WORLD HISTORY विश्व इतिहास RRB NTPC RRB GROUP D SSC
RRB NTPC, GROUP D, SSC – WORLD HISTORY : विश्व इतिहास
यहां पर विश्व इतिहास से संबंधित सभी प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। परीक्षाओं में आपको यह प्रश्न बहुत मदद करेंगे ।
Important One Liner From World History
- पुनर्जागरण का आरंभ 16वीं शताब्दी से इटली के फ्लोरेंस नगर से माना जाता है ।
- पुनर्जागरण का अर्थ फिर से जागना या बौद्धिक जागरण होता है ।
- दांते को पुनर्जागरण का अग्रदूत माना जाता है ।
- दांते इटली के एक महान कवि थे ।
- डिवाइन कॉमेडी के लेखक दांते हैं ।
- पेट्राक को मानववाद का संस्थापक माना जाता है ।
- मैकियावेली को आधुनिक राजनीतिक दर्शन का जनक माना जाता है ।
- मैकियावेली की प्रसिद्ध पुस्तक द प्रिंस है।
- मोनालिसा नामक प्रसिद्ध चित्र के चित्रकार लियोनार्डो द विंची हैं ।
- द लास्ट जजमेंट और द फॉल ऑफ मैन नामक महान कृतियां माइकल एंजेलो की हैं ।
- ओथैलो , रोमियो एंड जूलियट और हैमलेट जैसी अमर कृतियां शेक्सपियर की हैं ।
- शेक्सपियर इंग्लैंड का निवासी था ।
- धर्म सुधार आंदोलन (इंग्लैंड मे) का प्रवर्तक मार्टिन लूथर था ।
- समुद्र मार्ग से विश्व का चक्कर लगाने वाला पहला व्यक्ति मैगलन था जो स्पेन का निवासी निवासी था ।
- पेरिस संधि द्वारा अमेरिका का स्वतंत्रता युद्ध 1783 में समाप्त हुआ था ।
- अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का तात्कालिक कारण बोस्टन की चाय पार्टी थी ।
- बोस्टन की चाय पार्टी 16 दिसंबर 1773 को हुई थी ।
- बोस्टन टी पार्टी का नायक सैम्युल एडम्स था।
- सर्वप्रथम अमेरिका में प्रजातंत्र एवं धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना हुई थी ।
- 1789 में संयुक्त राज्य अमेरिका में संविधान लागू हुआ था ।
- मनुष्य की समानता एवं उसके मौलिक अधिकारों की घोषणा करने वाला पहला देश अमेरिका था ।
- वाटरलू का युद्ध 16 मई 1815 को बेल्जियम में में हुआ था ।
- अमेरिका की खोज क्रिस्टोफर कोलंबस ने की थी ।
- अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन थे ।
- अब्राहम लिंकन ने 1 जनवरी 1863 को दास प्रथा का अंत किया था अ।
- अमेरिका में थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना बेंजामिन फ्रैंकलिन ने किया था ।
- 26 मई 1865 को अमेरिका में गृह युद्ध समाप्त हुआ था ।
- अब्राहम लिंकन की हत्या जान बिल्कीज बूथ ने की थी ।
- फ्रांस में राज्य क्रांति लुई सोलहवां के शासनकाल में 1789 में हुई थी ।
- मैं राज्य हूं और मेरे सभी कानून है यह कथन लुई चौदहवाँ ने दिया था ।
- सौ चूहों की अपेक्षा एक सिंह का शासन उत्तम है यह कथन वॉल्टेयर ने दिया था ।
- कानून की आत्मा की रचना मान्टेस्क्यू ने की ज।
- नापतोल की दशमलव प्रणाली फ्रांस की देन है ।
- नेपोलियन का जन्म कोर्सिका की राजधानी अजासियों में 15 अगस्त 1769 ईस्वी में हुआ था।
- नेपोलियन ने इंग्लैंड को बनियों का देश कहा था ।
- नेपोलियन 1804 फ्रांस का सम्राट बना था ।
- नेपोलियन को आधुनिक फ्रांस का निर्माता माना जाता है ।
- वाटरलू का युद्ध 18 जून 1815 ईसवी में हुआ था ।
- वाटरलू के युद्ध में मित्र राष्ट्रों की सेना ने नेपोलियन सेना को पराजित करके नजरबंद कर दिया था ।
- भारत और चीन के बीच पंचशील समझौता 20 अप्रैल 1954 को हुआ था ।
- जोसेफ मेजनी को इटली के एकीकरण का जनक माना जाता है ।
- लाल कुरती नामक सेना का गठन गैरीबाल्डी ने किया था ।
- इटली का एकीकरण काउण्ट कावूर ने किया था ।
- बिस्मार्क ने जर्मनी का एकीकरण किया था ।
- जर्मनी का सबसे शक्तिशाली प्रशा था ।
- मेटरनिख, ऑस्ट्रिया का चांसलर था ।
- प्रशा और फ्रांस के बीच सूडान का युद्ध 15 जुलाई 1870 में हुआ था ।
- फ्रांस और प्रशा के बीच फ्रैंकफर्ट की संधि 10 मई 1871 ईसवी को हुई थी ।
- दास कैपिटल और कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो नामक प्रसिद्ध पुस्तकों के रचयिता कार्ल मार्क्स हैं ।
- कार्ल मार्क्स ने दुनिया के मजदूरों एक हो जाओ का नारा दिया था ।
- रूस के शासक को जार कहा जाता था ।
- रूस का अंतिम जार निकोलस द्वितीय था।
- 1917 ईस्वी में में रूस की क्रांति हुई थी ।
- सात नवंबर 1917 को वोल्शेविक क्रांति हुई थी ।
- लाल सेना का संगठन ट्राटस्की ने किया था ।
- एक जार, एक चर्च और एक रूस का नारा जॉर्ज निकोलस द्वितीय ने दिया था ।
- 1921 ईस्वी में लेनिन रूस में एक नई आर्थिक नीति (NEP) लागू की थी ।
- मैक्सिम गोरकी ने मदर पुस्तक की रचना की थी ।
- सर्वप्रथम औद्योगिक क्रांति की शुरुआत इंग्लैंड में हुई थी ।
- 1642 ईस्वी में इंग्लैंड का ग्रह युद्ध हुआ था ।
- 1688 सदी में इंग्लैंड में गौरवपूर्ण क्रांति हुई थी ।
- गुलाबों का युद्ध इंग्लैंड में हुआ था ।
- प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत 28 जुलाई 1914 को हुई थी ।
- प्रथम विश्व युद्ध में कुल 37 देशों ने भाग लिया था ।
- प्रथम विश्व युद्ध का तत्कालीन कारण ऑस्ट्रिया के राजकुमार फर्डिनेंड कीसेराजेवो में हत्या था .
- प्रथम विश्व युद्ध में धुरी राष्ट्रों का नेतृत्व जर्मनी ने किया था ।
- 8 अगस्त 1914 को इग्लैंड प्रथम विश्व युद्ध में शामिल हुआ था ।
- प्रथम विश्व युद्ध के समय अमेरिका के राष्ट्रपति वुडरो विल्सन थे ।
- 6 अप्रैल 1917 को अमेरिका प्रथम विश्व युद्ध में शामिल हुआ था ।
- 11 नवंबर 1988 को प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हुआ था ।
- 28 जून 1919 को जर्मनी व मित्र राष्ट्रों के बीच वर्साय की संधि हुई थी ।
- 1911 ईस्वी में हुए चीनी क्रांति के नायक डॉक्टर सनयात सेन थे ।
- सशयात सेन को चीन का राष्ट्रपिता कहा जाता है ।
- 1928 में चीन में गृह युद्ध शुरू हुआ था।
- चीन ने खुले द्वार की नीति अपनाई थी।
- चीन को एशिया का मरीज कहा जाता है ।
- तुर्की को यूरोप का मरीज कहा जाता है ।
- मुस्तफा कमाल पाशा को आधुनिक तुर्की का निर्माता माना जाता है ।
- तुर्की एवं यूनान के बीच 1923 में लोजान की संधि हुई थी ।
- इस्तांबुल का पुराना नाम क्या नाम क्या था कुस्तुनतुनिया था ।
- हिटलर का जन्म 20 अप्रैल 1889 (वान मे) को हुआ था ।
- एडोल्फ हिटलर ने एक राष्ट्र एक नेता का नारा दिया था ।
- द्वितीय विश्वयुद्ध की शुरुआत 1 सितंबर 1939 से हुई थी ।
- द्वितीय विश्व युद्ध में कुल 61 देशों ने भाग लिया था ।
- द्वितीय विश्व युद्ध का तात्कालिक कारण जर्मनी का पोलैंड पर आक्रमण था ।
- 8 सितंबर 1941 को द्वितीय विश्व युद्ध में प्रवेश हुआ था ।
- द्वितीय विश्व युद्ध 2 सितंबर 1945 को समाप्त हुआ था।
1 Response
[…] Important One Liner From World History […]