयंतिया मेघालय की प्रमुख जनजातियां हैं।
  122. अंडमान तथा निकोबार के मध्य 10 डिग्री चैनल स्थित है ।
  123. जयपुर का संस्थापक सवाई जयसिंह था ।
  124. इंडिया विंस फ्रीडम पुस्तक के लेखक मौलाना अबुल कलाम आजाद थे ।
  125. एलटीटीई श्रीलंका का उग्रवादी संगठन है ।
  126. अलकायदा अफगानिस्तान का उग्रवादी संगठन है ।
  127. पेरिस, सीन नदी के किनारे स्थित है ।
  128. लंदन, टेम्स नदी के किनारे स्थित है ।
  129. वियना, डेन्यूब नदी के किनारे स्थित है ।
  130. लखनऊ, गोमती नदी के किनारे स्थित है ।
  131. नासिक, गोदावरी नदी के किनारे स्थित है।
You Should Know  Ancient History प्राचीन इतिहास RRB NTPC RRB GROUP D

You may also like...

14 Responses

  1. Rohit tiwari says:

    Nice

  2. Shelu patel says:

    Thanks

  3. Minu says:

    Fantastic thanks ..isi type ka imp question or dala kro sir tq🙏🏻

  4. Madhu says:

    Thanks sir

  5. Sukhendra Singh says:

    Group d

  6. I am curious to find out what blog system you’re using?
    I’m experiencing some small security problems with
    my latest blog and I would like to find something
    more safe. Do you have any solutions?

  7. भावना बनाफल रॉय says:

    भिलाई स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ में है

  8. भावना बनाफल रॉय says:

    जर्मन व पोलैंड के बीच हीडनबर्ग रेखा है

  9. भावना बनाफल रॉय says:

    सर प्रश्न संख्या बढ़ा दीजिए करीबन 200… क्वेश्चन में मिस्टेक मत रखिए.. बहुत से स्टूडेंट है जिन्हें कुछ पता नहीं है वह गलत याद कर लेंगे, इसी तरह की सीरीज और भी लाइए जिसमें जीके साइंस और करंट हो… हमारे लिए इतना करने के लिए आपका धन्यवाद

  10. I have read so many content regarding the blogger lovers but this paragraph is in fact a fastidious post, keep it up. Harley Bail Terri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *