Current Affairs Today || 14 April 2021 Current Affairs in hindi and english || Railwaywale
यहाँ पर Daily Current Affairs हिंदी और अंग्रेजी दोनो में दिया गया जो Railway, Bank, SSC, UPSC, State Exams और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण है।
14 April 2021 Current Affairs In Hindi
Q 1. विश्व होम्योपैथी दिवस किस दिन मनाया जाता है – 10 अप्रैल
Q 2. किस भारतीय अभिनेता को पर्यावरण संरक्षण के लिए गोल्डन ग्लोब ऑनर्स फाउंडेशन से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है – अक्षय कुमार
Q 3. मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया जाता है – 12 अप्रैल
Q 4. पंजाब सरकार ने कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए किस अभिनेता को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है – सोनू सूद
Q 5. हाल ही में केंद्र सरकार ने कोरोना के उपचार में इस्तेमाल होने वाली निम्न में से किस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी है – रेमडेसिविर
Q 6. भारत की महिला धावक दुती चंद को किस राज्य सरकार द्वारा राज्य के ‘वीरानी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा – छत्तीसगढ़
Q 7. मुंबई इंडियंस एवं चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद कौन सी टीम 100वीं जीत दर्ज करने वाली तीसरी टीम बन गयी है – कोलकाता नाइट राइडर्स
Q 8. किस राज्य सरकार ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए 14 दिनों का “मास्क अभियान” लांच किया है – उड़ीसा
Q 9.SARTHAQ, जिसे हाल ही में ख़बरों में देखा गया था, किस नीति से संबंधित एक कार्यान्वयन योजना है – नई शिक्षा नीति
Q 10. खगोल विज्ञान के संदर्भ में, ‘ओसिरिस’ (Osiris) क्या जिसे हाल ही में खबरों में देखा गया था – बाह्य ग्रह
14 April 2021 Current Affairs In English
Q 1.On which day is the World Homeopathy Day observed – April 10
Q 2. Which Indian actor has been announced to be awarded the Golden Globe Honors Foundation for environmental protection – Akshay Kumar
Q 3. On which day is the International Day of Human Space Flight- 12 April
Q 4. Punjab government has appointed which actor as brand ambassador for Corona vaccination campaign – Sonu Sood
Q 5. Recently, the Central Government has banned the export of which medicines used in the treatment of Corona – Remedisvir
Q 6. Which state government will be awarded the state’s “Virani Puraskar’ by women runner Duti Chand of India – Chhattisgarh
Q 7. Which team has become the third team to register 100th win after Mumbai Indians and Chennai Super Kings – Kolkata Knight Riders
Q 8. Which state government has launched a 14-day “mask campaign” to stop the spread of COVID-19 – Odisha
Q 9.SARTHAQ, which was recently seen in the news, is an implementation plan related to which policy – New Education Policy
Q 10. In terms of astronomy, what is ‘Osiris, which was recently seen in the news – outer planets