21 January 2021 RRB NTPC EXAM ANALYSIS 21 jan NTPC Paper Analysis Shift 1st & 2nd GS
21 January NTPC Paper analysis both shift, NTPC paper analysis 21 january 2021 GS Questions
आठवीं अनुसूची में कुल कितनी भाषाएं है – 22
प्रथम पंचवर्षीय योजना कब से कब तक थी- 1951 से 1956
ग्रे क्रांति किससे संबंधित है – उर्वरक उत्पादन
यू एन ओ के प्रथम महासचिव कौन थे -. त्रिगवेली
नॉन वोलेटाइल मेमोरी का उदाहरण-. रोम
सबसे बड़ी ग्रंथि-. यकृत
किस अनुच्छेद में राजभाषा वर्णित है -. 343
आईसीसी वर्ल्ड कप कप 2023 कहां होगा-. भारत
ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण- विंडो, लाइनेक्स, एंड्रोइड …etc
तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध कब हुआ – 1790-1792
पंचायती राज की शुरुआत की शुरुआत कहां से हुई थी- नागौर ,राजस्थान
रविंद्र नाथ टैगोर को किस पुस्तक के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था – गीतांजलि (1913)
शरीर में नाइट्रोजन युक्त पदार्थों को कौन छानता है – नेफ्रॉन
1955 में किस बैंक के विलय से एसबीआई बना था – इंपीरियल बैंक
विद्युत द्वारा किसी धातु के ऊपर दूसरी धातु चढ़ाना कहलाता है- इलेक्ट्रोप्लाटिंग
विलुप्त प्राणी को किस बुक में रखा जाता है -. रेड डाटा बुक
इल्बर्ट बिल किसके शासनकाल में आया था-. लार्ड रिपन
नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे कब मनाया जाता है -. 2 दिसंबर
वर्ल्ड बैंक कब बना था-. 1944
कौन असेंबली भाषा को मशीनी भाषा में बदलता है-. असेंबलर
कोपा अमेरिका फुटबॉल लीग 2019 कौन जीता था-. ब्राजील
किस नदी को पीली नदी के नाम से जानते हैं- ह्वांगहो नदी
मिड डे मील मील किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है – शिक्षा मंत्रालय
अल हिलाल अखबार किसने प्रकाशित किया प्रकाशित किया था – अबुल कलाम आजाद
प्रेमचंद्र का मूल नाम क्या था – धनपत राय श्रीवास्तव
नीली क्रांति का संबंध किससे है – मछली पालन
मनुष्य की सबसे लंबी हड्डी – फीमर
संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकार से किस संशोधन संशोधन से हटाया गया – 44 वें संशोधन से
दिल्ली के कुतुब मीनार के पास कौन सी मस्जिद थी – कुवत उल इस्लाम
प्रतिरोध का एस आई मात्रक – ओम
ट्रेन-18 को किस नाम से जानते हैं- वंदे भारत एक्सप्रेस
भारत छोड़ो नारा किसने दिया- महात्मा गांधी .
भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है – मिश्रित
2020 फिल्म फेयर में बेस्ट एक्टर का अवार्ड किसे मिला – रणवीर सिंह
प्रोटीन की कमी से कौन सी बीमारी होती है -. Kwashiorkor
भगत सिंह ने असेंबली में बम किसके विरोध में फेंका था-. सेफ्टी बिल के खिलाफ के खिलाफ
सीपीयू के तीन यूनिट-. ALU, CU, MEMORY
यूनाइटेड नेशन की कौन सी संस्था पर्यावरण से संबंधित है – UNEP
भारत की मुद्रा कौन जारी करता है- RBI
संविधान में कुल कितने भाग हैं – 22
प्लासी के युद्ध के समय गवर्नर कौन थे- राबर्ट क्लाइव