All Most Important Questions Related to Solar System rrb ntpc group d

RRB NTPC GROUP D : सौर मंडल एक नजर में

यहां पर अपने सौरमंडल से संबंधित वह सभी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, आपको इन प्रश्नों से परीक्षा में जरूर सहायता मिलेगी ।

Important Question Related To Our Solar System

  1. सौरमंडल के खोजकर्ता कॉपरनिकस हैं ।
  2. सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति है।
  3. बुध या मरकरी सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है।
  4. सूर्य के सबसे निकट बुध ग्रह स्थित है।
  5. सूर्य से सबसे दूर एवं सबसे ठंडा ग्रह वरुण है।
  6. सबसे गर्म एवं सबसे चमकीला ग्रह शुक्र है।
  7. अरुण या यूरेनस की खोज विलियम हरसेल ने 1781 श्री में की थी।
  8. वह ग्रह जिन पर कोई भी उपग्रह नहीं है वह बुध और शुक्र हैं।
  9. सौरमंडल का सबसे भारी ग्रह बृहस्पति है।
  10. पृथ्वी के सबसे निकट स्थित ग्रह शुक्र है।
  11. सबसे अधिक उपग्रह वाला ग्रह बृहस्पति है इसमें कुल 67 उपग्रह हैं।
  12. मंगल ग्रह को लाल ग्रह के रूप में जाना जाता है।
  13. पृथ्वी ग्रह को नीला ग्रह के रूप में जाना जाता है।
  14. बृहस्पति को पीला ग्रह एवं शीत ग्रह के रूप में जाना जाता है।
  15. वरुण या नेपच्यून को हरा ग्रह के रूप में जाना जाता है ।
  16. चंद्रमा को जीवाश्म ग्रह कहा जाता है ।
  17. अरुण या यूरेनस को लेटा हुआ ग्रह कहा जाता है।
  18. शुक्र ग्रह को भोर का तारा/सांझ का तारा तथा पृथ्वी की बहन कहा जाता है।
  19. मंगल ग्रह रात के समय लाल दिखाई देता है।
  20. पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह चंद्रमा है।
  21. सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह गेनीमीड है जो बृहस्पति का उपग्रह है ।
  22. सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह डिमोस है जो मंगल का उपग्रह है ।
  23. सूर्य का सबसे निकटतम तारा प्रॉक्सिमा सेंचुरी है।
  24. पृथ्वी का सबसे निकटतम तारा सूर्य है।
  25. साइरस सबसे चमकीला तारा है ।
  26. मंगल ग्रह के लाल होने का कारण आयरन ऑक्साइड है ।
  27. Titan शनि का सबसे बड़ा उपग्रह है।
  28. शनि वलय युक्त ग्रह है।
  29. शनि में उपस्थित रिंग्स या वलय की खोज गैलीलियो ने की थी।
  30. शनि के चारों ओर कुल 7 वलय हैं ।
  31. बुध ग्रह का सबसे विशिष्ट गुण चुम्बकीय क्षेत्र का होना है।
  32. सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाने वाला ग्रह बुध है जिसका परिक्रमण काल 88 दिन है ।
  33. क्षुद्र ग्रह या फिर स्टेरॉयड, मंगल और बृहस्पति के बीच उपस्थित होते हैं।
  34. सबसे बड़ा शुद्र ग्रह सेरेस(Ceres) है।
  35. सबसे अधिक आछांशीय वाला ग्रह बुध है ।
  36. अंतरिक्ष में कुल 89 तारामंडल हैं ।
  37. सबसे बड़ा तारामंडल सेंटारस है।
  38. हैली पुच्छल तारा 76 वर्षों के बाद दिखाई पड़ता है यह दोबारा 2062 में दिखाई पड़ेगा।
  39. पृथ्वी के घूर्णन की दिशा पश्चिम से पूर्व की ओर होती है।
  40. पृथ्वी के दिशा के विपरीत चक्कर लगाने वाले ग्रह शुक्र एवं अरुण
  41. पृथ्वी गोल है सबसे पहले पाइथागोरस ने कहा था ।
  42. “ग्रह सूर्य के चारों ओर घूमते हैं” यह सिद्धांत कॉपरनिकस ने दिया था।
  43. चंद्रमा, पृथ्वी के द्रव्यमान का 81वाँ भाग के बराबर हैं ।
  44. पृथ्वी के घूर्णन के कारण दिन और रात होते हैं ।
  45. सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के घूमने को परिक्रमण कहते हैं ।
  46. पृथ्वी के परिक्रमण के कारण ऋतु परिवर्तन होता है।
  47. पृथ्वी पर सर्वाधिक सूर्य की गर्मी विषुवत रेखा पर होती है ।
  48. पृथ्वी अपने अक्ष पर 23.5 डिग्री पर झुकी है।
  49. भूस्थिर उपग्रहों की ऊंचाई 36000 किलोमीटर होती हैं।
  50. पृथ्वी की एकमात्र मंदाकिनी दुग्धमेखला या मिल्कीवे है ।
  51. पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा 365 दिन 6 घंटे में पूरी करता है ।
  52. पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर पूरा करने में 23 घंटे 56 मिनट 4.09 सेकंड लगाती है ।
  53. पृथ्वी का विश्व व्यास 12756 किलोमीटर है।
  54. पृथ्वी की ध्रुवीय व्यास 12714 किलोमीटर है ।
  55. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में कुल 8.3 मिनट या 500 सेकंड लगते हैं ।
  56. चंद्रमा के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में 1.3 सेकंड लगता है ।
  57. चंद्रमा में दिन का तापमान लगभग 100 डिग्री सेल्सियस होता है तथा रात का तापमान -180 डिग्री सेल्सियस होता है।
  58. सूर्य के बाहरी सतह का तापमान 6000 डिग्री सेल्सियस होता है ।
  59. सूर्य के केंद्र का तापमान 1500 डिग्री सेल्सियस होता है ।
  60. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत नाभिकीय संलयन है ।
  61. सूर्य के प्रमुख संगठन संघट हाइड्रोजन(69.5%), हिलियम(28%) एवं अन्य(2.5%) है ।
  62. 24 घंटा एक सौर दिवस की अवधि होती है ।
  63. सूर्य और पृथ्वी के मध्य दो ग्रह शुक्र और बुध स्थित हैं।
  64. चंद्रमा की सतह व उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन सेलेनोलॉजी कहलाता है ।
  65. ब्रह्मांड का व्यास 10^8 प्रकाश वर्ष है ।
  66. पृथ्वी के क्रोड का तापमान 220 डिग्री सेल्सियस से 2750 डिग्री सेल्सियस तक होता है ।
  67. आकाशगंगा की आकृति सर्पिलाकार है ।
  68. मंगल ग्रह के 2 उपग्रह फोबोस एवं डिमोस हैं ।
  69. शनि सूर्य की एक परिक्रमा 29.5 वर्ष में पूरी करते हैं ।
  70. सूर्य का बाहरी भाग क्रोमोस्फीयर कहलाता है ।
  71. सूर्य का भीतरी भाग फोटोस्फीयर कहलाता है ।
  72. सूर्य से प्रकाश की चाल 3*10^8 मीटर/सेकंड होती है ।
  73. प्रकाश वर्ष एक दूरी का मात्रक है, जो प्रकाश के द्वारा 1 वर्ष में तय की गई दूरी होती है।
  74. दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई पारसेक होती है ।
  75. एक पारसेक 3.6 प्रकाश वर्ष के बराबर होता है ।
  76. पृथ्वी का औसत तापमान 15 डिग्री सेल्सियस होता है ।
  77. शुक्र एवं बुध ग्रह पर एक दिन क्रमशः पृथ्वी के 117 तथा 90 दिनों के बराबर होता है ।
  78. अरुण की सतह पर सूर्योदय पश्चिम की ओर एवं सूर्यास्त पूरब की ओर होता है ।
You Should Know  20 January 2021 RRB NTPC EXAM ANALYSIS  20 jan NTPC Paper Analysis Shift 1st & 2nd GS

You may also like...

1 Response

  1. Sonali says:

    Super questions i like it..my knowledge increasing thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *