Current Affairs Today || 3 April 2021 Current Affairs in hindi and english || Railwaywale
यहाँ पर Daily Current Affairs हिंदी और अंग्रेजी दोनो में दिया गया जो Railway, Bank, SSC, UPSC, State Exams और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण है।
3 April 2021 Current Affairs In Hindi
Q1. आयकर विभाग ने आधार से पैन कार्ड को जोड़ने की समय सीमा को 31 मार्च से बढ़ाकर निम्न में से कब तक कर दिया है – 30 जून
Q 2. केंद्र सरकार ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग हेतु कितने करोड़ रूपए की मंजूरी प्रदान की है – 10,900 करोड़ रुपये
Q 3. साउथ सिनेमा के किस दिग्गज अभिनेता को 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है – रजनीकांत
Q 4. पाकिस्तान सरकार ने भारत के साथ किन चीजों के आयात पर लगे प्रतिबन्ध को हटा दिया है – चीनी, कपास और सूत
5. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे देश में कितने हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगा दिया है – 4 हफ्ते
Q 6. किस देश ने नेपाल को एक समझौता ज्ञापन के तहत 800 करोड़ नेपाली रुपये की अनुदान सहायता प्रदान की है – भारत
Q 7. विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2021- 22 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी की वृद्धि दर अनुमान को बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है – 10.1 %
Q 8. चीन और किस देश के बीच 25 साल के “रणनीतिक सहयोग समझौते” पर हस्ताक्षर किए गए हैं – ईरान
Q 9. जापान बैंक ऑफ इंटरनेशनल कोऑपरेशन ने किस भारतीय बैंक के साथ 1 अरब डॉलर का ऋण समझौता किया है – SBI
Q 10. हाल ही में आनंद द सेंटर फॉर हैपिनेस का उद्धाटन कहाँ किया गया है – IIM जम्मू
3 April 2021 Current Affairs In English
Q 1. The Income Tax Department has increased the time limit for adding PAN card from Aadhaar from 31 March till when of the following – 30 June
Q 2. How many crore rupees have been approved by the central government for food processing industry under production based incentive scheme – Rs 10,900 crore
Q 3. Which veteran actor of South Cinema has been announced to be awarded the 51st Dadasaheb Phalke Award – Rajinikanth
Q 4. Government of Pakistan has removed the ban on import of goods with India – sugar, cotton and cotton.
Q 5. How many weeks has the French President Emmanuel Macron imposed a lockdown on the entire country in view of the threat of Corona – 4 weeks
Q 6. Which country has provided a grant-in-aid of 800 crore Nepalese rupees to Nepal under an MoU – India
Q 7. World Bank has increased India’s GDP-GDP growth forecast for FY 2021-22 to what percent? – 10.1%
Q 8. A 25-year “strategic cooperation agreement” has been signed between China and which country – Iran
Q 9. Japan Bank of International Cooperation has signed billion loan agreement with which indian bank – SBI
Q 10. Recently where was the inauguration of Anand the Center for Happiness – IIM Jammu