Current Affairs Today || 7 May 2021 Current Affairs in hindi and english || Railwaywale
यहाँ पर Daily Current Affairs हिंदी और अंग्रेजी दोनो में दिया गया है जो Railway, Bank, SSC, UPSC, State Exams और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण है।
7 May 2021 Daily Current Affairs in Hindi
Q1. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस कब मनाया गया – 4 मई
Q2. हाल ही में कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस ने किसे अपना MD नियुक्त किया है – महेश बालासुब्रमण्यम
Q3. हाल ही में IOC के ‘बिलीव इन स्पोर्ट’ अभियान के लिए किसे Ambassador के रूप में नियुक्त किया गया है – पीवी सिंधु और मिशेल ली
Q4. हाल ही में कौन सा देश नेट जीरो उत्पादक मंच में शामिल हुआ – सऊदी अरब
Q5. हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया – प्रफुल्ल चंद्र पंत
Q6. हाल ही में भारतीय सेना ने किस राज्य में पहला हरित और सौर ऊर्जा दोहन संयंत्र का उद्घाटन किया है – सिक्किम
Q7. हाल ही में सकूनर में चौथी बार विश्व चैंपियन कौन बन गया है – मार्क सेल्फी
Q8. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर 3 करोड़ का जुर्माना लगाया – ICICI बैंक
Q9. हाल ही में किस देश के ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने रिटायरमेंट की घोषणा की है – श्रीलंका
Q10. हाल ही में Barclays ने फाइनेंशियल ईयर 22 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है – 10%
7 May 2021 Daily Current Affairs in English
Q1. When was International firefighters Day celebrated – 4 May
Q2. Kotak Mahindra Life Insurance has appointed its MD – Mahesh Bala Subramanyam
Q3. Who was appointed as ambassador for IOC’s ‘Believe in Sports’ campaign – PV Sindhu and Michelle Li
Q4. Which country joined the net-zero producer forum – Saudi Arabia
Q5. Who has been appointed as executive chairman of (NHRC) National Human Rights Commission – Prafull Chandr pant
Q6. In which state has the Indian Army inaugurated the first green solar energy exploitation plant – Sikkim
Q7. Who has become the world champion for the fourth time in Schooner – Mark selby
Q8. Recently, the Reserve Bank of India fined 3 Crores on which bank – ICICI Bank
Q9. Which country’s all-rounder Thisara Perera has recently announced his retirement – Sri Lanka
Q10. Recently Barclays has estimated India’s GDP growth rate to be what percentage in the FY22 – 10%