Current Affairs Today || 24 April 2021 Current Affairs in hindi and english || Railwaywale
यहाँ पर Daily Current Affairs हिंदी और अंग्रेजी दोनो में दिया गया है जो Railway, Bank, SSC, UPSC, State Exams और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण है।
24 April 2021 Current Affairs In Hindi
1. रेटिंग एजेंसी ‘ICRA’ ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत का विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है – 10.5%
2. हाल ही में कौन भारत का 68वें ग्रैंड मास्टर बन गए है – अर्जुन कल्याण
3. हाल ही में किस देश ने वर्ष 2025 तक अपना खुद का स्पेस स्टेशन लॉन्च करने की घोषणा किया है – रूस
4. नासा के पर्सिवरेंस रोवर ने किस ग्रह के वायुमंडल से कार्बन डाई ऑक्साइड को शुद्ध करके ऑक्सीजन में बदलकर इतिहास रच दिया है – मंगल ग्रह
5. 115 देशों की ऊर्जा रूपांतरण सूचकांक में भारत कौन से स्थान पर रहा है – 87वें स्थान
6. कोरोना के इलाज के लिए हाल ही में जायडस कोडिला कंपनी की दवा को
वयस्कों पर इस्तेमाल के लिए किसने मंजूरी दे दी है – ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया
7. एशिया फोर्ब्स की अंडर 30 सूची में भारत के किस शहर की विभा हरीश का नाम शामिल हुआ है – बेंगलुरु
8. भारतीय पर्वतारोही अनीता कुंडू ने लगातार 24 घंटे चढ़ाई करके 6 हजार 119 मीटर ऊंचाई वाले किस पर्वत पर तिरंगा फहराया है – लोबूचे
9. वित्त वर्ष 2022 के लिए किस कंपनी के अध्यक्ष के रूप में रेखा मेनन को नियुक्त किया गया है – नैसकॉम
10. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है – 24 अप्रैल
24 April 2021 Current Affairs In English
1. Rating agency ‘ICRA’ has estimated the percentage of India’s growth rate for FY 2021-22 – 10.5%
2. Who has recently become the 68th Grand Master of India – Arjun Kalyan
3. Which country has launched its own space station by the year 2025 announced – Russia
4. NASA’s Persistence Rover has created history by purifying carbon dioxide from which planet’s atmosphere and converting it to oxygen – Mars
5. What is the rank of India in the Energy Conversion Index of 115 countries – 87th
6. Recently, Zydus Cadila Company’s medicine for the treatment of Corona Who has approved for use on adults – Drugs Controller General of India
7. Which city of India has Vibha Harish named in Asia Forbes Under 30 list – Bengaluru
8. Indian mountaineer Anita Kundu has climbed 24 hours continuously and hoisted the tricolor on which mountain with a height of 6 thousand 119 meters – Lobuche
9. Rekha Menon has been appointed as the President of which company for the FY 2022 – NASSCOM
10. Which day is celebrated as National Panchayati Raj Day across India – 24 April