Indian Space and nuclear programs all question
RRB NTPC GROUP D अंतरिक्ष एवं परमाणु कार्यक्रम-
अंतरिक्ष एवं परमाणु कार्यक्रम से संबंधित सभी प्रश्न जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं नीचे दिए गए हैं आप लोग इन्हें पढ़ें और याद करें आपकी परीक्षा में जरुर मदद करेंगे।
- मिशन चंद्रयान-1 को भारत के द्वारा अक्टूबर 2008 में लांच किया गया ।
- मिशन chandrayaan-1 को PSLV-XL राकेट के द्वारा लांच किया गया था।
- मिशन chandrayaan-2 22जुलाई 2019 को भारत के द्वारा प्रक्षेपित किया गया ।
- chandrayaan-2 को GSLV NK-III राकेट से छोड़ा गया है ।
- chandrayaan-2 में लगे लैंडर का नाम विक्रम है ।
- chandrayaan-2 में लगे रोवर का नाम प्रज्ञान है ।
- भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम 1962 ईस्वी में प्रारंभ हुआ ।
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ISRO का गठन 1969 ईस्वी में हुआ था ।
- भारत सरकार ने अंतरिक्ष आयोग की स्थापना 1972 में की थी ।
- चंद्रमा पर चरण रखने वाले प्रथम व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग एवं एडविन ई एलड्रिन थे।
- अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम व्यक्ति यूरी गागरिन थे जो रूस का निवासी थे ।
- अंतरिक्ष सर्वप्रथम पहुंचने वाला मनुष्य सहित यान अपोलो 11 था ।
- प्रथम मानव रहित अंतरिक्ष यान लूना-16 था, जिसे रूस ने 1970 में भेजा था ।
- अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम महिला वेलेंटीना टैरेशकोवा जो 1963 में अंतरिक्ष में गई थी ।
- तैरने वाला प्रथम व्यक्ति अलेक्सी लियोनोव जो सोवियत संघ से है ।
- अंतरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा हे जो 3 अप्रैल 1984 में अंतरिक्ष पर गए थे ।
- अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय मूल की महिला कल्पना चावला थी जो 1997 में गई थी ।
- अंतरिक्ष में जाने वाली दूसरी भारतीय महिला सुनीता विलियम्स हैं ।
- अंतरिक्ष में सर्वप्रथम भेजा गया जानवर लाइका था जो एक कुतिया थी ।
- अंतरिक्ष में भेजा गया प्रथम कृत्रिम उपग्रह स्पूतनिक-1 था जो सोवियत संघ द्वारा 1957 में भेजा गया था ।
- आंतरिक्ष में जाने वाले प्रथम एशियाई फाम तुआन ,जो वियतनाम के हैं।
- राकेट से अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम जानवर अल्बर्ट नामक एक बंदर था।
- विश्व के प्रथम अंतरिक्ष पर्यटक डेनिस टीटो हैं
- भारत में प्रथम स्वदेशी अंतरिक्ष यान का नाम SLV-III है जो अगस्त 1979 में बना था ।
- प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम आर्यभट्ट है जिसे 19 अप्रैल 1975 में यूएसएसआर के प्रशिक्षण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया था ।
- प्रथम स्वदेश निर्मित उपग्रह इनसेट-2A है जिसे 20 जुलाई 1992 को अंतरिक्ष में स्थापित किया गया था ।
- उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए क्रायोजेनिक इंजन की आवश्यकता होती है ।
- चंद्रमा पर उतरने वाला प्रथम अंतरिक्ष यान ल्यूनिक-2 है ।
- अंतरिक्ष में तैरने वाली प्रथम भाग पहली महिला स्वेतलाना सवित्यकाया है ।
- अपने देश में निर्मित एवं अपने देश से प्रक्षेपित पहला उपग्रह रोहड़ी है जिसे 17 अप्रैल 1983 में बनाया गया ।
- अंतरिक्ष यान से बाहर निकलने वाले प्रथम व्यक्ति एलेक्सी लिओनोव हैं।
- सबसे कम उम्र का अंतरिक्ष यात्री गेरेमान स्तेपानोबिच तितोब हैं ।
- सबसे अधिक उम्र के अंतरिक्ष यात्री कार्ल जी हेनिजे हैं ।
- अंतरिक्ष में भेजा जाने वाला प्रथम अंतरिक्ष सटल कोलंबिया है
- चंद्रमा पर उतरने वाला पहला चालक विहीन अंतरिक्ष यान लूना 9 है जो 1966 ईस्वी में भेजा गया ।
- मंगल ग्रह पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यान वाइकिंग-वन है।
- चंद्रमा पर उतरने वाला पहला चालक युक्त अंतरिक्ष यान ईगल है।
- मंगल ग्रह पर चालक रहित यान भेजने वाला देश अमेरिका है।
- अंतरिक्ष में जाने वाली पहली अमेरिकी महिला सैली राइड हैं।
- अंतरिक्ष में चलने वाले पहला अमेरिकी यात्री एडवर्ड ह्वाइट हैं।
- विश्व की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री अनुशेह अंसारी हैं ।
- भूस्थिर कक्षा में स्थापित किए जाने वाला पहला भारतीय उपग्रह एप्पल है जिसे 1981 में भेजा गया ।
- विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र त्रिवेंद्रम में स्थित है ।
- भारत का पहला परमाणु रिएक्टर अप्सरा है जिसे 4 फरवरी 1956 में बनाया गया ।
- स्वदेश निर्मित प्रथम प्रक्षेपास्त्र पृथ्वी है जिसे 22 फरवरी 1988 को बनाया गया
- भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र BARC की स्थापना 20 जनवरी 1957 में ट्रांबे मुंबई में हुई थी।
- भारत का प्रथम कृत्रिम उपग्रह रोहणी ir1 है जिसे 1980 में भेजा गया।
- भारत का पहला भूमिगत परमाणु विस्फोट 18 मई 1974 को पोखरण में हुआ था।
- भारत का दूसरा परमाणु परीक्षण 1998 को पोखरण में हुआ था
- देश का पहला परमाणु विद्युत संयंत्र तारापुर में है जिसे 1937 ईस्वी में बनाया गया।
- भारत का प्रथम संचार उपग्रह इको-वन है
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लिए एक समिति का गठन 1994 में किया गया था ।
- वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद सीएसआईआर की स्थापना 1942 में की गई थी।
- सतह से सतह पर मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र अग्नि का पहला परीक्षण 22 मई 1989 को किया गया।
- जमीन से आकाश में मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र आकाश का सफल परीक्षण 1994 में किया गया था।
- भारत के युद्धक टैन्क का नाम अर्जुन है जिसे 1993 ईस्वी में बनाया गया।
- परमाणु ऊर्जा आयोग का गठन 10 अगस्त 1948 को किया गया
- परमाणु ऊर्जा विभाग का गठन 1954 में किया गया ।
- भारत का अंटार्कटिका अध्ययन केंद्र गोवा में स्थित है ।
- भारतीय नाभिकीय ऊर्जा निगम की स्थापना 1987 में की गई ।
- संपूर्ण एशिया की पहली परमाणु भट्टी अप्सरा है।
- भारत का पहला रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट बेकानूर से छोड़ा गया।
- भारत की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का निधन 1 फरवरी 2003 को हुआ था।
- बहुउद्देशीय युद्धपोत ब्रह्मपुत्र को भारतीय नौसेना में 13 अप्रैल 2000 को शामिल किया गया।
- देश का पहला मौसम उपग्रह का सफल प्रक्षेपण 12 अगस्त 2002 को किया गया
- रडार का पूरा नाम radio detection and ranging होता है ।
- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी नीति की घोषणा 1983 ईस्वी में इंदिरा गांधी ने की थी
- भारत में मिसाइलों के क्षेत्र में शोध कार्य का प्रारंभ 1960 से हुआ ।
- राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की स्थापना 15 अक्टूबर 1990 को हुआ
- इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र की स्थापना 1950 ईस्वी में कलपक्कम में हुआ
- रावतभाटा परमाणु विद्युत गृह राजस्थान में स्थित है।
- रमन अनुसंधान केंद्र बेंगलुरू में स्थित है।
- नरोरा परमाणु विद्युत घर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में स्थित है।
- भारत का पहला जैव प्रौद्योगिकी एर्नाकुलम में है।
- पीएसएलवी का पूरा नाम पोलर सैटलाइट लॉन्च व्हीकल है।
- जीएसएलवी का पूरा नाम Geosynchronous Satellite Launch Vehicle है।
- केरल के तुंबा में प्रथम रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र की स्थापना 1969 में हुई थी
- थुंबा में स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी केंद्र की स्थापना 1965 में हुई थी।
- स्वदेश निर्मित देश का सबसे बड़ा टैंक पोत आईएस आदित्य है ।
- भारत में पृथ्वी प्रक्षेपास्त्र की तुलना रूस के स्कड प्रक्षेपास्त्र से की जाती है ।
- अमेरिका का प्रथम अंतरिक्ष शटल कोलंबिया है।
- भारत का टैंक भेदी प्रक्षेपास्त्र नाग है ।जिसका सफल परीक्षण 29 नवंबर 1990 को किया गया।
- कक्षा में प्रथम अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्काई लैब है।
- देश के सबसे बड़े परमाणु केंद्र ध्रुव का प्रारंभ 1985 में किया गया ।
- चंद्रमा की यात्रा करने वाला प्रथम अंतरिक्ष यान अपोलो-8 हैं जिसे अमेरिका द्वारा 1968 में भेजा गया ।
- परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का गठन 1983 में किया गया।
- भारत की प्रथम महिला अंतरिक्ष वैज्ञानिक सविता रानी हैं ।
- जय जवान का नारा श्री अटल बिहारी बाजपेई ने दिया था ।
- भारत का प्रथम उपग्रह रूस के कॉस्मोड्रोम से लांच किया गया था ।
- प्रथम संचार उपग्रह टेलस्टार है।
rrb ntpc question paper
Please join Telegram Channel for question paper and other PDF..
https://t.me/railwaywle