Railwaywale : Important Questions Related to UNO and other Important Organizations
RRB NTPC GROUP D : Important question related to UNO and other organizations.
संयुक्त राष्ट्र संघ एवं अन्य महत्वपूर्ण संगठन
यहां पर संयुक्त राष्ट्र संघ एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण संगठनों से संबंधित तथ्य दिए गए हैं जो एग्जाम की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
- संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 सदी में हुई थी। ।
- संयुक्त राष्ट्र संघ का कार्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है।
- संयुक्त राष्ट्र संघ के संविधान को चार्टर कहा जाता है जिसमें कुल 101 अनुच्छेद तथा 19 भाग हैं ।
- वर्तमान समय में संयुक्त राष्ट्र संघ में कुल 193 सदस्य देश हैं जिसमें 193 वाँ देश दक्षिण सूडान हैं।
- संयुक्त राष्ट्र संघ में कुल 6 मान्यता प्राप्त भाषाएं हैं जिनमें चीनी ,रूसी ,अरबी ,स्पेनिश ,अंग्रेजी तथा फ्रेंच आते हैं।
- UNO की दो कार्यकारी भाषाएं अंग्रेजी और फ्रेंच हैं
- यूएनओ की कार्यपालिका को सुरक्षा परिषद तथा व्यवस्थापिका को महासभा कहा जाता है।
- संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद में कुल 15 सदस्य हैं चीन में 5 स्थाई एवं 10 अस्थाई सदस्य हैं।
- सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्य अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन है ।
- सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों का कार्यकाल 2 वर्ष होता है।
- संयुक्त राष्ट्र संघ में सर्वप्रथम हिंदी में भाषण देने वाले व्यक्ति हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई थे।
- संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रथम महिला अध्यक्ष श्रीमती विजया लक्ष्मी पंडित थी जो 1953 में अध्यक्ष बनी थी ।
- अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 15 है जिनका कार्यकाल 9 वर्ष होता है ।
- संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव का कार्यकाल 5 वर्ष होता है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की स्थापना 3 अप्रैल 1946 ईस्वी में हुई थी ।
- अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्य मुख्यालय नीदरलैंड के हेग में स्थित है।
- संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव एंटोनियो गुटेरेस हैं ।
- संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रथम बैठक 10 जनवरी 1946 को लंदन में हुई थी
- OPEC की स्थापना 1960 को बगदाद में हुई थी ,हेड क्वार्टर ऑस्ट्रिया के वियना में है ।
- APEC की स्थापना 7 नवंबर 1989 को हुई थी इसका मुख्यालय सिंगापुर में है।
- 1947 ईस्वी में GATT की स्थापना हुई, 1995 ईस्वी में GATT का स्थान WTO ने ले लिया ।
- डब्ल्यूटीओ का मुख्यालय जिनेवा में हैं इसमें वर्तमान में कुल 162 सदस्य देश हैं।
- खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) की स्थापना 16 अक्टूबर 1945 में हुई थी इसका मुख्यालय इटली के रोम में है।
- यूरोपीय संघ की स्थापना 1957 ईस्वी में हुई थी इसका मुख्यालय बेल्जियम के ब्रुसेल्स शहर में है ।
- गुटनिरपेक्ष आंदोलन या नॉन एलाइनमेंट मूवमेंट की स्थापना 1961 ईस्वी में युगोस्लाविया के बेलग्रेड में हुआ था ।
- गुटनिरपेक्ष आंदोलन के संस्थापक एवं प्रणेता पंडित नेहरू ,नासिर एवं मार्शल टीटो थे ।
- दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) की स्थापना 1950 ईस्वी में हुई थी इसका मुख्यालय काठमांडू में हैं।
- सार्क या दक्षेश में कुल 8 सदस्य हैं जिसमें आठवां सदस्य अफगानिस्तान हैं।
- दक्षेस में भारत , पाकिस्तान , श्रीलंका , मालदीव , बांग्लादेश , भूटान, नेपाल, अफगानिस्तान शामिल हैं।
- NATO (द नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन) की स्थापना 4 अप्रैल 1949 में हुई थी।
- दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संघ (ASEAN) की स्थापना 8 अगस्त 1967 ईस्वी में हुई थी जिसका केंद्रीय सचिवालय जकार्ता में स्थित है।
- अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना 1919 में हुई थी इसका मुख्यालय जिनेवा में स्थित है ।
- एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) की स्थापना 1966 ईस्वी में हुई थी इसका मुख्यालय मनीला में स्थित है।
- APEC की स्थापना 7 नवंबर 1989 को हुई थी इसका मुख्यालय सिंगापुर में स्थित है ।
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMG) की स्थापना 1945 ईस्वी में हुई थी इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में स्थित है।
- विश्व बैंक का दूसरा नाम अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण विकास बैंक भी है ।
- WHO की स्थापना 1948 में हुई थी इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जिनेवा में हैं ।
- रेडक्रास का मुख्यालय भी स्विट्जरलैंड के जिनेवा में हैं।
- एमनेस्टी इंटरनेशनल तथा राष्ट्रमंडल का मुख्यालय लंदन में स्थित है ।
- यूनेस्को की स्थापना 1946 में हुई थी इसका मुख्यालय पेरिस में है ।
- अरब लीग की स्थापना 1945 में हुई थी इसका मुख्यालय मिस्र के काहिरा में है।
- विश्व बैंक की स्थापना 1945 में हुई थी।
- अंतर्राष्ट्रीय विकास बैंक (IDA) की स्थापना 24 सितंबर 1960 को हुई थी ।
- अंतरराष्ट्रीय विकास बैंक को विश्व बैंक की तीसरी खिड़की या फिर रियायती ऋण देने वाली खिड़की कहा जाता है।
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना 27 दिसंबर 1945 को हुई थी ।
- विश्व बैंक दीर्घकालिक ऋण उपलब्ध कराता है तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराता है ।
- यूनिसेफ(UNICEF) की स्थापना 1946 में हुई थी इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है ।
- डब्ल्यूटीओ को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख प्रहरी कहा जाता है ।
- डब्ल्यूटीओ का प्रथम मंत्री स्तरीय सम्मेलन सिंगापुर में हुआ था ।
- राष्ट्रमंडल या कामनवेल्थ की स्थापना 1926 में हुई थी ।
- भारत 1949 में राष्ट्रमंडल का सदस्य बना था।
- यूरोपीय आर्थिक समुदाय 25 मार्च 1957 को रोम समझौते के द्वारा बना था इसका मुख्यालय बेल्जियम के ब्रुसेल्स में हैं।
- 1 जनवरी 1999 को यूरो मुद्रा का चलन 11 देशों में प्रारंभ हुआ था।
- सार्क का प्रथम शिखर सम्मेलन बांग्लादेश के ढाका में 1950 ईस्वी में हुआ था ।
- सार्क के प्रथम शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष H M इरशाद थे ।
- रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूरांट थे।
- विश्व रेडक्रॉस दिवस 8 मई को मनाया जाता है ।
- आर्थिक संगठन ब्रिक्स की स्थापना 2009 में हुई थी ।
- 1977 में एमनेस्टी इंटरनेशनल को शांति का नोबेल प्राप्त हुआ था ।
- एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्य उद्देश्य मानवाधिकारों के हनन की जांच करना है।
- गुटनिरपेक्ष आंदोलन का सचिवालय नेपाल के काठमांडू में स्थित है।
- नाटो का मुख्यालय बेल्जियम के ब्रुसेल्स में स्थित है ।
- आसियान का गठन 8 अगस्त 1967 को हुआ था आसियान का मुख्यालय इंडोनेशिया के जकार्ता में है।
- नाफ्टा (NAFTA) की स्थापना 1975 में हुई थी ।
- जी-8 की स्थापना 1975 एचडी में पेरिस में हुई थी ।
- डी-8 या फिर डेवलपिंग 8 का गठन 1997 में हुआ था।
- जी-15 की स्थापना 1989 में हुई थी इसका मुख्यालय जिनेवा में है ।
- UNCTAD की स्थापना 1964 में हुई थी इसका मुख्यालय जिनेवा में है ।
- CTBT( व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि संगठन) की स्थापना 19 नवंबर 1996 को हुई थी।
- अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) की स्थापना 1956 में हुई थी इसका मुख्यालय वॉशिंगटन डीसी में है।
- CHOGM (अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्राध्यक्ष सम्मेलन) का मुख्यालय स्ट्रांसबर्ग में स्थित है ।
- आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन(OECD) की स्थापना 1961 में हुई थी इसका मुख्यालय फ्रांस के पेरिस में है ।