Important Questions From World Geography rrb ntpc rrb group D – Railwaywale

RRB NTPC RRB GROUP D – RAILWAYWALE : विश्व का भूगोल

यहां पर विश्व भूगोल से संबंधित सभी प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं आपको यह प्रश्न परीक्षा में जरूर मदद करेंगे

Important one liner from World Geography

  1. पूरे विश्व का क्षेत्रफल लगभग 510.072 मिलीयन वर्ग मीटर है।
  2. विश्व में लगभग 7.53 अरब जनसंख्या है ।
  3. जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में सबसे बड़ा देश चीन है।
  4. विश्व का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है ।
  5. विश्व में कुल 7 महाद्वीप हैं ।
  6. सबसे बड़ा महाद्वीप एशिया महाद्वीप है।
  7. सबसे छोटा महाद्वीप ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप है ।
  8. सबसे ऊंचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट है।
  9. न्यूनतम साक्षरता वाला देश दक्षिण सूडान है।
  10. सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला देश मकाउ है ।
  11. विश्व का सर्वाधिक गरीब देश पूर्वी तिमोर हैं।
  12. विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा चीनी (मंदारिन) है ।
  13. जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा महानगर शंघाई (चीन) है ।
  14. विश्व का जलीय क्षेत्रफल 361.132 मिलियन वर्ग किलोमीटर है ।
  15. विश्व का स्थलीय क्षेत्रफल 148.940 मिलियन वर्ग किलोमीटर है ।
  16. विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा देश रूस है जो यूरोप महाद्वीप में स्थित है ।
  17. विश्व का सबसे छोटा गणतंत्र नौरू है इसका क्षेत्रफल 21.3 वर्ग किलोमीटर है ।
  18. एशिया महाद्वीप में कुल 45 देश स्थित हैं ।
  19. विश्व में कुल जनसंख्या का 60% एशिया में निवास करती हैं ।
  20. पामीर के पठार को विश्व की छत कहा जाता है ।
  21. एशिया में सर्वाधिक धनी सर्वाधिक घना द्वीप जावा हैं ।
  22. संसार का सबसे बड़ा सागर दक्षिण चीन सागर है ।
  23. एशिया महाद्वीप में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा देश चीन हैं ।
  24. एशिया महाद्वीप में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा देश मालदीव है ।
  25. विश्व में सर्वाधिक मछली पकड़ने वाला देश चीन है ।
  26. सबसे ज्यादा प्राकृतिक रबड़ उत्पादित करने वाला देश थाईलैंड है ।
  27. सबसे अधिक अभ्रक उत्पादन करने वाला देश चीन हैं ।
  28. सबसे अधिक चाय उत्पादित करने वाला देश भारत है ।
  29. सबसे अधिक टिन उत्पादित करने वाला देश अफ्रीका है ।
  30. अफ्रीका को अंध महाद्वीप (ब्लैक कांटिनेंट) कहा जाता है ।
  31. बुशमैन तथा पिग्मी अफ्रीका महाद्वीप की प्रमुख जनजातियां हैं ।
  32. विश्व का सबसे प्रमुख स्वर्ण उत्पादक जोहांसबर्ग है जो अफ्रीका महाद्वीप में स्थित है ।
  33. विश्व की सबसे बड़ी हीरे की खान किम्बरले दक्षिण अफ्रीका में है ।
  34. विश्व में सर्वाधिक कोक उत्पादन करने वाला देश आइवरी कोस्ट है ।
  35. उत्तरी अमेरिका की खोज कोलंबस द्वारा 1992 में की गई थी ।
  36. रेड इंडियन , नीग्रो प्रजातियां उत्तरी अमेरिका में निवास करती हैं ।
  37. मेक्सिको की खाड़ी पर चलने वाले चक्रवात को हरिकेन एवं टारनेडो कहते हैं ।
  38. उत्तरी अमेरिका के शीतोष्ण घास के मैदान को प्रेयरी कहा जाता है ।
  39. सबसे अधिक कागज उत्पादित करने वाला देश मॉन्ट्रियल है ।
  40. विश्व में सबसे ज्यादा मक्का तथा सोयाबीन उत्पादित करने वाला देश से USA हैं ।
  41. सबसे ज्यादा चांदी उत्पादन करने वाला देश मेक्सिको है ।
  42. अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से बहने वाली सबसे बड़ी नदी अमेजन है ।
  43. अटमाका मरुस्थल चिली में स्थित है ।
  44. दक्षिण अमेरिका के वृक्ष रहित घास के मैदान को पम्पास(अर्जेंटीना का ह्रदय) कहते हैं ।
  45. लंदन, टेम्स नदी के तट पर स्थित है ।
  46. पेरिस , सीन नदी के तट पर स्थित है ।
  47. पेरिस को फैशन की नगरी कहा जाता है ।
  48. इटली विश्व का सर्वाधिक अंगूर उत्पादक देश है ।
  49. इंग्लिश चैनल फ्रांस को यूनाइटेड किंगडम से अलग करता है ।
  50. जेम्स कुक(1769 में) ने ऑस्ट्रेलिया की खोज की थी ।
  51. न्यूजीलैंड के मूल निवासी को माओरी कहा जाता है ।
  52. सोने की खान कालगुर्ली तथा कुलगार्डी ऑस्ट्रेलिया में स्थित है ।
  53. विश्व में सर्वाधिक ऊन उत्पादित करने वाला देश चीन है।
  54. विश्व विख्यात जीव कंगारू आस्ट्रेलिया महाद्वीप में पाया जाता है ।
  55. न्यूजीलैंड को दक्षिण का ब्रिटेन कहा जाता है ।
  56. विश्व में सर्वाधिक बॉक्साइट उत्पन्न करने वाला देश चीन हैं ।
  57. अंटार्कटिका को बर्फीला या श्वेत महाद्वीप कहा जाता है ।
  58. फिनलैंड को झीलों का देश कहा जाता है ।
  59. इटली को यूरोप का भारत कहा जाता है ।
  60. स्वीटजरलैंड को यूरोप का खेल मैदान कहा जाता है ।
  61. विश्व का सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डा कैनेडी है ।
  62. ब्राजील में सर्वाधिक काफी तथा कोक का उत्पादन होता है ।
  63. विश्व का सर्वाधिक गर्म स्थल अल-अजीजियाह अफ्रीका महाद्वीप में स्थित है ।
  64. कांगो नदी को विषुवत रेखा दो बार काटती है ।
  65. लिम्पोपो नदी को मकर रेखा दो बार काटती है ।
  66. लाल सागर को भूमध्य सागर से स्वेज नहर जोड़ता है ।
  67. जिब्रालर जलसंधि द्वारा अफ़्रीका, यूरोप से पृथक होता है ।
  68. गल्फ स्ट्रीम जलधारा को यूरोप का गर्म कंबल के नाम से जाना जाता है ।
  69. पनामा नहर उत्तरी अमेरिका तथा दक्षिण अमेरिका को जोड़ता है ।
  70. घाना देश को गोल्ड कोस्ट के नाम से जाना जाता है ।
  71. आस्वान बांध नील नदी पर बना है ।
  72. कांगो देश को वनों का देश कहा जाता है ।
  73. अफ्रीका महाद्वीप एकमात्र महाद्वीप है जिससे कर्क एवं मकर दोनों रेखाएं गुजरती हैं ।
  74. द लैंड ऑफ गोल्डेन प्लीस, लैंड ऑफ कंगारू एवं प्यासी भूमि का देश आस्ट्रेलिया महाद्वीप को कहा जाता है ।
  75. कील नहर जर्मनी में स्थित है ।
  76. कील नहर उत्तरी सागर और बाल्टिक सागर को जोड़ता है ।
  77. थाईलैंड को स्याम के नाम से जाना जाता था ।
  78. विश्व के मानचित्र को सबसे पहले अनेग्जीमेंडर बनाया था ।
  79. इंडोनेशिया द्वीपव को पृथ्वी का अंतिम स्वर्ग कहां जाता है।
  80. संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा के बीच की सीमा रेखा को 49वीं समांतर रेखा कहते हैं ।
  81. एशिया महाद्वीप को दीपों का महाद्वीप कहा जाता है ।
  82. एंडीज पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी का नाम एकांकागुआ है ।
  83. जर्मनी एवं फ्रांस के बीच की सीमा रेखा को मैनीगाट रेखा कहा जाता है ।
  84. जापान को पहले निप्पन के नाम से जाना जाता था ।
  85. वोल्गा नदी, कैस्पियन सागर में गिरती है ।
  86. यूरोप को प्रायदीपों का महाद्वीप कहा जाता है ।
  87. ऑस्ट्रेलिया मर्रे – डार्लिंग नदी के किनारे स्थित है ।
  88. उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के बीच की सीमा रेखा को 38 वीं समांतर रेखा कहते हैं ।
  89. नियाग्रा जलप्रपात संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा को विभाजित करता है ।
  90. हवाई द्वीप को प्रशांत महासागर के चौराहे के नाम से भी जाना जाता है ।
  91. मलक्का जलसंधि अंडमान सागर एवं दक्षिण चीन सागर को जोड़ती है ।
  92. कोलोराडो नदी संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है ।
  93. जर्मनी और पोलैंड के बीच की सीमा रेखा को आडरनीस रेखा कहते हैं ।
  94. जापान का राजतंत्र विश्व का सबसे प्राचीन राजतंत्र है ।
  95. विश्व में सर्वाधिक अम्लीय वर्षा वाला देश नार्वे है ।
  96. नील नदी का उद्गम स्थल विक्टोरिया झील है। ।
  97. सियर्स टावर शिकागो में स्थित है ।
  98. पेट्रोनेस टावर मलेशिया में स्थित है ।
  99. विश्व में जूट उत्पादन में अग्रणी देश भारत हैं ।
  100. बेरिंग जलडमरूमध्य आर्कटिक एवं प्रशांत महासागर को जोड़ती है ।
  101. लैब्राडोर ठंडी जलधारा है ।
  102. गल्फ स्ट्रीम गर्म जलधारा है ।
  103. जापान को सूर्योदय का देश कहा जाता है ।
  104. पिग्मी जनजाति कांगो बेसिन में निवास करती है ।
  105. कैलिफोर्निया में मृतक घाटी स्थित है ।
  106. नार्वे को मध्यरात्रि के सूर्य का देश कहा जाता है।
  107. एशिया की सबसे लंबी नदी यांगटीसीक्यांग है ।
  108. संसार में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मासिनराम (मेघालय) है ।
  109. एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल गोबी(मंगोलिया) है ।
  110. एशिया का सबसे गर्म स्थल जैकोबाबाद है ।
  111. लास एंजिल्स फिल्म उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ।
  112. अमेरिका का सबसे बड़ा नगर ब्यूनस आयर्स है ।
  113. टोरनैडो नामक भयंकर चक्रवात संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसीसिपी घाटी में आता है ।
  114. अफ्रीका महाद्वीप से कर्क रेखा, विषुवत रेखा एवं मकर रेखा तीनो गुजरती हैं ।
  115. काकेशस पर्वत एशिया महाद्वीप को यूरोप महाद्वीप से अलग करता है ।
  116. विश्व प्रसिद्ध मक्का मंडी सेंट लुइस में स्थित है ।
  117. जिब्राल्टर जलसंधि को भूमध्य सागर की कुंजी कहां जाता है ।
  118. हिकेटियस को भूगोल का पिता कहा जाता है ।
  119. यूराल पर्वत एशिया एवं यूरोप के बीच सीमा निर्धारण का कार्य करता है ।
  120. यूक्रेन को रोटी की डलिया कहा जाता है ।
  121. जार्डन एवं इजराइल के बीच में मृत सागर स्थित है ।
  122. श्रीलंका को पूर्व का मोती कहा जाता है ।
  123. रूर घाटी जर्मनी में स्थित है ।
  124. उत्तरी अमेरिका को नई दुनिया के नाम से जाना जाता है ।
  125. कील नहर विश्व का सबसे व्यस्त नहर है ।
  126. विश्व की सर्वाधिक विश्वासघाती नदी ह्वांगहो नदी है ।
  127. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी राइन नदी है ।
  128. स्वेज नहर का निर्माण 1869 ईस्वी में हुआ था ।
  129. पनामा नहर का निर्माण 1914 ईस्वी में हुआ था ।
  130. स्वेज नहर का राष्ट्रीयकरण 1956 ईस्वी में हुआ था ।
  131. रोम, टाईबर नदी के किनारे स्थित है ।
  132. बेलग्रेड तथा वियना डेब्यून नदी के किनारे स्थित है ।
  133. कालाहारी मरुस्थल ,दक्षिण पश्चिम अफ्रीका में स्थित है ।
  134. एंडीज पर्वतमाला(द० अमेरिका) की सबसे ऊंची चोटी एकांकागुआ है ।
You Should Know  Railwaywale : Important Questions Related to UNO and other Important Organizations

All important question from Indian Geography

You may also like...

1 Response

  1. Ashish says:

    Superb notes sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *