All Important Questions From Chemistry RRB NTPC GROUP D

All Important Questions From Chemistry: RRB ,SSC

यहां पर रसायन विज्ञान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो या तो परीक्षा में आ चुके हैं या जिनके आने की संभावना है आप लोग को इन प्रश्नों से जरूर मदद मिलेगी ।

Most Important One Liner From Chemistry

  1. रसायन विज्ञान का जनक लेवेजियर को कहा जाता है ।
  2. परमाणु के 3 मौलिक कण इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन होते हैं ।
  3. प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन परमाणु के नाभिक में स्थित होते हैं ।
  4. एक ही तत्व के दो परमाणु जिनकी परमाणु संख्या समान होती है उन्हें समस्थानिक या आइसोटोप कहते हैं ।
  5. एक ही तत्व के दो परमाणु जिनकी द्रव्यमान समान होती हैं उन्हें समभारी या आइसोबार कहते हैं ।
  6. 1 मोल 6.023 * 10^23 के बराबर होता है ।
  7. द्रवित पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) का प्रमुख घटक नॉर्मल ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन होता है ।
  8. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को शुष्क बर्फ कहा जाता है ।
  9. आतिशबाजी में हरा रंग बेरियम(Ba) के कारण तथा लाल रंग स्ट्रांसियम(Sc) के कारण होता है ।
  10. नाइट्रस ऑक्साइड को लाफिंग गैस कहते हैं ।
  11. गोबर गैस तथा बायोगैस में मुख्य रूप से मेथेन होता है ।
  12. सोडा वाटर बनाने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड गैस प्रयोग की जाती है ।
  13. आदर्श गैस की ऊर्जा, तापमान पर आधारित होती है ।
  14. 1 आवागाद्रो संख्या का मान 6.023*10^23 होती है ।
  15. मेथेन को मार्श गैस भी कहते हैं ।
  16. विद्युत बल्ब में आर्गन गैस का प्रयोग किया जाता है ।
  17. सामान्य ताप दाब (एनटीपी) पर किसी गैस के एक मोल का आयतन 22.4 लीटर होता है।
  18. सिगरेट लाइटर में ब्यूटेन गैस निकलती है।
  19. अश्रु गैस का रसायनिक नाम क्लोरोएसीटोफेनोने होता है ।
  20. वर्षा का जल सबसे शुद्ध होता है ।
  21. जल की अस्थाई कठोरता का कारण कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट होते हैं ।
  22. जल की स्थाई कठोरता का कारण कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के सल्फेट होते हैं ।
  23. स्थाई जल के स्थाई तथा अस्थाई कठोरता को दूर करने के लिए सोडियम कार्बोनेट का प्रयोग किया जाता है ।
  24. भारी जल का रासायनिक नाम ड्यूटीरियमऑक्साइड(D2O) तथा अणु भार 20 होता है ।
  25. साधारण जल का रासायनिक नाम हाइड्रोजन ऑक्साइड(H2O) तथा अणु 18 होता है ।
  26. साधारण स्टील तथा लोहे पर जिंक का लेप चढ़ाने की प्रक्रिया को गेलवेनाइजेशन कहा जाता है ।
  27. क्लोरीन हेलोजनों में सबसे अधिक प्रभावशाली ऑक्सीकरण करता है ।
  28. पायस या इमल्शन का उदाहरण दूध का उदाहरण है ।
  29. कास्टिक सोडा का रासायनिक नाम सोडियम हाइड्रोक्साइड(NaOH) होता है।
  30. नाइट्रोजन जल में सबसे कम घुलनशील गैस है ।
  31. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र CaSO4.1/2H2O होता है।
  32. जिप्सम का रासायनिक नाम कैल्शियम सल्फेट होता है ।
  33. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम सोडियम बाइकार्बोनेट(NaHCO3) होता है ।
  34. ब्लीचिंग पाउडर या विरंजक चूर्ण का रासायनिक नाम कैलशियम हाइपोक्लोराइट होता है ।
  35. दियासलाई के निर्माण में मुख्य रूप से लाल फास्फोरस का प्रयोग किया जाता है ।
  36. वाशिंग सोडा का रासायनिक नाम सोडियम कार्बोनेट होता है ।
  37. सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल का प्रयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता है ।
  38. नींबू के रस का Ph मान 2.2 तथा दूध का Ph मान 6.4 होता है ।
  39. मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड को मिल्क आफ मैग्नीशिया कहा जाता है ।
  40. जंग लगने पर लोहे का भार बढ़ जाता है ।
  41. पीतल, तांबा और जस्ता की मिश्र धातु है ।
  42. कांसा, कॉपर और टिन की मिश्र धातु है ।
  43. फ्यूज का तार शीशा तथा टिन का बनाया जाता है ।
  44. सबसे ज्यादा आघातवर्धनीय धातु सोना है ।
  45. पिटवा लोहा लोहे का शुद्धतम रूप होता है ।
  46. मानव द्वारा निर्मित प्रथम संश्लेषित रेशा नायलान था ।
  47. विश्व की सबसे कठोरतम पदार्थ हीरा तथा कठोर धातु प्लेटिनम है ।
  48. सोडियम को मिट्टी के तेल में रखा जाता है ।
  49. हाइड्रोजन को भविष्य का इंधन कहा जाता है ।
  50. हीलियम गैस का प्रयोग वायुयान के टायरों तथा गुब्बारों में भरने के लिए किया जाता है ।
  51. सूर्य की असीमित ऊर्जा का स्रोत नाभिकीय संलयन है ।
  52. आइसोप्रीन, प्राकृतिक रबर का बहुलक है ।
  53. पदार्थ की चौथी अवस्था को प्लाज्मा कहा जाता है ।
  54. फोटोग्राफी में फिक्सर के रूप के रूप में सोडियम थायो सल्फेट का प्रयोग किया जाता है ।
  55. क्लोरोफ्लोरोकार्बन ओजोन परत के विनाश के लिए उत्तरदायी गैस है ।
  56. अम्ल नीले लिटमस को लाल रंग में बदल देता है ।
  57. छार लाल लिटमस को नीले रंग में बदल देता है ।
  58. एक्वा रेजिया में स्वर्ण घुल जाता है ।
  59. कार्बन का शुद्धतम रूप हीरा है ।
  60. तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण न्यूलैंड ने किया था ।
  61. साधारण नमक का रासायनिक नाम सोडियम क्लोराइड है ।
  62. अब तक कुल 118 तत्व ज्ञात किए जा चुके हैं ।
  63. प्लेटिनम को सफेद स्वर्ण कहा जाता है ।
  64. पेट्रोल को द्रव स्वर्ग कहा जाता है ।
  65. सबसे भारी धातु ओशियम तथा सबसे हल्का धात्विक तत्व हीलियम है ।
  66. आग बुझाने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड का प्रयोग किया जाता है ।
  67. DDT का पूरा नाम डाई क्लोरो डायफिनायल ट्राई क्लोरोएथेन होता है ।
  68. भोपाल गैस त्रासदी (3 दिसंबर 1984) में मैथिल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव हुआ था ।
  69. पारा द्रव अवस्था में पाया जाने वाला धातु है ।
  70. रेफ्रिजरेटर में किसी वस्तु को ठंडा करने के लिए अमोनिया गैस का प्रयोग किया जाता है ।
  71. एन्थ्रेसाइट सबसे अच्छा कोयला होता है ।
  72. फोटोग्राफी में सिल्वर ब्रोमाइड का प्रयोग होता है ।
  73. रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा कण परमाणु है ।
  74. कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए एसिटिलीन गैस का प्रयोग किया जाता है ।
  75. हड्डियों तथा दांतों में मुख्य रूप से कैल्शियम तथा फास्फोरस पाया जाता है ।
  76. नाइक्रोम- क्रोमियम, निकल तथा लोहे का मिश्र धातु है ।
  77. निकोटिन तंबाकू में पाया जाने वाला विषैला पदार्थ है ।
  78. फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए फार्मिक अम्ल का प्रयोग किया जाता है ।
  79. क्लोरीन गैस फूलों का रंग उड़ा देती है ।
  80. खाद्य पदार्थों के संरक्षण के लिए बेंजोइक अम्ल का प्रयोग किया जाता है ।
  81. इलेक्ट्रान के आविष्कारक जे जे थॉमसन हैं ।
  82. प्रोटॉन के आविष्कारक गोल्डस्टीन हैं ।
  83. न्यूट्रान के अविष्कारक जेम्स चैडविक है।
  84. ऑक्सीजन के आविष्कारक प्रीस्टले हैं।
  85. परमाणु नाभिक की खोज रदरफोर्ड ने की थी ।
  86. जल का क्वथनांक 100 डिग्री सेल्सियस या 212 फारेनहाइट या या 373 केल्विन होता है ।
  87. लाल चीटियों तथा बिच्छू के डंक में फार्मिक अम्ल होता है ।
  88. खट्टे फलों में साइट्रिक अम्ल पाया जाता है ।
  89. दूध में लैक्टिक अम्ल पाया जाता है ।
  90. प्रोड्यूसर गैस नाइट्रोजन तथा कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का मिश्रण होता है।
  91. जल गैस हाइड्रोजन का कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का मिश्रण होता है।
  92. नॉन स्टिक बर्तन की ऊपरी परत टेफ्लान की बनी होती है ।
  93. कृत्रिम वर्षा के लिए सिल्वर आयोडाइड का प्रयोग किया जाता है ।
  94. अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदाई मुख्य SO2 तथा NO2 हैं ।
  95. प्रयोगशाला में बनाया गया पहला कार्बनिक योगिक यूरिया था ।
  96. एक पदार्थ का सीधे ठोस अवस्था से अवस्था में बदलने की प्रक्रिया को ऊर्ध्वपातन कहते हैं ।
  97. कपूर को ऊर्ध्वपातन विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है ।
  98. चश्मे का लेंस कुक्स काँच का बना होता है ।
  99. हाइड्रोजन सबसे हल्का तत्व होता है।
  100. ब्रेड को मुलायम तथा लचीला बनाने के लिए यीस्ट का प्रयोग किया जाता है ।
  101. पृथ्वी की आयु का आकलन यूरेनियम डेटिंग से किया जाता है ।
  102. यूरिया का रासायनिक नाम कार्बामाइड होता है ।
  103. लाल सिंदूर का रासायनिक नाम लेड पराक्साइड(Pb3O4) है।
  104. क्वांटम सिद्धांत की खोज मैक्स प्लांख ने की थी।
  105. ओजोन गैस से सड़ी मछली जैसी गंध आती है ।
  106. पनीर बनाने में रेनिन किण्वन का प्रयोग किया जाता है ।
  107. सोना प्रकृति में सर्वदा मुक्त अवस्था में पाया जाने वाला धातु है ।
  108. एथिलीन के बहुलीकरण से पॉलिथीन का निर्माण होता है ।
  109. गोताखोर ऑक्सीजन तथा हीलियम गैस के मिश्रण से सांस लेते हैं।
You Should Know  WORLD HISTORY विश्व इतिहास RRB NTPC RRB GROUP D SSC

You may also like...

3 Responses

  1. Manoj kulariya says:

    Biology

  2. Vikash says:

    Math kA questions

  3. Akhilesh says:

    Bio one linner q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *