Modern History आधुनिक भारतीय इतिहास RRB NTPC RRB GROUP D SSC
RRB NTPC, RRB GROUP D, SSC MODERN HISTORY: आधुनिक भारत
यहां पर भारत आधुनिक भारतीय इतिहास से संबंधित सभी प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। आपको परीक्षा में इन प्रश्नों से मदद जरूर मिलेगी।
Modern History Most Important One Liner
- भारत में आने वाले विदेशियों का सही क्रम पुर्तगाली , डच , अंग्रेजी , डेनिश , फ्रांसीसी है ।
- भारत में आने वाला प्रथम पुर्तगाली वास्कोडिगामा था जो 20 मई 1998 ईस्वी को कालीकट पर आया था ।
- वास्कोडिगामा के के भारत पहुंचने पर उसका स्वागत कालीकट के शासक जिमोरिन ने किया था ।
- फ्रांसिस्को द अल्मेडा भारत में प्रथम पुर्तगाली वायसराय बनकर 1505ें में आया था ।
- अल्बूकर्क ने 1510 में बीजापुर के युसूफ आदिलशाह से गोवा जीता था ।
- पुर्तगालियों ने अपनी सबसे पहली व्यापारिक कोठी कोचीन में खोली थी ।
- प्रथम डच फैक्ट्री की स्थापना मसूलीपट्टनम में 1605 ईसवी में की गई थी ।
- भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना 31 दिसंबर 1600 को महारानी एलिजाबेथ से आज्ञा पत्र प्राप्त करके की गई थी।
- ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर टाम्स स्मिथ था ।
- मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कैप्टन हॉकिंस था ।
- कैप्टन हॉकिंस जहांगीर के दरबार में आया था ।
- 1608 अंग्रेजों ने अपनी पहली व्यापारिक कोठी सूरत में खोली थी ।
- डुप्ले प्रथम फ्रांसीसी गवर्नर था ।
- अंग्रेज साम्राज्य का संस्थापक लॉर्ड क्लाइव था ।
- प्रथम कर्नाटक युद्ध ए-ला-शापल कि संधि से समाप्त हुआ था ।
- द्वितीय कर्नाटक युद्ध पांडिचेरी की संधि से समाप्त हुआ था ।
- तृतीय कर्नाटक युद्ध पेरिस की संधि के द्वारा समाप्त हुआ था ।
- वांडीवाश की लड़ाई (1760 ई) में अंग्रेजी सेना ने फ्रांसीसी को बुरी तरह हराया था ।
- प्लासी का युद्ध 23 जून 1757 ईस्वी में लॉर्ड क्लाइव एवं सिराजुद्दौला के बीच हुआ था।
- मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानांतरित किया था ।
- बक्सर का युद्ध , 1764 ईस्वी में हुआ था ।
- बक्सर का युद्ध अंग्रेजो एवं मीर कासिम , अवध के नवाब सिजाद्दौला एवं मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय के सम्मिलित सेनाओं के बीच हुआ था ।
- बक्सर की लड़ाई में अंग्रेजी सेनापति हेक्टर मुनरो था ।
- टीपू सुल्तान की राजधानी श्रीरंगपट्टनम थी ।
- टीपू सुल्तान हैदर अली का पुत्र था ।
- टीपू सुल्तान मैसूर का शासक था ।
- मैसूर राज्य की स्थापना हैदर अली ने 1766 में किया था।
- जयपुर शहर का निर्माण सवाई जयसिंह ने करवाया था ।
- टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 में चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध के दौरान हुई थी ।
- अंग्रेजों एवं फ्रांसीसीओं के मध्य हुए युद्ध को कर्नाटक युद्ध कहा जाता है ।
- मंगलौर की संधि 1784 इसवी में टीपू सुल्तान और अंग्रेजों के मध्य हुई थी ।
- श्रीरंगपट्टनम की संधि 1792 में टीपू सुल्तान और अंग्रेजों के मध्य हुई थी ।
- अलीगढ़ की संधि 1757 में सिराजुद्दौला और क्लाइव के बीच हुई थी ।
- इलाहाबाद की प्रथम संधि बक्सर के युद्ध के बाद 1765 को शाह आलम द्वितीय एवं क्लाइव के बीच हुई थी ।
- इलाहाबाद की दूसरी संधि अवध के नवाब शुजाउद्दोला और क्लाइव के बीच हुई थी ।
- भारत आने वाला प्रथम ब्रिटिश नागरिक जान मिल्डेन हाल था ।
- फोर्ट विलियम (कोलकाता) का प्रशासक चार्ल्स आयार था ।
- 1857 की क्रांति भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम था ।
- 1857 की क्रांति का प्रारंभ 10 मई 1857 को मेरठ से प्रारंभ हुआ था ।
- 1857 की क्रांति के समय भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग था ।
- 1857 के विद्रोह के समय भारत का सम्राट बहादुर शाह जफर था ।
- इस क्रांति का तत्कालीन कारण चर्बी युक्त कारतूस एवं एनफील्ड राइफल का प्रयोग था ।
- 8 अप्रैल 1857 को मंगल पांडे को फांसी दी गई थी ।
- बेंजामिन डिजरेली ने 1857 की क्रांति को “राष्ट्रीय विद्रोह” की संज्ञा दी थी ।
- वी डी सावरकर ने 1857 की क्रांति को स्वतंत्रता संग्राम कहा था।
- बिहार से 1857 क्रांति का नेतृत्व श्री कुमार कुमार 57 क्रांति का नेतृत्व श्री कुमार कुमार सिंह कर रहे थे ।
- झांसी से 1857 क्रांति का नेतृत्व लक्ष्मीबाई ने किया था ।
- कानपुर से क्रांति का नेतृत्व नाना साहब कर रहे थे ।
- लखनऊ में क्रांति का नेतृत्व बेगम हजरत महल ने किया था ।
- लार्ड वेलेजली खुद को बंगाल का शेर कहता था।
- रॉबर्ट क्लाइव ने बंगाल में द्वैत शासन की स्थापना की थी ।
- रेग्युलेटिंग एक्ट के तहत कोलकाता में एक उच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी ।
- वारेन हेस्टिंग्स बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल था ।
- वारेन हेस्टिंग एकमात्र ऐसा गवर्नर जनरल था जिस पर महाभियोग चलाया गया ।
- लार्ड कार्नवालिस को भारत में प्रशासनिक सेवा का जनक माना जाता है ।
- भारत का पहला गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बैटिंग था ।
- लॉर्ड विलियम बैटिंग ने सती प्रथा तथा ठगी प्रथा को समाप्त किया था ।
- बंगाल का विभाजन तथा रेलवे बोर्ड का गठन 1905ईसवी में लार्ड कर्जन के समय में हुआ था।
- भारतीय रेल डाक तथा तार सेवा का प्रारंभ लॉर्ड डलहौजी के समय हुआ था ।
- लार्ड मैकाले के अनुशंसा पर 1835 ईसवी अंग्रेजी में भारतीय शिक्षा का माध्यम बनाया गया ।
- भारत का अंतिम गवर्नर जनरल तथा प्रथम वायसराय लॉर्ड कैनिंग था ।
- कूका आन्दोलन पंजाब मे हूआ था।
- लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय ने 1911 ईस्वी में बंगाल विभाजन को रद्द किया तथा राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित किया था ।
- लॉर्ड रिपन ने सिविल सर्विस में प्रवेश परीक्षा की आयोग 19 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष किया था ।
- बंग भंग आंदोलन तथा पुलिस आयोग का गठन लॉर्ड कर्जन के समय हुआ था ।
- मुगल साम्राज्य के प्रमुख शासकों का सही क्रम बाबर, हुमायूं, अकबर, जहांगीर, शाहजहां, औरंगजेब हैं ।
- चार्ल्स मेटकाफ को भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता कहा जाता है ।
- 1905 में हुए स्वदेशी आंदोलन के प्रमुख नेता लाल बाल पाल थे ।
- बाल गंगाधर तिलक ने 1893 मे गणपति उत्सव तथा 1895 ईसवी में शिवाजी उत्सव मनाना प्रारंभ किया ।
- 1 नवंबर 1913 को लाला हरदयाल ने गदर पार्टी की स्थापना की थी ।
- गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष सोहन सिंह भखना थे ।
- सरकार ने 1915 में महात्मा गांधी को कैसर ए हिंद उपाधि से सम्मानित किया था ।
- होम रूल लीग की स्थापना 1916 में एनी बेसेंट द्वारा मद्रास ने किया गया था ।
- 19 मार्च 1919 ईस्वी में रोलेट एक्ट या काला कानून लागू किया गया था ।
- 13 अप्रेल 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड हत्याकांड हुआ था ।
- जलियांवाला बाग हत्याकांड जनरल ओ डायर ने करवाया दिया था ।
- जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में रवीन्द्र टैगोर ने सर तथा जमुनालाल बाजाज ने राय बहादुर की उपाधि लौटा दी थी ।
- जलियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए हंटर समिति का गठन हुआ था ।
- 1922 में उत्तर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में चोरी चोरा कांड हुआ था ।
- चौरी चौरा कांड से दुखी होकर होकर महात्मा गांधी ने 12 फरवरी 1922 को असहयोग आंदोलन स्थगित कर दिया था ।
- 9 अगस्त 1925 में काकोरी कांड (रेल षड्यंत्र) हुआ था ।
- 3 फरवरी 1928 में साइमन कमीशन भारत आया था ।
- 22 मार्च 1942 को क्रिप्स मिशन भारत आया था ।
- जॉर्ज पंचम के आगमन के समय भारत का वायसराय लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय था ।
- पब्लिक सेफ्टी बिल पास होने के विरोध में 8 अप्रैल 1929 ईस्वी में बटुकेश्वर दत्त तथा भगत सिंह ने केंद्रीय विधानसभा में बम फेंका था ।
- प्रथम गोलमेज सम्मेलन 12 नवंबर 1930 को हुआ था ।(लॉर्ड इरविन के समय)
- द्वितीय गोलमेज सम्मेलन 7 सितंबर 1931 को हुआ था ।(लॉर्ड वेलिंगटन के समय)
- तृतीय गोलमेज सम्मेलन 17 नवंबर 1932 में हुआ था।
- 23 फरवरी 1931 को अल्फ्रेड पार्क, इलाहाबाद में चंद्रशेखर पुलिस मुठभेड़ में शहीद हुए थे ।
- 1934 में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना हुई थी ।
- 1939 सुभाष चंद्र बोस द्वारा फॉरवर्ड ब्लॉक ब्लॉक ब्लॉक की स्थापना की गई।
- 11 मार्च 1940 में उधम सिंह ने जनरल डायर को गोली मारकर हत्या कर दी थी ।
- 1940 मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में मोहम्मद अली जिन्ना ने भारत से अलग मुस्लिम राष्ट्र पाकिस्तान की मांग की थी ।
- आजाद हिंद फौज का गठन 1942 का गठन 1942 सिंगापुर में हुआ था।
- 24 मार्च 1946 को कैबिनेट मिशन भारत आया था ।
- कैबिनेट मिशन के तीन सदस्य थे जिसके अध्यक्ष लॉर्ड पैथिंग लारेंस थे ।
- सुभाष चंद्र बोस के राजनीतिक गुरु देशबंधु चितरंजन दास थे ।
- 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को लाहौर केस षडयत्र में फांसी दी गई थी ।
- जतिनदास की 64 दिनों के भूख हड़ताल के कारण मृत्यु हो गई थी ।
- 2 सितंबर 1946 को जवाहरलाल नेहरू द्वारा अंतरिम सरकार का गठन हुआ था ।
- पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री लियाकत अली थे ।
- 22 दिसंबर 1939 को मुस्लिम लीग ने मुक्ति दिवस मनाया था ।
- चौधरी रहमत अली ने सबसे पहले पाकिस्तान का विचार दिया था ।
- लॉर्ड डलहौजी ने राज्य हड़प नीति चलाई थी ।
- लार्ड वेलेजली ने सहायक संघ की पद्धति शुरू की थी ।
- फ्लोरेंस नाइटेंगल ने रिपन कोभारत के उद्धारक की उपाधि दी थी ।
- भारत छोड़ो आंदोलन 9 अगस्त 1942 में प्रारंभ हुआ ।
- भारत छोड़ो आंदोलन में गांधीजी ने करो या मरो का नारा दिया था ।
- भारत सरकार अधिनियम 1935 ईस्वी में पास किया गया था ।
- भारत के स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली थे ।
- सुरेंद्रनाथ बनर्जी को बिना ताज के बादशाह कहा जाता है ।
- महात्मा गांधी ने भारतीय हरिजन संघ की स्थापना की थी ।
- सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत का बिस्मार्क कहा जाता है ।
- भारत भारतीयों के लिए यह आर्य समाज का नारा है ।
- लाहौर अधिवेशन में सर्वप्रथम पूर्ण स्वतंत्रता के प्रस्ताव रखा गया था ।
- दादा भाई नौरोजी ने धन निष्कासन के सिद्धांत को प्रतिपादित किया था ।
- मोपला विद्रोह मालाबार में 1921 में हुआ था ।
- मुंडा विद्रोह के नेतृत्व करता बिरसा मुंडा थे ।
- 1857 के विद्रोह के बाद बंगाल में नील विद्रोह हुआ था ।
- मोहम्मद अली जिन्ना ने कथन दिया था भारत एक राष्ट्र नहीं दो राष्ट्र हैं ।
- 26 January 1930 को आजादी के पूर्व प्रथम स्वतंत्रता दिवस मनाया दिवस मनाया गया था ।
- माउंटबेटन योजना 1947 के तहत भारत का विभाजन हुआ था ।
- ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 में हुई थी ।
- प्रथम सिपाही विद्रोह 1764 में हुआ था ।
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1921 में नागपुर में हेडगेवार द्वारा की गई थी ।
- मांटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार को 1919 में लाया गया था ।
- बाल गंगाधर तिलक ने मराठा तथा केसरी का संपादन किया था।
- बाल गंगाधर तिलक ने कांग्रेस को चापलूसी का सम्मेलन कहा था ।
- आदि ब्रह्म समाज की स्थापना केशव चंद्र सेन ने 1865 में में की थी ।
- महात्मा गांधी ने मोहम्मद अली जिन्ना को कायदे आजम नाम से संबोधित किया था।
Rrb NTPC syllabus questions all study