Important Questions Related to Environment RRB NTPC GROUP D – Railwaywale

RRB NTPC GROUP D : स्थल मंडल, वायु मंडल एवं जल मंडल से संबंधित सभी प्रश्न जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है आपको इन प्रश्नों से परीक्षा में जरूर मदद मिलेगी ।

Important question related to Environment One liner

  1. पृथ्वी के ऊपरी सबसे ऊपरी भाग को भूपर्पटी कहते हैं ।
  2. भूपर्पटी में सर्वाधिक मात्रा में पाए जाने वाले तत्व ऑक्सीजन सिल्कन एवं एल्युमिनियम हैं। ।
  3. पृथ्वी की आंतरिक संरचना क्रमशः सियाल, सीमा और नीफे परतों की बनी होती है।
  4. सियाल परत सिलिकॉन एवं एलुमिनियम से मिलकर बनती है ।
  5. पृथ्वी की सीमा परत सिलिकान एवं मैग्नीशियम से मिलकर बनती है।
  6. निफे या पृथ्वी का क्रोड निकिल तथा फेरस या लोहा से बना होता है ।
  7. पृथ्वी का औसत घनत्व 5.5 ग्राम/सेमी^3 होता है।
  8. पृथ्वी के नीचे की ओर जाने पर प्रति 32 मीटर की गहराई पर तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाता है।
  9. सबसे भीतरी सतह में उपस्थित द्रविभूत शैल को मैग्मा कहते हैं।
  10. पृथ्वी पर सबसे विशाल हिमखंड अंटार्कटिका है।
  11. सबसे पृथ्वी पर अधिकतम ऊंचाई माउंट एवरेस्ट (8850 मीटर ) की है ।
  12. पृथ्वी पर सबसे अधिकतम गहराई मेरियानागर्त (11776 मीटर) की है जो प्रशांत महासागर में स्थित है ।
  13. ग्रेनाइट, बेसाल्ट, पैगमाटाइट, डायोराइट, ग्रैबो आग्नेय चट्टान के उदाहरण हैं।
  14. आग्नेय चट्टान का निर्माण मैग्मा या लावा के जमने से होता है ।
  15. बेसाल्ट में सर्वाधिक मात्रा में लोहा पाया जाता है ।
  16. काली मिट्टी का निर्माण बेसाल्ट चट्टान से होता है ।
  17. बलुआ पत्थर, चूना पत्थर, स्लेट, कोयला यह सभी अवसादी चट्टान के उदाहरण हैं ।
  18. आग्नेय एवं अवसादी चट्टानों के मिलने से कायांतरित चट्टान का निर्माण होता है ।
  19. आग्नेय चट्टानों के रूपांतरण से, बेसाल्ट से सिल्ट तथा ग्रेनाइट से नाइस बनता है।
  20. बालू पत्थर से क्वार्ट्ज , शैल से स्लेट , कोयले से हीरा , चूना पत्थर से संगमरमर यह सभी परतदार चट्टानो के रूपांतरण से बनते हैं ।
  21. पृथ्वी पर सबसे अधिक तापमान लीबिया के अजीजियाह नामक स्थान पर पाया जाता है ।
  22. पृथ्वी पर सबसे कम तापमान पूर्वी साइबेरिया के बर्खोयान्सक नामक स्थान में पाया जाता है ।
  23. हवाएं हमेशा उच्च दाब से निम्न दाब की ओर चलती हैं।
  24. ज्वालामुखी के मुख को काल्डेरा कहते हैं।
  25. इटली का एटना तथा स्ट्राम्बोली सक्रिय ज्वालामुखी के उदाहरण हैं ।
  26. स्ट्राम्बोली को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ कहा जाता है।
  27. जापान का फ्यूजयामा इटली का विसुवियस सुषुप्त ज्वालामुखी के उदाहरण हैं ।
  28. भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरन है जो अंडमान में स्थित है ।
  29. पृथ्वी का सुरक्षा वाल्व ज्वालामुखी को कहा जाता है ।
  30. सक्रिय ज्वालामुखी ज्यादातर प्रशांत महासागर के तटीय भाग में पाए जाते हैं ।
  31. प्रशांत महासागर के परीमेखला को अग्नि वलय कहा जाता है ।
  32. किसी ज्ञात एवं अज्ञात बल के कारण भूपटल में होने वाला कम्पंन भूकम्प कहलाता है ।
  33. भूकम्पीय तरंग सबसे पहले आधिकेंद्र पर पहुंचता है ।
  34. भूकंप मापने वाले यंत्र को सिस्मोग्राफ कहते हैं ।
  35. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर नापी जाती है ।
  36. भूकंप के अध्ययन को सीस्मोलॉजी कहा जाता है।
  37. सिस्मोग्राफ की खोज जान मिल ने की थी ।
  38. पृथ्वी पर जल लगभग 71% पाया जाता है ।
  39. महासागरों की औसत गहराई 4000 मीटर होती है ।
  40. पृथ्वी तल की औसत लवणता 35%/1000 ग्राम होती है ।
  41. पृथ्वी के जल मंडल का केवल 2.7 भाग स्वच्छ जल है ।
  42. समुद्र की लवणता में सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जाने वाला तत्व सोडियम क्लोराइड है ।
  43. पृथ्वी के चारों ओर का गैसीय आवरण वायुमंडल कहलाता है ।
  44. वायु गैसों का मिश्रण होती है ।
  45. वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस नाइट्रोजन (78.03%) , ऑक्सीजन (20.99%) होती है ।
  46. वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की 0.03% मात्रा पाई जाती है ।
  47. वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में विद्यमान सक्रिय गैस आर्गन 0.3% है ।
  48. वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा 5% होती है ।
  49. पृथ्वी पर पहुंचने वाली सौर विकिरण की मात्रा 51% है ।
  50. वायुमंडल की 5 परतें होती हैं – क्षोभ मंडल , समताप मंडल , मध्य मंडल , आयन मंडल तथा बहिर्मण्डल
  51. वायुमंडल की सबसे निचली परत को क्षोभमंडल या ट्रोपोस्फीयर कहते हैं।
  52. वायुमंडल की सबसे बाहरी परत को बहिर्मंडल या इक्स़ोस्फेयर कहते हैं। ।
  53. मौसम संबंधी घटनाएं क्षोभमंडल में होती हैं ।
  54. गर्मी के महीनों में क्षोभमंडल की मोटाई में वृद्धि हो जाती है ।
  55. क्षोभमंडल में प्रति 1 किलोमीटर की ऊंचाई पर जाने से तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस घट जाता है ।
  56. क्षोभमंडल का विस्तार ध्रुवों पर 8 किलोमीटर तथा विषुवत रेखा पर 18 किलोमीटर होता है ।
  57. सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों से हमारी रक्षा ओजोन परत करती है।
  58. ओजोन परत समताप मंडल के ऊपरी भाग में पाई जाती है ।
  59. ओजोन परत को पृथ्वी का रक्षा कवच भी कहा जाता है ।
  60. ओजोन परत के नष्ट होने का मुख्य कारण क्लोरोफ्लोरोकार्बन है।
  61. वातावरण तथा जीवमंडल के बीच संबंध को परिस्थितिकी या इकोसिस्टम कहा जाता है ।
  62. जेट विमान तथा हवाई जहाज समताप मंडल में उड़ते हैं ।
  63. मौसम संबंधी घटनाएं क्षोभमंडल में घटतीं हैं ।
  64. उल्का से संबंधित घटनाएं मध्य मंडल में होती हैं ।
  65. रेडियो तथा संचार उपग्रह आयनमंडल में स्थित होते हैं ।
  66. अंतरिक्ष यात्री तथा उपग्रह पृथ्वी के बहिर्मंडल में परिक्रमा करते हैं ।
  67. बहिर्मंडल में सबसे ज्यादा हिलियम ,हाइड्रोजन गैस पाई जाती हैं ।
  68. पृथ्वी के ताप को जलवाष्प तथा CO2 सामान बनाए रखते हैं ।
  69. पृथ्वी में वायु में जल की उपस्थिति को आद्रता कहते हैं ।
  70. वायुमंडल की आर्द्रता को हाइड्रोमीटर से नापते हैं ।
  71. कार्बन डाइऑक्साइड तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बन को ग्रीनहाउस गैसें कहते हैं ।
  72. सागर तट पर समान वायुदाब वाले क्षेत्रों को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा को समदाब रेखा कहते हैं ।
  73. वायुमंडलीय दाब को मापने वाले यंत्र को बैरोमीटर कहते हैं ।
  74. भारत की जल क्षेत्र सीमा 12 नॉटिकल मील तक फैली हुई है ।
  75. किसी स्थान पर दो ज्वारों के बीच 12 घंटे 26 मिनट का अंतराल होता है ।
  76. ज्वार आने के 6 घंटे 13 मिनट बाद भाटा आता है ।
  77. 1 नॉटिकल मील या समुद्री मील 1.852 किलोमीटर के बराबर होता है ।
  78. ज्वार भाटा आने का मुख्य कारण सूर्य तथा चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण का होना हैं ।
You Should Know  Important questions from indian states in Hindi

You may also like...

1 Response

  1. Sanoj yadav says:

    अच्छा प्रश्न है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *