Current Affairs Today || 26 April 2021 Current Affairs in hindi and english || Railwaywale
यहाँ पर Daily Current Affairs हिंदी और अंग्रेजी दोनो में दिया गया है जो Railway, Bank, SSC, UPSC, State Exams और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण है।
26 April 2021 Current Affairs In Hindi
1. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा कालाबाजारी के खिलाफ “राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम” लागू किया गया है – उत्तर प्रदेश
2. हाल ही में IPL में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन है – विराट कोहली
3. किस देश ने हाल ही में चीनी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव में शामिल होने के लिए विक्टोरियन राज्य का समझौता रद्द कर दिया है – ऑस्ट्रेलिया
4. बैरी ओ फेरेल ने हाल ही में AIIPOIP अनुदान कार्यक्रम के तहत कितने डॉलर के. अनुदान देने की घोषणा की है – 1.4 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर
5. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में किस देश को ट्रेकोमा को समाप्त करने के लिए मान्यता दी है – गाम्बिया
6. किस एयर वाइस मार्शल ने हाल ही में पश्चिमी वायु कमांड मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारी का पदभार संभाला है – पी. एस. करकरे
7. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में किस योजना के तहत ई प्रॉपर्टी कार्ड कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया है – स्वामित्व योजना
8. हाल ही में मलेरिया दिवस कब मनाया गया – 25 अप्रैल
9. हाल ही में किस आयोग ने कोरोना वायरस की वजह से पश्चिम बंगाल में तत्काल प्रभाव से रोड शो और वाहन रैली पर रोक लगा दी है – चुनाव आयोग
10. हाल ही में किसने जस्टिस एनवी रमना को देश के 48वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के तौर पर शपथ दिलाई है – रामनाथ कोविंद
26 April 2021 Current Affairs In English
1. Recently which state government has implemented “National Security Act” against black marketing – Uttar Pradesh
2. Who is the first player to score 6000 runs in IPL recently – Virat Kohli
3. Which country has recently canceled the agreement of the Victorian state to join the Chinese Belt and Road Initiative – Australia
4. How many dollars did Barry O. Farrell receive under the AIIPOIP grant program the grant has been announced – 1.4 million Australian dollars
5. Which country has recently been recognized by the World Health Organization to end trachoma – The Gambia
6. Which Air Vice Marshal has recently taken over as Senior Officer at Western Air Command Headquarters – P.S. Karkare
7. Prime Minister Shri Narendra Modi has recently launched the distribution of E-property Cards under which scheme – Proprietary scheme
8. When was Malaria Day celebrated recently – 25 April
9. Q. Which Commission due to Corona virus in West Bengal Road shows and vehicle rally have been banned with immediate – Election Commission
10. Q. Recently, who has appointed Justice NV Ramana as the 48th Chief Justice of the country Sworn in as India – Ramnath Kovind