General Knowledge Important Questions For Railway, SSC in hindi

General Knowledge Question For Railway and SSC in Hindi Part-1

RRB NTPC GROUP D Railwaywale : यहां पर सामान्य विज्ञान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो या तो परीक्षा में पूछे गए या जिनकी परीक्षा में आने की संभावना है। इन प्रश्नों से आपको परीक्षा में जरूर मदद मिलेगी।

GENERAL KNOWLEDGE IMPORTANT QUESTIONS ONE LINER IN HINDI

  1. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ।
  2. 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है ।
  3. शक्ति स्थल, इंदिरा गांधी का समाधि स्थल का नाम है ।
  4. परमाणु खनिज विभाग हैदराबाद में स्थित है ।
  5. इजरायल की संसद को सीनेट कहते हैं ।
  6. इजराइल की राजधानी जेरूसलम है ।
  7. बांग्लादेश की संसद को जातीय संसद कहते हैं ।
  8. बांग्लादेश की मुद्रा टका है ।
  9. मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता है ।
  10. सी एफ एण्डूज को दीनबंधु कहा जाता है ।
  11. पाकिस्तान एवं फ्रांस की संसद को नेशनल असेंबली कहते हैं ।
  12. फ्रांस की मुद्रा फ्रैंक है ।
  13. पाकिस्तान की मुद्रा रूपया है।
  14. लाल बहादुर शास्त्री के समाधि स्थल को विजय घाट कहते हैं ।
  15. 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है ।
  16. 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है ।
  17. अमेरिका के राष्ट्रपति के निवास स्थान को व्हाइट हाउस कहते हैं ।
  18. नानावटी आयोग का संबंध गोधरा कांड से है ।
  19. लिब्राहन आयोग , बाबरी मस्जिद से संबंधित है ।
  20. जापान का राष्ट्रीय पशु आइबिस है ।
  21. अंतारा न्यूज़ एजेंसी इंडोनेशिया की है ।
  22. जलकुंभी के पौधे को बंगाल का आतंक कहा जाता कहा जाता है ।
  23. संपूर्ण विश्व को 24 समय जोन में विभाजित में विभाजित किया गया है ।
  24. सबसे ज्यादा समय जोन रुस में हैं ।
  25. रूस में में हैं रूस में में कुल 11 समय जोन है ।
  26. भारत में सबसे अंत में आने वाली प्रजाति नार्डिक हैं ।
  27. कोचीन का जुड़वा नगर एर्नाकुलम को कहा जाता है ।
  28. डेल्टा का नामकरण हेरोडोटस ने किया था ।
  29. उकाई परियोजना ताप्ती नदी पर स्थित है ।
  30. 30 जनवरी को शहीद दिवस तथा कुष्ठ निवारण दिवस मनाया जाता है ।
  31. 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है ।
  32. रूप सिंह स्टेडियम ग्वालियर में स्थित है ।
  33. राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान अहमदाबाद में स्थित है ।
  34. आयरलैंड की राजधानी डबलिन है
  35. आयरलैंड की मुद्रा पाउण्ड है।
  36. मलेशिया की राजधानी क्वालालाम्पुर है।
  37. मलेशिया की मुद्रा रिंगगिट है ।
  38. कांचीपुरम मंदिर तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित है।
  39. निशात बाग तथा शालीमार बाग श्रीनगर में स्थित है ।
  40. अमेरिका की खोज 1492 में कोलंबस ने की थी ।
  41. उत्तरी ध्रुव की खोज 1909 में रॉबर्ट पियरे ने की थी ।
  42. दक्षिणी ध्रुव की खोज 1911 में एमुंडसेन ने की थी ।
  43. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक है ।
  44. थाईलैंड की मुद्रा बहत है ।
  45. ईरान की राजधानी तेहरान है ।
  46. ईरान की मुद्रा रियाल है ।
  47. लेबनान की राजधानी बेरुत है ।
  48. लेबनान की मुद्रा पाउंड है ।
  49. गेटवे ऑफ इंडिया की स्थापना 1911 ईस्वी में की गई थी ।
  50. जांबिया का प्राचीन नाम उत्तरी रोडेशिया है।
  51. स्पेन का राष्ट्रीय खेल बुल फाइटिंग है ।
  52. रिहंद परियोजना उत्तर प्रदेश के रिहंद नदी पर स्थित है ।
  53. फरक्का परियोजना पश्चिम बंगाल के भागीरथी नदी पर स्थित है ।
  54. मेटूर बांध तमिलनाडु में कावेरी नदी पर स्थित हैं ।
  55. नलसरोवर पक्षी अभयारण्य गुजरात में स्थित है ।
  56. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश में स्थित है ।
  57. पी टी आई तथा यू एन आई समाचार एजेंसी भारत की हैं ।
  58. रायटर्स ब्रिटेन की न्यूज़ एजेंसी है ।
  59. इटली का राष्ट्रीय चिन्ह सफेद लिली है ।
  60. आयरलैंड का राष्ट्रीय चिन्ह शैमराक है ।
  61. कनाडा, भारत, ब्रिटेन तथा आयरलैंड के संसद को पार्लियामेंट कहा जाता है ।
  62. नार्वे की संसद को स्टोटिंग कहा जाता है ।
  63. मालदीप तथा ईरान की संसद को मजलिस कहा जाता है ।
  64. जापान की मुद्रा का नाम येन है।
  65. जापान की राजधानी टोक्यो है ।
  66. चीन की मुद्रा युआन है ।
  67. चीन की राजधानी बीजिंग है ।
  68. 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है ।
  69. 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है ।
  70. 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है ।
  71. जर्मनी का राष्ट्रीय चिन्ह कार्न फ्लावर है ।
  72. जर्मनी की मुद्रा को ड्यूश मार्क कहते हैं।
  73. जर्मनी की राजधानी बर्लिन है।
  74. जापान का प्राचीन नाम निप्पन था ।
  75. पाकिस्तान के समुद्री तट का भौगोलिक नाम मकरान तट है ।
  76. डीडवाना झील राजस्थान में स्थित है ।
  77. 17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है ।
  78. 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है ।
  79. ज्ञानपीठ पुरस्कार की स्थापना शांति प्रसाद जैन ने की थी ।
  80. सास बहू मंदिर उदयपुर में स्थित है ।
  81. सैय्यद बंधुओं को भारत में किंग मेकर के नाम से जाना जाता है ।(मध्यकाल में)
  82. अफगानिस्तान को हजार पहाड़ियों का देश कहा जाता है ।
  83. राष्ट्रमंडल खेल का पुराना नाम ब्रिटिश एंपायर खेल है ।
  84. चंद्रगुप्त स्वामी का मंदिर उज्जैन में स्थित हैं ।
  85. भारतीय नागरिक सेवा को इस्पात की चौखट कहा जाता है ।
  86. जॉर्डन नदी की घाटी को विश्व की सबसे लंबी रिफ्ट घाटी कहा जाता है ।
  87. नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक में स्थित है ।
  88. चीन को एशिया का अजगर कहा जाता है ।
  89. आजाद हिंद फौज की महिला शाखा का नाम रानी झांसी रेजीमेंट था।
  90. संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रथम उपराष्ट्रपति जान ऐडम्स थे ।
  91. ताजमहल को शाहजहां ने 1630 से 52 ईसवी के दौरान आगरा में बनवाया था ।
  92. निशात बाग को आसिफ अली ने 1633 में बनवाया में बनवाया था ।
  93. स्वीटजरलैंड की राजधानी बर्न है ।
  94. स्विट्जरलैंड की मुद्रा फ्रैंक है ।
  95. फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी है।
  96. फिनलैंड की मुद्रा मारक्का है ।
  97. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट है ।
  98. एंग्री की मुद्रा फ्रोरिंट है ।
  99. विश्व का सबसे प्राचीनतम धर्म हिंदू धर्म था ।
  100. ब्रिटेन की पहली रानी जेन थी ।
  101. छत्तीसगढ़ को धान की डलिया कहा जाता है ।
  102. पीथमपुर को भारत का डेट्रायट कहा जाता है ।
  103. थाईलैंड को सफेद हाथियों का देश कहा जाता है ।
  104. सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा सबसे पहले मोहम्मद इकबाल ने कहा था ।
  105. विवेकानंद को स्वामी की उपाधि राजा खेताडी ने दिया था ।
  106. नई दिल्ली में स्थित संसद भवन का वास्तुकार सर हर्बट बेकर था ।
  107. बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना सोवियत संघ की मदद से 1968 ईस्वी में झारखंड में हुआ ।
  108. दुर्गापुर स्टील प्लांट की स्थापना ब्रिटेन के सहयोग से 1956 ईस्वी में पश्चिम बंगाल में हुआ था ।
  109. इजराइल की गुप्तचर संस्था मोजाद है ।
  110. इरान की गुप्तचर संस्था सावाक है ।
  111. लाइफ डिवाइन के लेखक अरविंद घोष हैं ।
  112. डिवाइन लाइफ के लेखक शिवानंद हैं ।
  113. फूकन आयोग का संबंध तलहका कांड से से है।
  114. ठक्कर आयोग का संबंध इंदिरा गांधी हत्याकांड से हैं ।
  115. 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है ।
  116. 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है ।
  117. 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है ।
  118. नेल्सन मंडेला की पुस्तक का नाम दि स्ट्रगल इज माय लाइफ है ।
  119. माय एक्सपेरिमेंट विथ ट्रुथ पुस्तक के लेखक महात्मा गांधी हैं ।
  120. राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान नागपुर में स्थित है ।
  121. बहरीन को मोतियों का द्वीप कहा जाता है ।
  122. ए पैसेज टू इंडिया के लेखक ई एम फोस्टर है ।
  123. ए पैसेज टू इंग्लैंड और कण्टीनेंट ऑफ क्राइम के लेखक नीरज सी चौधरी है।
  124. हिमायूनामा के लेखक गुलबदन बेगम हैं ।
  125. 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता है ।
  126. 18 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है ।
  127. इराक की राजधानी बगदाद है।
  128. इराक की मुद्रा दीनार है ।
  129. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा है ।
  130. ऑस्ट्रेलिया की मुद्रा डॉलर है ।
  131. फिजी की राजधानी सुवा है।
  132. फिजी के मुद्रा डॉलर हैं ।
  133. घाना का प्राचीन नाम गोल्ड कोस्ट है ।
  134. थाईलैंड का प्राचीन नाम श्याम है ।
  135. चौधरी चरण सिंह के समाधि स्थल को किसान घाट कहते हैं ।
  136. राजीव गांधी के समाधि स्थल को वीर भूमि कहा जाता है ।
  137. मोरारजी देसाई के समाधि स्थल को अभय घाट कहा जाता है ।
  138. उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद है ।
  139. उज्बेकिस्तान की मुद्रा रूबल है ।
  140. जर्मनी के संसद को बुंडस्टाग तथा पोलैंड की संसद को सेज्म कहा जाता है ।
  141. टी प्रकाशम को आंध्र केसरी कहा जाता है ।
  142. कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 1907 में हुई थी।
  143. हवाई द्वीप की खोज कैप्टन कुक ने 1770 में की थी ।
  144. मोजांबिक देश की राजधानी मपूतो है ।
  145. 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस मनाया जाता है ।
  146. कोरिया देश को प्रातः काल शांति की भूमि कहा जाता है ।
You Should Know  कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न: सभी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

You may also like...

4 Responses

  1. Pramod sharma says:

    Good

  2. Atul Singh Rajput says:

    Very nice

  3. web-dl says:

    Im thankful for the article post. Much thanks again. Cool. Benita Dicky Thorne

  4. Rohit ahirwar says:

    Very very nice sir ji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *