Current Affairs Today || 13 April 2021 Current Affairs in hindi and english || Railwaywale
यहाँ पर Daily Current Affairs हिंदी और अंग्रेजी दोनो में दिया गया जो Railway, Bank, SSC, UPSC, State Exams और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण है।
13 April 2021 Current Affairs In HINDI
Q 1. संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करने के लिए, किस देश में INS सर्वेक्षक तैनात किया गया है – मॉरीशस
Q 2. सिडबी (SIDBI) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – एस. रमन
Q 3. किस संस्था क्रेडिट इंश्योरेंस पर ड्राफ्ट दिशानिर्देश जारी किये हैं – IRDAI
Q 4. आयुष मंत्रालय ने पशु चिकित्सा क्षेत्र में आयुर्वेद के उपयोग के लिए एक नियामक तंत्र विकसित करने के लिए किस ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं – मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
Q 5. “कॉपीराइट (संशोधन) नियम, 2021”, जिसे हाल ही में ख़बरों में देखा गया था, किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किया गया है – वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
Q 6. हाल ही में विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया गया है – 10 अप्रैल
Q 7. दुनिया का पहला माइक्रोसेंसर आधारित विस्फोटक ट्रेस डिटेक्टर नैनोस्नीफर’ किसने लांच किया है – रमेश पोखरियाल निशंक’
Q 8. हाल ही में किसने हंसडीहा गोड्डा रेल लाइन’ को राष्ट्र को समर्पित किया है – पीयूष गोयल
Q 9. हाल ही में किस देश की नौसेना ने हिन्द महासागर क्षेत्र में Freedom of Navigation Operation का आयोजन किया है – अमेरिका
Q 10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने दिव्यागों के लिए निशुल्क 50 किमी की यात्रा की घोषणा की है – बिहार
13 April 2021 Current Affairs In English
Q 1.In which country INS surveyor has been deployed to conduct joint hydrographic survey – Mauritius
Q 2. Who has been appointed as the new Chairman and Managing Director of SIDBI – S. Raman
Q 3. Which organization has issued draft guidelines on trade credit insurance – IRDAI
Q 4. Ministry of AYUSH has signed a memorandum of understanding with which ministry to develop a regulatory mechanism for the use of Ayurveda in the veterinary sector – Ministry of Fisheries, Animal Husbandry and Dairy
Q 5. “Copyright (Amendment) Rules 2021 has been notified by which Union Ministry – Ministry of Commerce and Industry
Q 6. World April d Homeopathy Day has been celebrated – 10th April
Q 7. ‘Who has launched the world’s first microsensor based explosive trace detector nanosnifer – Ramesh Pokhriyal Nishank’
Q 8. Recently who has dedicated ‘Hansdiha Godda Rail Line’ to the nation – Piyush Goyal
Q 9. Recently which country’s Navy has organized Freedom of Navigation Operation in the Indian Ocean Region – America
Q 10. Recently which state government has announced a free 50 km journey for the differently-abled – Bihar