Ancient History प्राचीन इतिहास RRB NTPC RRB GROUP D

RRB NTPC : RRB GROUP D इतिहास : प्राचीन भारत

भारतीय इतिहास से संबंधित प्रश्न जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। यह प्रश्न आने वाली परीक्षा में आपकी मदद जरूर करेंगे।

Most Important One Liner From Ancient History

  1. हेरोडोट्स को इतिहास का पिता कहा जाता है।
  2. आग का आविष्कार पुरापाषाण काल में हुआ था ।
  3. कृषि एवं पहिये का आविष्कार नवपाषाण काल में हुआ था ।
  4. सिंधु घाटी सभ्यता एक कांस्य युगीन सभ्यता थी ।
  5. सिंधु घाटी सभ्यता की सबसे मुख्य विशेषता थी नगर नियोजन थी ।
  6. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि कार्य था ।
  7. सिंधु घाटी सभ्यता में प्रमुख फसल के रूप में गेहूं और जौ होती थी ।
  8. सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि भाव चित्रात्मक थी ।
  9. आदिमानव सबसे पहले आग जलाना सीखे थे ।
  10. सबसे पहला पालतू जानवर कुत्ता था ।
  11. हड़प्पा सभ्यता रावी नदी के किनारे स्थित थी ।
  12. हड़प्पा की खुदाई 1921 में दयाराम साहनी द्वारा की गई ।
  13. हड़प्पा सभ्यता को, सिंधु सभ्यता का नाम जान मार्शल ने दिया था ।
  14. सिंधु सभ्यता के क्षेत्रफल का आकार त्रिभुजाकार था ।
  15. लोथल सिंधु सभ्यता का प्रमुख बंदरगाह था ।
  16. मोहनजोदड़ो, सिंधु नदी के तट पर स्थित है ।
  17. मोहनजोदड़ो की खोज रखाल दास बनर्जी ने 1922 में की थी।
  18. मोहनजोदड़ो का अर्थ मृतकों का टीला होता है ।
  19. मोहनजोदड़ो से प्राप्त प्रमुख स्मारक वृहत स्नानागार और प्राप्त बड़ी इमारत अन्नागार था।
  20. कालीबन्गा का शाब्दिक अर्थ है काले रंग की चूड़ियां होता है ।
  21. सिंधु घाटी के लोगों ने मात्र देवी की पूजा की थी ।
  22. सिंधु घाटी के लोगों का सबसे पवित्र वृक्ष पीपल था ।
  23. हड़प्पा के लोगों का सबसे प्रिय पशु को कुबर वाला सांड था ।
  24. हड़प्पा के निवासियों का प्रमुख खेल पाशा था ।
  25. वेदों की कुल संख्या 4 है । (ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद, अथर्ववेद)
  26. सबसे प्राचीन वेद ऋग्वेद है ।
  27. ऋग्वेद में 10 मंडल हैं , 1028 सूक्तियां एवं 10580 मंत्र हैं ।
  28. गायत्री मंत्र ऋग्वेद के तीसरे मंडल से लिया गया है ।
  29. ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी सरस्वती को माना जाता है ।
  30. ऋग्वेद में वर्णित सबसे महत्वपूर्ण देवता इंद्र है।
  31. सबसे पुरानी भारतीय दवा आयुर्वेद का उद्गम अथर्ववेद से हुआ है ।
  32. भारतीय संगीत का जनक सामवेद है ।
  33. सामवेद का प्रथम लेखक जैमिनी को माना जाता है ।
  34. सबसे प्राचीन एवं प्रमाणित पुराण मत्स्य पुराण है ।
  35. मत्स्य पुराण में सातवाहन वंश की जानकारी मिलती है ।
  36. सामवेद तथा आयुर्वेद में मंत्रों की संख्या क्रमशः 1549 तथा 1990 हैं ।
  37. उपनिषदों की कुल संख्या 108 है ।
  38. भारत का प्रसिद्ध वाक्य सत्यमेव जयते ,मुंडक उपनिषद से लिया गया है ।
  39. 1000 से 600 ईसा पूर्व तक के समय को उत्तर वैदिक काल माना गया है ।
  40. उत्तर वैदिक काल के प्रमुख देवता प्रजापति थे ।
  41. महाभारत के रचयिता वेदव्यास हैं ।
  42. महाभारत को जयसंहिता के नाम से भी जाना जाता है ।
  43. सबसे प्राचीन बौद्ध ग्रंथ त्रिपिटक है ।
  44. बुध्द के जन्म से पूर्व की कहानी जातक में वर्णित हैं ।
  45. जैन साहित्य को आगम कहा जाता है ।
  46. अगुन्तर निकाय में 16 महाजनपदों का वर्णन मिलता है ।
  47. जैन धर्म के संस्थापक प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव थे ।
  48. जैन धर्म के अंतिम या 24 वे तीर्थंकर महावीर स्वामी थे ।
  49. महावीर का जन्म 540 ईसा पूर्व वैशाली के कुंडग्राम में हुआ था ।
  50. जैन धर्म का वास्तविक संस्थापक महावीर को माना जाता है ।
  51. महावीर के पिता का नाम सिद्धार्थ , माता का नाम त्रिसलाश्रवणबेलगोला तथा पत्नी का नाम यशोदा था ।
  52. महावीर के बचपन का नाम वर्धमान था ।
  53. महावीर को ज्ञान की प्राप्ति रिजुपालिका नदी के किनारे साल वृक्ष के नीचे हुई थी ।
  54. जैन धर्म का प्रारंभिक इतिहास कल्पसूत्र से ज्ञात होता है ।
  55. ऋषभदेव का प्रतीक चिन्ह साढ़ है ।
  56. महावीर की पुत्री तथा दामाद का नाम प्रदर्शनी तथा जमाली था ।
  57. महावीर का प्रथम अनुयाई जमाली था ।
  58. महावीर की प्रथम शिष्या पद्मावती थी ।
  59. जैन धर्म के प्रचार के लिए प्राकृत भाषा को अपनाया गया था ।
  60. कल्पसूत्र को संस्कृत में लिखा गया है ।
  61. महावीर के 11 शिष्य थे जो गणधर कहलाते थे ।
  62. जैन धर्म के 2 संप्रदाय श्वेतांबर और दिगंबर हैं ।
  63. जैन धर्म के त्रिरत्न सम्यक दर्शन , सम्यक ज्ञान तथा सम्यक आचरण हैं ।
  64. जैन धर्म का प्रतीक सिंह था ।
  65. महावीर की मृत्यु 72 वर्ष की अवस्था में 468 ईसवी पूर्व पावापुरी में हुई थी ।
  66. प्रथम जैन सभा पाटलिपुत्र में हुई थी दूसरी जनसभा वल्लभी में हुई थी ।
  67. खजुराहो में जैन मंदिरों का निर्माण चंदेल शासकों ने कराया था ।
  68. बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध थे ।
  69. गौतम बुध का जन्म 563 ईसा पूर्व लुंबिनी नामक ग्राम में हुआ था ।
  70. बौद्ध गौतम के पिता का नाम शुद्धोधन , माता का नाम महामाया पत्नी का नाम यशोधरा तथा पुत्र का नाम राहुल था ।
  71. बुध्द का लालन-पालन उनकी मौसी प्रजापति गौतमी ने किया था ।
  72. बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था ।
  73. बुध के ग्रह की घटना को महाभिनिष्क्रमण कहलाता है ।
  74. गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति निरंजना नदी के तट पर पीपल वृक्ष के नीचे हुई थी ।
  75. ज्ञान प्राप्त की घटना को निर्वाण कहते हैं ।
  76. बुद्ध ने प्रथम उपदेश सारनाथ में दिया था ।
  77. बुध द्वारा दिया गया प्रथम उपदेश धर्मचक्रपरिवर्तन कहलाता है ।
  78. बुद्ध के जन्म का प्रतीक कमल , ज्ञान का प्रतीक पीपल है ।
  79. गौतम बुध के प्रथम गुरु आलारकलाम थे ।
  80. बौद्ध धर्म के त्रिरत्न बुद्ध , धर्म और संघ हैं।
  81. गौतम बुद्ध की मृत्यु कुशीनगर में हुई थी ।
  82. बुद्ध के मृत्यु की घटना को महापरिनिर्वाण कहते हैं ।
  83. पाटलिपुत्र नगर की स्थापना उदयिन ने की थी।
  84. अष्टांगिक मार्ग की का संबंध बौद्ध धर्म से है ।
  85. प्रथम बौद्ध संगीति 483 ईसा पूर्व में राजगृह में , अजातशत्रु के काल में हुई थी ।
  86. द्वितीय बौद्ध संगीति 383 ईसा पूर्व में वैशाली में , कालाशोक के काल में हुई थी ।
  87. तृतीय बौद्ध संगीत , पाटिल पुत्र में , 251 ईसवी पूर्व , अशोक के समय में हुई थी ।
  88. चतुर्थ बौद्ध संगीत प्रथम शताब्दी में कश्मीर में , कनिष्क के समय में हुई थी ।
  89. बिंबिसार हर्यक वंश का प्रथम शक्तिशाली राजा था ।
  90. शिशुनाग वंश का संस्थापक का शिशुनाग था ।
  91. नंद वंश का संस्थापक महापद्मनंद था ।
  92. नंद वंश का अंतिम शासक धनानंद था ।
  93. भारत में प्रथम विदेशी आक्रमण इरानियों ने किया था तथा दूसरा सिकंदर ने किया था।
  94. मगध की प्रारंभिक राजधानी गिरीवरज्र (राजगृह) थी।
  95. सिकंदर और पोरस के बीच हुए युद्ध को हायडेस्पी, का युद्ध कहा जाता है जो विस्तता या झेलम नदी के किनारे हुआ था ।
  96. सिकंदर की मृत्यु बेबीलोन में हुई थी ।
  97. राज तरंगिणी, कल्हण द्वारा लिखित पुस्तक है जो कश्मीर के इतिहास से संबंधित हैं ।
  98. अष्टाध्याई के लेखक पणिनी हैं ।
  99. इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद थे ।
  100. हजरत मोहम्मद का जन्म मक्का में 570 ईस्वी को हुआ था ।
  101. सिकंदर का सेनापति सेल्यूकस निकेट , गुरु अरस्तु था ।
  102. मुद्राराक्षस विशाखदत्त द्वारा रचित पुस्तक है ।
  103. आर्यन लोग मध्य एशिया से भारत में आए थे ।
  104. आर्य सर्वप्रथम पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में बसे थे ।
  105. आर्यों की मूल भाषा संस्कृति थी।
  106. मूर्ति पूजा का प्रारंभ उत्तर वैदिक काल में प्रारंभ हुआ था ।
  107. इस्लाम जगत में खलीफा पद को समाप्त करने वाला शासक मुस्तफा कमालपाशा था ।
  108. मौर्य वंश के संस्थापक चंद्रगुप्त मौर्य का जन्म 345 ईसा पूर्व में हुआ था ।
  109. चंद्रगुप्त मौर्य, धनानंद को पराजित करके मौर्य वंश की नींव डाली थी ।
  110. अर्थशास्त्र के लेखक चाणक्य हैं ।
  111. अर्थशास्त्र की तुलना अरस्तु के पॉलिटिक्स एवं मैकियावेली की प्रिंस से की जाती है ।
  112. चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु तथा महामंत्री चाणक्य थे ।
  113. चंद्रगुप्त के दरबार में आने वाला यूनानी मेगास्थनीज है।
  114. चंद्रगुप्त की मृत्यु श्रवणबेलगोला में हुई थी ।
  115. इंडिका पुस्तक के लेखक मेगास्थनीज थे ।
  116. भारत में शिलालेख का प्रचलन अशोक ने शुरू किया था ।
  117. सांची का स्तूप अशोक ने बनवाया था जो मध्य प्रदेश में स्थित है ।
  118. श्रीनगर की स्थापना अशोक ने की थी। (व्यस्तता नदी के तट पर)
  119. अशोक को प्रियदर्शी के नाम से भी जाना जाता है।
  120. अशोक ने बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए अपने पुत्र महेंद्र एवं पुत्री संघमित्रा को श्रीलंका भेजा था ।
  121. अशोक के अभिलेख को सर्वप्रथम जेंट्स प्रिंसेप ने पढ़ा था ।
  122. अशोक के कुल शिलालेखों की संख्या 14 है ।
  123. कलिंग युद्ध के बाद अशोक ने धम्म स्वीकार किया था ।
  124. मौर्य वंश का अंतिम शासक व्रहदथ थे ।
  125. शुंग वंश का संस्थापक पुष्यमित्र सिंह था ।
  126. शक वंश का प्रारंभ तनिष्क ने किया था।
  127. नागार्जुन को भारत का आइंस्टीन कहा जाता है ।
  128. गुप्त वंश का संस्थापक श्री गुप्त था ।
  129. भारतीय इतिहास में गुप्त काल को स्वर्ण युग के नाम से जाना जाता है ।
  130. समुद्रगुप्त को भारत का नेपोलियन कहा जाता है ।
  131. चीनी यात्री फाह्यान चंद्रगुप्त द्वितीय के समय में भारत आया था ।
  132. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना कुमारगुप्त ने की थी ।
  133. चीनी यात्री ह्वेनसांग , हर्षवर्धन के शासनकाल में भारत आया था ।
  134. हर्षवर्धन का दरबारी कवि बाणभट्ट था ।
  135. पल्लव वंश का संस्थापक सिंह विष्णु था ।
  136. राष्ट्रकूट वंश का संस्थापक दंती दुर्ग था ।
  137. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना धर्मपाल ने की थी ।
  138. पाल वंश का संस्थापक गोपाल था ।
  139. गीत गोविंद के रचयिता जयदेव थे ।
  140. महमूद गजनवी ने 1025 ईस्वी में में सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया था ।
  141. गढ़वाल वंश का संस्थापक चंद्रदेव था ।
  142. चौहान वंश का संस्थापक वासुदेव था ।
  143. चौहान वंश का अंतिम शासक पृथ्वीराज तृतीय था ।
  144. तराइन का प्रथम युद्ध पृथ्वीराज चौहान एवं मोहम्मद गौरी के बीच 1191 ईस्वी में हुआ था हुआ था जिसमें पृथ्वीराज चौहान की जीत हुई थी ।
  145. पृथ्वीराज चौहान एवं मोहम्मद गौरी के बीच तराइन का द्वितीय युद्ध 1192 ई में हुआ था जिसमें मोहम्मद गौरी विजयी हुआ था ।
  146. पृथ्वीराज रासो के रचयिता चंदबरदाई हैं जो पृथ्वीराज चौहान के राज्य कवि थे ।
  147. खजुराहो के मंदिर का निर्माण चंदेल राजाओं ने करवाया था ।
  148. मौर्य साम्राज्य में प्रचलित मुद्रा का नाम पण थी ।
  149. बिंबिसार के समय में मगध की राजधानी राजगृह थी ।
  150. योग दर्शन तथा संत दर्शन के प्रवर्तक क्रमशः पतंजलि तथा कपिल मुनि थे ।
  151. न्याय दर्शन तथा पूर्व मीमांसा दर्शन के प्रवक्ता कमसा गौतम तथा जैमिनी थे।
  152. नागार्जुन शून्यवाद के प्रतिपादक थे ।
  153. मदुरई स्थित मीनाक्षी मंदिर का निर्माण मथुरा नरेश तिरुमलाई नायक ने करवाया था ।
  154. कोणार्क के सूर्य मंदिर का निर्माण नरसिंह देव प्रथम ने कराया था ।
  155. तंजौर में वृहदेश्वर मंदिर का निर्माण राज राज – 1 ने करवाया था ।
  156. माउंट आबू पर्वत पर स्थित दिलवाड़ा का प्रसिद्ध जैन मंदिर का निर्माण भीम प्रथम के सामंत बिमल ने कराया था।
  157. आचार्य विट्ठलनाथ ने अष्टछाप की स्थापना की थी ।
  158. वल्लभाचार्य ने पुष्टिमार्ग के दर्शन की स्थापना की थी ।
  159. रामानुजन विशिष्ट द्वैत सिद्धांत के प्रवर्तक थे ।
You Should Know  Railways Important Questions : परीक्षा में आने वाले रेलवे से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न

All Important One Liner From MEDIEVAL HISTORY.

All Important One Liner from Indian National Congress And Ghandhi Era.

Modern History Most Important One Liner.

Important One Liner From World History

You may also like...

3 Responses

  1. Babita says:

    For english medium students, where the above information can be found?

  1. 11/10/2019

    […] Most Important One Liner From Ancient History […]

  2. 11/10/2019

    […] Most Important One Liner From Ancient History […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *