Chandrayan2 mission complet information in hindi
चंद्रयान 2 मिशन chandrayaan-1 से पूरी तरह भिन्न है करीब 10 वर्ष से से वैज्ञानिक और अभियांत्रिकी विकास के कामयाब दौर के बाद भेजे जा रहे भारत के दूसरे चंद्रयान को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतारा जाएगा इस मिशन द्वारा व्यापक भौगोलिक मौसम संबंधी अध्ययन और chandrayaan-1 के द्वारा खोजे गए खनिजों का विश्लेषण करके चंद्रमा के अस्तित्व के विकास की जानकारी ली जाएगी। यह चंद्रमा पर रहने के दौरान यह विभिन्न परीक्षण भी करेगा और वहां पानी की खोज और अनूठी रासायनिक संरचना वाली किस्म के चट्टानों की विश्लेषण भी करेगा।
Chandrayaan 2 मुख्यतः तीन भागों से मिलकर बना है पहला लेंडर दूसरा रोवर तीसरा आर्बिटर जिसमें से लैंडर का नाम विक्रम रखा गया है और रोवर का नाम प्रज्ञान रखा गया है लैंडर और रोवर का कार्यकाल चंद्रमा के 1 दिन या पृथ्वी के 14 दिन के बराबर होगा जबकि आर्बिटर 1 वर्ष तक चंद्रमा के चक्कर लगाता रहेगा ।chandrayaan-2 का द्रव्यमान लगभग 3800 किलोग्राम है ।
इस मिशन का कुल खर्च करीब 1000 करोड़ रुपए है रुपए है रुपए है इस मिशन के लैंडिंग 7 सितंबर 2019 को सुबह करीब 1:15 पर कराई जाएगी हमें आशा है यह मिशन भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा ।
hi there
here is the your quote on the Country targeted organic website traffic:
https://hyperlabs.co/quote/
thanks and regards
Mike
Hyperlabs LTF