All Important Questions Related To INDIA
Railway, SSC, UPSC, BANKING संपूर्ण भारत :: महत्वपूर्ण तथ्य – Most important question related to India
भारत से संबंधित सभी राजनीतिक भौगोलिक जानकारियां जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है एक साथ-
- भारत की राजधानी नई दिल्ली है।
- नई दिल्ली भारत की राजधानी 1912 में लॉर्ड हार्डिंग के शासनकाल में बनी थी ।
- नई दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कोलकाता थी ।
- भारत का कुल क्षेत्रफल 3287263 वर्ग किलोमीटर है ।
- भारत का क्षेत्रफल पूरे विश्व के क्षेत्रफल का 2.42% है ।
- क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत पूरे विश्व में सातवां स्थान पर है ।
- भारत का अक्षांशीय विस्तार 8°4′ उत्तर से 37°6′ उत्तरी अक्षांश तक है ।
- भारत के देशांतर का विस्तार 68°7′ पूर्व से 97° 25′ पूर्वी देशांतर तक फैला है ।
- भारत उत्तरी गोलार्ध और पूर्वी देशांतर के बीच में स्थित है ।
- उत्तर से दक्षिण तक भारत की कुल लंबाई 3214 किलोमीटर और पूर्व से पश्चिम तक कुल लंबाई 2935 किलोमीटर है ।
- भारत का मानक समय 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा को माना गया है, जो इलाहाबाद से गुजरती है ।
- भारत के उत्तर में श्री लंका और हिंद महासागर स्थित है ।
- भारत के पूर्व में म्यामार बांग्लादेश एवं बंगाल की खाड़ी स्थित है ।
- भारत के पश्चिम में पाकिस्तान एवं अरब सागर स्थित है ।
- भारत के उत्तर में नेपाल, भूटान व चीन स्थित हैं ।
- भारत के सबसे उत्तरी बिंदु का नाम इंदिराकॉल है जो जम्मू कश्मीर में स्थित है ।
- भारत के सबसे दक्षिणी बिंदु का नाम इंदिरा पॉइंट है जो ग्रेट निकोबार दीप समूह पर स्थित हैं ।
- भारत का सबसे पश्चिमी बिंदु सरक्रीक है जो गुजरात में स्थित है ।
- भारत का सबसे पूर्वी बिंदु वालांगु है जो अरुणाचल प्रदेश में स्थित है ।
- इंदिरा पॉइंट का अन्य नाम पिगमेलियन पॉइंट है।
- प्रायद्वीपीय भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु कन्याकुमारी है ।
- प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी गोदावरी है ।
- भारत से सटे 7 पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, नेपाल ,भूटान ,बांग्लादेश तथा म्याँमार हैं ।
- भारत की सबसे लंबी स्थलीय सीमा बांग्लादेश के साथ तथा सबसे छोटी स्थलीय सीमा अफगानिस्तान के साथ जुड़ी है
- भारत की सबसे लंबी नदी गंगा (2525 किलोमीटर )तथा सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र है ।
- भारत में कुल 247 द्वीप हैं ।
- भारत का समय ग्रीनविच समय से 5 घंटा 30 मिनट आगे हैं ।
- अंडमान निकोबार दीप समूह एक ज्वालामुखी निर्मित समूह हैं ।
- लक्ष्यदीप एक प्रवाल निर्मित द्वीप है जो अरब सागर में स्थित है ।
- लक्ष्यद्वीप तथा अंडमान निकोबार दीप समूह की राजधानी क्रमशः तारावती तथा पोर्ट ब्लेयर हैं ।
- नागपुर के पठार को भारत का रूर कहा जाता है ।
- अंडमान निकोबार दीप समूह की सबसे ऊंची चोटी सैडल पीक है ।
- श्रीलंका और भारत के मध्य पाक जलडमरूमध्य तथा मन्नार की खाड़ी है ।
- भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग NH- 7 है जिसकी लंबाई 2369 किलोमीटर जो वाराणसी से कन्याकुमारी तक है ।
- भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 47a जिसकी लंबाई 6 किलोमीटर जो विलिंगटन आईलैंड से कोच्चि बाय पास तक है ।
- भारत में राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के कुल संख्या क्रमशः 28 तथा 9 है ।
- अरावली पर्वत की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर है जो माउंट आबू पर स्थित है ।
- सर्वाधिक लंबी तटरेखा वाला राज्य गुजरात तथा सबसे छोटी तटरेखा वाला राज्य गोवा है ।
- भारत के 17 राज्य पड़ोसी देशों की सीमाओं को छूते हैं ।
- सबसे लंबी प्रायद्वीपीय तटरेखा वाला राज्य आंध्र प्रदेश हैं ।
- भारत के मध्य से कर्क रेखा गुजरती है जो 8 राज्यों से होकर जाती है ।
- भारत के 8 राज्य से कर्क रेखा गुजरती है जो गुजरात ,राजस्थान ,मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़, झारखंड ,पश्चिम बंगाल ,त्रिपुरा, मिजोरम हैं।
- भारत में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा हिंदी तथा दूसरी बोली जाने वाली भाषा बांग्ला है ।
- भारत के मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनजातियां पाई जाती हैं
- भारत का सबसे ऊंचा दर्रा काराकोरम है ।
- भारत की स्थल सीमा की कुल लंबाई 15200 किलोमीटर है ।
- भारत के तटीय क्षेत्र की कुल लंबाई 7516.5 किलोमीटर है ।
- क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज राजस्थान तथा सबसे छोटा राज्य गोवा है ।
- भारत के जल एवं स्थल सीमा से लगे देश बांग्लादेश, म्यांमार एवं पाकिस्तान हैं।
- जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश तथा सबसे छोटा राज्य सिक्किम है।
- म्यांमार की सीमा से सटे भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड ,मणिपुर एवं मिजोरम हैं।
- भूटान की सीमा से लगे भारतीय राज्य सिक्किम, पश्चिम बंगाल ,असम एवं अरुणाचल प्रदेश हैं ।
- भारत की सबसे पुरानी पर्वत अरावली पर्वत है जो राजस्थान में स्थित है ।
- भारत का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर K-2 या गाडविनन आईस्टन है जिसकी ऊंचाई 8611 किलोमीटर है ।
- भारत का सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा है, जिसकी ऊंचाई 8598 मीटर, जो सिक्किम में है ।
- प्रायद्वीपीय भारत की सबसे ऊंची चोटी अन्नाईमुडी है ।
- भारत में सर्वाधिक वर्षा मासिनराम मेघालय में होती है
- त्रिपुरा तीन तरफ बांग्लादेश से घिरा राज्य है।
- भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह मुंबई में है ।
- पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच की रेखा को दूरण्ड रेखा कहते हैं ।
- भारत और चीन के मध्य रेखा को मैक मोहन रेखा कहते हैं ।
- भारत और पाकिस्तान के मध्य स्थित रेखा को रेडक्लिफ रेखा कहते हैं ।
- अंडमान निकोबार द्वीप समूह को मरकत द्वीप के नाम से भी जानते हैं ।
- भारत का मानक समय (82.5 पूर्वी देशांतर) रेखा पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़, उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश से होकर गुजरती है।
Best jop
Mey 10 pass hu mujay ek nocri ki jerurth h
I am so happy ki yeh jop serkari h
Kon si job
Mery liy yeh jop behuth important h kyo ki 10 pass hu or mery gher ki esthithi achi nhi h es liy may 😞 yeh jop chatha hu