Biology Important Questions RRB NTPC GROUP D
Biology Important Questions RRB NTPC GROUP D
यहां पर जीव विज्ञान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा में आ चुके हैं या जिनकी आने की पूरी संभावना है। इन प्रश्नों से आपको परीक्षा में जरूर मिलेगी।
Biology Important Questions One Liner
- जीव विज्ञान का पिता अरस्तु को कहा जाता है ।
- वनस्पति विज्ञान का जनक थियोफ्रेस्ट्स को कहा जाता है ।
- चिकित्सा विज्ञान का जनक हिप्पोक्रेट्स को माना जाता है ।
- जीव विज्ञान शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम लैमार्क एवं ट्रेवेरेनस किया था ।
- कोशिका की खोज रॉबर्ट हुक ने किया था।
- मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी कोशिका तंत्रिका कोशिका होती है ।
- मनुष्य के शरीर का सबसे बड़ा अंग त्वचा है ।
- क्रोमोजोम का नामकरण था वाल्डेयर ने किया था ।
- लाइसोसोम को आत्महत्या की थैली कहा जाता है ।
- RNA का मुख्य काम प्रोटीन का संश्लेषण होता है ।
- माइटोकॉन्ड्रिया को कोशिका का पावर हाउस कहते हैं ।
- प्रोटीन संश्लेषण की प्रक्रिया राइबोसोम में होती है ।
- केंद्रक की खोज रॉबर्ट ब्राउन ने किया था ।
- डीएनए का डबल हेलिक्स मॉडल वाटसन एवं क्रिक ने बनाया था ।
- मनुष्य में 23 जोड़े क्रोमोसोम या गुणसूत्र पाए जाते हैं ।
- मनुष्य के त्वचा की ऊपरी भाग को एपिडर्मिस कहते हैं ।
- मनुष्य का वैज्ञानिक नाम होमोसेपियंस है ।
- मनुष्य में भोजन का पाचन मुंह से से से प्रारंभ होता है ।
- पचे हुए भोजन का अवशोषण छोटी आंत में होता है ।
- लार में मुख्य रूप से टायलिन नामक एंजाइम पाया जाता है ।
- मनुष्य के लार का Ph मान 6.5 होता है ।
- दूध को फाड़ने तथा थक्का जमाने के लिए रेनिग का प्रयोग करते हैं ।
- पित्त का निर्माण यकृत द्वारा होता है ।
- मानव शरीर की सबसे लंबी ग्रंथि यकृत है ।
- लाइपेज वसा को पचाने में सहायक होता है
- ट्रिप्सिन, प्रोटीन का पाचन एवं प्रोटीन को अमीनो अम्ल में बदल देता है ।
- माल्टोज शरँकरा को ग्लूकोज में बदलता है।
- इंसुलिन की खोज बैटिंग एवं वेस्ट ने किया था ।
- इंसुलिन, रुधिर में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करती है ।
- RBC को यकृत के द्वारा नष्ट किया जाता है ।
- हिपैरिग मनुष्य के अंदर रक्त को जमने से रोकता है ।
- कार्बोहाइड्रेट शरीर को ऊर्जा प्रदान करती हैं ।
- प्रोटीन 20 अमीनो अम्ल से मिलकर बना होता है ।
- 1 ग्राम वसा से 9.3 किलो कैलोरी ऊर्जा उत्पन्न होती है ।
- विटामिन की खोज फंक ने किया था।
- जल में घुलनशील विटामिन B तथा C हैं ।
- वसा में घुलनशील बीमार विटामिन A, D, A तथा K हैं ।
- मनुष्य के शरीर में लगभग 65 से 80% जल पाया जाता है।
- हड्डियों और दांतों को स्वस्थ रखने में फ्लोरीन सहायक होता है ।
- अस्तियों तथा दांतो के निर्माण में कैल्शियम तथा फास्फोरस सहायक होता है ।
- लोहा रक्त में हीमोग्लोबिन बनाने में सहायता करता है ।
- लोहे की कमी से एनीमिया नामक रोग हो जाता है ।
- आयोडीन की कमी से घेंघा रोग होता है ।
- विटामिन ए की कमी से रतौंधी रोग होता है ।
- विटामिन बी की कमी से बेरी बेरी रोग होता है ।
- विटामिन डी की कमी से रिकेट्स होता है ।
- विटामिन ई की कमी से जनन क्षमता में कमी तथा मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं।
- विटामिन K कारण रक्त का थक्का नहीं बनता ।
- विटामिन A का रासायनिक नाम रेटिनाल है।
- विटामिन B का रासायनिक थायमिन नाम है ।
- विटामिन C का रासायनिक नाम एस्कार्बिक एसिड होता है ।
- विटामिन D का रासायनिक नाम कैल्सीफेराल
है । - विटामिन ई का रासायनिक नाम टेकोफेराल है ।
- रक्त परिसंचरण तंत्र की खोज विलियम हार्वे ने की थी ।
- विटामिन B12 में कोबाल्ट पाया जाता है ।
- हृदय 1 मिनट में 72 बार धड़कता है ।
- एक मानव शरीर का सामान्य रक्तदाब 120/80 होता है ।
- स्फेगमोमैनोमीटर से रक्तचाप नापा जाता है ।
- फाइब्रोनोजीन रक्त का थक्का बनने में सहायता करता है।
- रक्त का लाल रंग हीमोग्लोबिन के कारण होता है ।
- लाल रक्त कणिकाओं का जीवनकाल 20 से 120 दिन होता है ।
- लाल रक्त कणिकाएं अस्थि मज्जा में बनती हैं ।
- श्वेत रक्त कणिकाओं का निर्माण अस्थि मज्जा, यकृत एवं प्लीहा में होता है ।
- श्वेत रक्त कणिकाओं का जीवनकाल 2 से 4 दिन होता है ।
- श्वेत रक्त कणिकाओं का मुख्य काम शरीर को रोगों के संक्रमण से बचाना होता है ।
- लाल रक्त कणिकाओं का मुख्य काम शरीर की हर कोशिका में ऑक्सीजन ऑक्सीजन को पहुंचाना होता है ।
- लाल रक्त कणिकाएं एवं श्वेत रक्त कणिकाओं का विनाश प्लीहा में होता है ।
- प्लीहा को लाल रक्त कणिकाओं का कब्रगाह कहा जाता है ।
- रक्त समूह की खोज लैंड स्टीनर ने की थी ।
- रक्त का पीएच मान 7.4 होता है ।
- रक्त समूह O को सर्वदाता रुधिर वर्ग कहा जाता है
- रक्त समूह AB को सर्वग्राही रुधिर वर्ग कहा जाता है ।
- फेफड़ा रक्त के शुद्धिकरण का कार्य करता है।
- यूरोक्रोम के कारण मूत्र का रंग पीला होता है ।
- गले में थायराइड ग्रंथि पाया जाता है ।
- प्रमस्तिक या सेरीब्रम सभी मानसिक क्रियाओं का नियंत्रण करता है। ( जैसे चेतना, याददाश्त , विवेक, बुद्धि नियंत्रण)
- अनुमस्तिक या शेरीबेलम शरीर की सामान्य एच्छिक क्रियाओं को नियंत्रित करता है ।(जैसे चलना, घूमना, बोलना)
- मनुष्य के शरीर में कुल 206 हड्डियां पाई जाती हैं ।
- फीमर शरीर की सबसे लंबी अस्थि होती है ।
- शरीर की सबसे छोटी हड्डी स्टेप्स होती हैं ।
- मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि पिट्यूटरी ग्रंथि है ।
- हाइपोथेलेमस ग्रंथि शरीर के तापमान को नियंत्रित करती हैं ।
- मस्तिष्क का वजन 1350 से 1400 ग्राम तक होता है ।
- पीलिया या हेपेटाइटिस रोग से यकृत प्रभावित होता है ।
- विषाणु या वायरस के कारण होने वाले रोग पोलियो, चेचक, खसरा, इनफ्लुएंजा, ट्रेकोमा हैं।
- परजीवी जा प्रोटोजोआ के कारण उत्पन्न होने वाले रोग पायरिया, मलेरिया, कालाजार तथा पेचिश हैं ।
- जीवाणु या बैक्टीरिया के कारण टिटनेस, हैजा , टाइफाइड, निमोनिया, डिप्थीरिया, तपेदिक या क्षय रोग होता है ।
- मेनिनजाइटिस से रोग से मस्तिष्क प्रभावित होता है ।
- टिटनेस, रेबीज, मिर्गी, पोलियो से तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है ।
- टीवी रोग से बचाव के लिए BCG का टीका लगाया जाता है ।
- डिप्थीरिया, टिटनेस तथा काली खांसी से बचाव के लिए DPT का टीका लगाया जाता है ।
- चेचक के टीके का आविष्कार एडवर्ड जेनर था ।
- फूलों के अध्ययन को इन्थोलॉजी तथा फलों के अध्ययन को पोमोलॉजी कहते हैं ।
- पक्षियों के अध्ययन को आर्निथोलॉजी कीट पतंगों के अध्ययन को एन्टोमोलाजी कहते हैं ।
- गाय तथा भैंस का गर्भ कार्यक्रम सा क्रमशः 284 दिन तथा 300 दिन होता है ।
- तंत्रिका तंत्र की इकाई को न्यूरान कहते हैं ।
- गुर्दे का भार लगभग 150 ग्राम होता है ।
- शरीर का सबसे कठोर तत्व एनामिल (दांतो के ऊपर भाग) होता है ।
- मनुष्य में लिंग निर्धारण पुरुष के क्रोमोसोम पर निर्भर करता है ।
- शरीर में रक्त पर परिभ्रमण में 23 सेकंड का समय लगता है ।
- माइटोकॉन्ड्रिया को कोशिका का ऊर्जा ग्रह कहा जाता है ।
- लाइकोपीन के कारण टमाटर लाल रंग का होता है ।
- त्वचा के रंग का कारण मिलैनिन पिगमेंट होता है।
- आंखों में बाहर से पड़ने वाले वाले प्रकाश को आइरिस नियंत्रित करती हैं ।
- प्रदूषित जल पीने से हैजा, पीलिया तथा टाइफाइड हो जाते हैं ।
- एड्स का वायरस HIV है ।
- एड्स का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम होता है ।
- एचआईवी का पूरा नाम ह्यूमन इम्यूनो वायरस होता है ।
- शरीर में कोलेस्ट्रॉल की अधिकता होने पर हृदयाघात या हार्टअटैक का खतरा बढ़ जाता है ।
- कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी का प्रयोग किया जाता है ।
- इंसुलिन की कमी से डायबिटीज हो जाती हैं ।
- मलेरिया रोग मादा एनाफिलीज मच्छर द्वारा फैलता है ।
- हाइड्रोफोबिया रोग कुत्ते के काटने से होता है ।
- अनुवांशिकता का जन्मदाता ग्रेगरी मंडल को माना जाता है ।
- मिट्टी के बिना पौधों की वृद्धि की प्रक्रिया को हाइड्रोपोनिक्स कहते हैं ।
- Rh- एक एंटीजन है जो लाल रुधिर कणिकाओं में पाया जाता है ।
- बिटामिन A यकृत में तथा मछली के लिवर तेल में पाया जाता है ।
- मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग पर सेरेब्रम होता है ।
- तत्काल ऊर्जा के लिए एक खिलाड़ी को कार्बोहाइड्रेट दिया जाता है ।
- प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में ऑक्सीजन गैस जेल से बाहर निकलती है ।
- प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा , रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित होती हैं।
- एड्स बीमारी की जांच के लिए एलिसा टेस्ट किया जाता है ।
- नेत्रदान में दानकर्ता की आंख से कार्निया निकाला जाता है ।
- पके हुए आम में विटामिन ए पाया जाता है ।
- शैवालों के अध्ययन को फाइकोलाजी कहते हैं ।
- लाल प्रकाश में प्रकाश संश्लेषण की दर सबसे अधिक तथा बैंगनी प्रकाश में सबसे कम होती है ।
- दलहन की जड़ में राइजोबियम जीवाणु पाया जाता है ।
- चीड़ के वृक्षों से तारपीन का तेल प्राप्त किया जाता है।
बहुत बहुत धन्यवाद सर जी 👏👏👏👏👏👏
Grup D.Q. all
Tnq so much sir
SSC railway exam
Railway group d