Railways Important Questions : परीक्षा में आने वाले रेलवे से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न
यहां पर सभी परीक्षाओं में आने वाले रेलवे से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं-
- भारतीय रेलवे देश में परिवहन का सबसे प्रमुख साधन एवं बड़ा नियोक्ता है।
- भारतीय रेलवे रेल मार्ग की दृष्टि से एशिया में सबसे पहले स्थान पर और विश्व में दूसरे स्थान पर हैं ।
- भारत में सबसे पहले रेल गाड़ी 26 अप्रैल 1853 को मुंबई से थाने के बीच चली थी जिसकी कुल लंबाई 34 किलोमीटर थी ।
- रेलवे बजट को आम बजट से 1924-25 में आकू आकवर्थ समिति के सिफारिश पर अलग किया गया था ।
- भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण 1950 में हुआ था .
- भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना 1950 में की गई थी। (लार्ड कर्जन के समय)
- भारत में कर्मचारियों के भर्ती हेतु कुल 21 भर्ती बोर्ड बनाए गए हैं ।
- भारतीय रेल को प्रबंधन की दृष्टि से 18 जोनों में बांटा गया है
- भारतीय रेलवे को 69 डिवीजन में बांटा गया है।
- देश की सबसे पुराना भाप इंजन फेयरी क्वीन है। जिसे 1855 ईसवी में बनाया गया था।
- भारतीय रेलवे की सबसे पहली गाड़ी का नाम ब्लैक ब्यूटी था ।जो लॉर्ड डलहौजी के शासनकाल में चलाई गई थी ।
- भारतीय रेल में ब्रॉडगेज या बड़ी लाइन की चौड़ाई 1.67 मीटर होती है ।
- भारतीय रेल में नैरो गेज की लंबाई पॉइंट .762 मीटर होती है ।
- मीटर गेज की लंबाई 1 मीटर होती है ।
- भारतीय रेलवे के लोगों में कुल 17 तारे बने हुए हैं ।
- भारत देश में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी विवेक एक्सप्रेस है जो डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक 4286 किलोमीटर की दूरी तय करती है ।
- भारत में सबसे पहले मेट्रो रेल कोलकाता में शुरू किया गया था जिसे 1984 में शुरू किया गया ।
- भारत में दूसरी मेट्रो रेल सेवा दिल्ली में प्रारंभ की गई थी। (2002 में )
- विश्व में सबसे पहले रेलगाड़ी इंग्लैंड में 1825 में चली थी ।
- भारत में सबसे पहली विद्युत रेल गाड़ी 3 फरवरी 1925 को चली थी ।
- रेलवे स्टाफ कॉलेज बड़ौदा में स्थित है ।
- भारत में सर्वप्रथम AC गाड़ी की शुरुआत 1936 में की गई ।
- विश्व की सबसे बड़ी रेलवे सुरंग सीकन रेल सुरंग जो जापान में स्थित है
- रेलवे के पितामह जॉर्ज स्टीफनसन को कहा जाता है ।
- भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा यार्ड मुगलसराय में स्थित हैं ।जो पूर्व मध्य रेलवे में आता है ।
- भारत का सबसे लंबा एवं सबसे छोटा रेलवे जोन उत्तर रेलवे एवं उत्तर पूर्वी सीमांत रेलवे है।
- भारत के प्रथम रेल मंत्री आसिफ अली थे।
- भारतीय रेलवे एक्ट 1890 में पारित हुआ था।
- भारतीय रेलवे की सर्वप्रथम महिला ड्राइवर सुश्री सुरेखा भोंसले बनी थी ।
- रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री पेरंबूर तमिलनाडु में स्थित है
- डीजल इंजन का निर्माण वाराणसी में होता है।
- विद्युत इंजन का निर्माण चितरंजन में होता है।
- व्हील एंड एक्सल प्लांट बेंगलुरु में स्थित है।
- विश्व का सबसे बड़ा रेल मार्ग ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग है जो रू्स में स्थित है ।
- भारत में रेलवे सुरक्षा हेतु सबसे पहले शाहनवाज समिति 1954 में बनी थी ।
- भारतीय रेलवे का मूल मंत्र सुरक्षा संरक्षा एवं समय पालन हैं ।
- पहली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से झांसी के बीच 1988 में चली थी ।
- रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ का गठन 1842 में किया गया था ।
- रेल दुर्घटना के कारण इस्तीफा देने वाले स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री थे ।
- जवाहरलाल नेहरू के जन्म शताब्दी के उपलक्ष में शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई थी।
- भारतीय रेलवे का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म उत्तर प्रदेश का गोरखपुर है जिसकी लंबाई करीब 66 मीटर है।
- सबसे पहला रेल प्लेटफार्म टिकट लाहौर में जारी किया गया था ।
- रेल यात्री बीमा योजना का प्रारंभ 1994 ईस्वी में प्रारंभ हुआ था ।
- भारतीय रेलवे का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन घुम पश्चिम बंगाल में है ।
- भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता एक्सप्रेस चलती थी ।
- भारतीय रेलवे का संग्रहालय नई दिल्ली तथा मैसूर में स्थित है ।
- भारत की पहली डीलक्स ट्रेन डेक्कन क्वीन थी ।
- भारतीय रेल दिवस 16 अप्रैल को मनाया जाता है और रेल सप्ताह 10 से 16 अप्रैल को मनाया जाता है ।
- 1 मार्च 1969 में प्रथम राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से हावड़ा के बीच चली थी ।
- 1982 में सर्वप्रथम हुई पर्यटन रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील चली थी।(दिल्ली से जयपुर के बीच)
- भारतीय रेलवे द्वारा डाक सेवा का प्रारंभ 1907ई में किया गया।
- भारत में सबसे लंबी रेल सुरंग पीर पंजाल रेल सुरंग है जो जम्मू कश्मीर में स्थित है ।
- भारत में महिलाओं के लिए एकमात्र ट्रेन मुंबई के चर्चगेट से बोरीवली तक चलती है ।
- भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण व्यवस्था की शुरुआत 15 नवंबर 1985 को नई दिल्ली में की गई थी ।
- भारतीय रेलवे में तत्काल आरक्षण सेवा का प्रारंभ 20 दिसंबर 1997 में किया गया था।
Super sir
Vikash Saini
Tqsm for uploading question & it shall be very much thankful to you if you shall uploaded including with answers. Plzz do upload with answers.. Tq
Nice sir
Tq sir
Very nice