Important Questions Related to Sports in Hindi
RRB NTPC GROUP D खेलकूद – परीक्षोपयोगी महत्वपूर्ण तथ्य
यहां पर खेल को से संबंधित प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं आप इन्हें याद कर ले परीक्षा में निश्चित ही मदद मिलेगी-
कोर्ट- कबड्डी, लाल टेनिस, वॉलीबॉल ,बैडमिंटन तथा खो-खो के खेल परिसर को कोर्ट कहा जाता है ।
फील्ड- फुटबॉल ,पोलो तथा हाथी के खेल परिसर को फील्ड कहा जाता है।
पिच- क्रिकेट तथा रग्वी के खेल परिसर को पिच कहा जाता है।
रिंग – स्केटिंग तथा मुक्केबाज बाजी के खेल परिसर को रिंग कहा जाता है।
- फुटबॉल हॉकी तथा क्रिकेट खेल में प्रत्येक पक्ष में 11 खिलाड़ी होते हैं।
- बेसबॉल तथा खो खो खेल के प्रत्येक पक्ष में 9 खिलाड़ी होते हैं।
- रग्बी, फुटबॉल के खेल में प्रत्येक पक्ष में 15 खिलाड़ी होते हैं।
- निशानेबाजी तीरंदाजी के खेल परिसर को रेंज कहा जाता है।
- वाटर पोलो तथा कबड्डी के खेल में प्रत्येक पक्ष में 7 खिलाड़ी होते हैं।
- क्रिकेट खेल से संबंधित वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में स्थित है ।
- भारत और पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल हांकी है ।
- आइस हॉकी कनाडा का राष्ट्रीय खेल है ।
- वालीबाल खेल के प्रत्येक पक्ष में 6 खिलाड़ी होते हैं ।
- इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल क्रिकेट है।
- शिवाजी स्टेडियम तथा अरूण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में स्थित है ।
- नेताजी स्टेडियम, रंजीत सिंह स्टेडियम तथा इटल गार्डन स्टेडियम कोलकाता में स्थित है।
- चाइनामैन, स्ट्रोक ,पॉपिंग क्रीज, हुक तथा स्विंग शब्द का संबंध क्रिकेट से है।
- एजरा कप तथा राधा मोहन कप का संबंध पोलो खेल से है ।
- संतोष ट्रॉफी, डूरंड कप, रोवर्स कप ,डीसीएम ट्रॉफी ,सीजर्स कप का संबंध फुटबॉल से है।
- बास्केटबॉल खेल के प्रत्येक पक्ष में 5 खिलाड़ी होते हैं।
- पोलो खेल के प्रत्येक पक्ष में 4 खिलाड़ी होते हैं पुलिस।
- घुड़सवारी के खेल परिसर एरीना कहते हैं।
- स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय खेल रग्बी फुटबॉल है ।
- बाइचुंग भूटिया, शिशिर घोष ,रोनाल्डो इन खिलाड़ियों का संबंध फुटबॉल खेल से है ।
- ध्यान चंद्र ,दिलीप टर्की ,वाकर फीट, जोगराज सिंह इन खिलाड़ियों का संबंध हाँकी से है ।
- देवधर ट्रॉफी ,ईरानी ट्रॉफी ,रणजी ट्राफी सीके नायडू ट्रॉफी का संबंध क्रिकेट खेल से है।
- बुल फाइटिंग स्पेन का राष्ट्रीय खेल है ।
- संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल बेसबॉल है ।
- मलेशिया का राष्ट्रीय खेल बैडमिंटन है ।
- लाल टेनिस तथा बैडमिंटन खेल में प्रत्येक पक्ष में एक या दो खिलाड़ी होते हैं ।
- उबेर कप ,सुदीरमन कप ,थॉमस कप ,कोनिका कप का संबंध बैडमिंटन से है ।
- सानिया मिर्जा ,रोजर फेडरर ,लिएंडर पेस तथा महेश भूपति का संबंध लाल टेनिस खेल से है ।
- अभिनव बिंद्रा ,अंजलि भागवत ,जसपाल राणा राज्यवर्धन सिंह राठौर का संबंध निशानेबाजी से है ।
- पंकज आडवाणी स्नूकर खेल से संबंधित हैं ।
- रूस का राष्ट्रीय खेल शतरंज है।
- जापान का राष्ट्रीय खेल टेबल टेनिस है।
- चीन का राष्ट्रीय खेल जूडो है।
- ग्रैंड स्लैम टेनिस से संबंधित है ।
- बटरफ्लाई ,ब्रेस्ट ,स्ट्रोकिंग ,क्रायल, फ्रीस्टाइल शब्दों का संबंध तैराकी से है ।
- आगा खां कप, बेटन कप ,वेलिंगटन कप, गोल्ड कप ,नेहरू ट्रॉफी का संबंध हाँकी से है ।
- क्रिकेट के पिच की लंबाई 22 या 20.12 मीटर होती है ।
- क्रिकेट पिच पॉपिंग क्रीज स्टम्प के बीच की दूरी 4 फुट होती है ।
- क्रिकेट का प्रथम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 1971 ईस्वी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मध्य मेलबर्न में खेला गया था।
- विश्व का प्रथम क्रिकेट विश्व कप 1975 ईस्वी में हुआ था ।
- प्रथम विश्व कप क्रिकेट का विजेता वेस्टइंडीज था ।
- लॉर्ड्स को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है ।
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का गठन 15 जून 1909 ईस्वी में हुआ था ।जिसका मुख्यालय दुबई में है।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की स्थापना 1928 को की गई थी ।
- भारत में प्रथम बार विश्व कप क्रिकेट 1983 में जीता था ।
- प्रथम विश्व कप क्रिकेट 1975 में भारतीय टीम के कप्तान एस वेंकटराघवन थे ।
- क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट में सभी 10 विकेट लेने वाले प्रथम खिलाड़ी जिम लेकर हैं ।
- प्रथम विश्व कप क्रिकेट में कप का नाम प्रूडेंशियल कप था ।
- भारत के प्रथम क्रिकेट कप्तान सी के नायडू थे ।
- अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाला पहला क्रिकेटर सलीम दुर्रानी हैं ।
- विश्व कप क्रिकेट में मैन ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार 1992 से प्रारंभ हुआ ।
- कटिंग एज जावेद मियांदाद की आत्मकथा है ,जो एक पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं।
- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय लोसाने स्वीटजरलैंड में हैं।
- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना 1894 ईसवी में की गई ।
- ओलंपिक ध्वज को पहली बार 1920 ईस्वी में फहराया गया था ।
- ओलंपिक मशाल जलाने की प्रथा की शुरुआत 1928 में एमस्टरडम खेल में हुई थी ।
- भारत की ओर से ओलंपिक में भाग लेने वाली प्रथम महिला खिलाड़ी मेरी लीला रो थी।
- ओलंपिक म्यूजियम जिनेवा में स्थित है।
- ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला चारलोट कपूर हैं।
- ओलंपिक खेलों में प्रयुक्त ध्वज 5 महाद्वीप पर स्थित पांच रंगीन छल्ले दर्शाते हैं।
- पीला तथा नीला रंग के गोले एशिया एवं यूरोप महाद्वीप को दर्शाते हैं ।
- काला तथा हरा रंग के गोले अफ्रीका आस्ट्रेलिया महाद्वीप को दर्शाते हैं ।
- ओलंपिक ध्वज में प्रयुक्त लाल गोला संयुक्त राज्य अमेरिका को दर्शाता है ।
- पाने वाली प्रथम भारतीय महिला एन लम्सडेन है ।
- ओलंपिक पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय पुरुष लिएंडर पेस हैं।
- भारत को सर्वप्रथम 1928 में ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक मिला था।
- राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत 1930 ईस्वी में हुई थी।
- भारत में पहली बार 1934 में राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लिया था ।
- सबसे बड़ी फुटबॉल संस्था-फीफा का मुख्यालय पेरिस में है ।
- भारत का सबसे पुराना फुटबॉल क्लब मोहन बागान फुटबॉल क्लब था ।
- हांकी की सर्वोच्च संस्था फेडरेशन इंटरनेशनल द हाँकी (एफआईएच )की स्थापना 1884 में हुई थी ।
- हॉकी का पहला विश्व कप 1971 ईस्वी में बर्सिलोना में आयोजित हुआ था ।
- भारतीय हॉकी टीम के प्रथम कप्तान जसपाल सिंह थे ।
- राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की शुरुआत निशिका 9092 में हुई थी।
- खिलाड़ियों को दिए जाने वाले अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत 1961 में हुई थी ।
- खेल प्रशिक्षकों को दिया जाने वाला द्रोणाचार्य पुरस्कार की शुरुआत 1985 में हुई थी।
- चाइना कप का संबंध जिमनास्टिक से है। ।
- भारतीय ओलंपिक परिषद की स्थापना 1924 ईस्वी में हुई थी ।
- विश्व एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय एथलीट सीमा अंतिल हैं ।
- ग्रैंड स्लैम जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला सानिया मिर्जा हैं ।
- ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता को जीतने वाले प्रथम भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामनाथन कृष्णन हैं ।
- 29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाता है ।
- फॉर्मूला वन रेस में भाग लेने वाले प्रथम भारतीय चालक नारायण कार्तिकेयन हैं ।
- मैराथन दौड़ की लंबाई 26 मील 385 गज या 42.195 किलोमीटर होती है।
- भारतीय राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला में स्थित है।
- फुटबॉल खेल का जन्मदाता इंग्लैंड है ।
- वर्ष का प्रथम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपेन है।
- टेनिस ,हॉकी मैच खेलने का सामान्य समय 142.70 मिनट होता है ।
- स्वीटजरलैंड को यूरोप के का खेल मैदान कहा जाता है ।
- ओलंपिक खेलों में भारत ने अंतिम बार 1980 में हांकी में स्वर्ण पदक जीता था ।
- भारतीय क्रिकेट का पिता केएस रंजीत सिंह को कहा जाता है ।
- तीसरे अंपायर के नियम के पहले शिकार होने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं ।
- राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद हैं।