25 January 2021 RRB NTPC EXAM ANALYSIS  25 jan NTPC Paper Analysis Shift 1st & 2nd GS

25 January NTPC Paper analysis both shift NTPC paper analysis 25 january 2021 GS Questions

यहां पर 25 जनवरी 2021 को हुए RRB NTPC परीक्षा के सभी GS के प्रश्न दिए गए हैं यह प्रश्न आप लोग को आने वाली परीक्षाओं में निश्चित है सहायक सिद्ध होंगे।

ILO का मुख्यालय कहां है -. जिनेवा, स्विट्जरलैंड

कोलेरू झील कहां है-. आंध्र प्रदेश

IDN का फुल फॉर्म -. Internationalized Domain Name

वायुदाब किस से नापते हैं हैं नापते हैं हैं- बैरोमीटर

राष्ट्रपति का महाभियोग किस अनुच्छेद में वर्णित है- अनुच्छेद 61

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर – महावीर स्वामी

खिलाफत आंदोलन की शुरुआत कहां से हुई-. 1919 में तुर्की से, अली बंधुओं द्वारा

2019 में भारत रत्न किसे मिला-. प्रणव मुखर्जी, भूपेंद्र हजारिका, नानाजी, नानाजी, नानाजी, भूपेंद्र हजारिका, नानाजी, नानाजी, नानाजी देशमुख

NCSM फुल फॉर्म – नेशनल काउंसिल आफ साइंस म्यूजियम

कैलाश सत्यार्थी ने कौन सा अभियान शुरू किया था- बचपन बचाओ आंदोलन

अशोक ने बौद्ध स्मारक सांची का स्तूप कहां बनवाया था- मध्य प्रदेश

बच्चा मां के गर्भ में होता है तो उसे पोषण कहां से प्राप्त होता है – गर्भनाल से

ध्वनि की तीव्रता किसमें नापते हैं- डेसीबल में

भूकंप नापने का स्केल -. रिक्टर स्केल

1929 में असेंबली में बम किसने फेंका था -. भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन हैं – HL Dattu

KALI5000 इलेक्ट्रॉन एक्सलरेटर कौन कौन संस्था ने बनाया है- डी आर डी ओ एंड बार्क

2019 में किस किताब के लिए बुकर प्राइज दिया गया- दी टेस्टामेंट, गर्ल ओमेन & अदर

You Should Know  Current Affairs Today || 30 March 2021 Current Affairs in hindi and english || Railwaywale

नामचाबरवा क्या है -. हिमालय की श्रेणी है

वैलेंटाइल मेमोरी का उदाहरण है- RAM

चंद्रगुप्त प्रथम के बाद गद्दी पर कौन बैठा था-. समुद्रगुप्त

मौलाना अबुल कलाम ट्राफी की शुरुआत कब हुई थी-. 1956-57

IMF में कुल कितने मेंबर हैं -. 190

हड्डी से हड्डी को कौन जोड़ता है – लिगामेंट

पंच महल कहां है है- फतेहपुर सीकरी

नई मंजिल योजना किससे संबंधित है – अल्पसंख्यकों की प्रगति एवं सशक्तिकरण

आर्टिकल 368 क्या है- संविधान संशोधन से संबंधित

माइक्रोचिप किसका बना होता बना होता है- सिलिकॉन

सबसे अधिक मारक क्षमता वाली मिसाइल – अग्नि-5

बैंक रेट क्या है – आरबीआई जिस दर पर बैंक को ऋण देती देती है

वायुमंडल की परतें – छोभ मंडल, समताप मंडल, मध्य मंडल, आयन मंडल, बहिर्मंडल

इब्नबतूता किसके काल में में भारत आया – मोहम्मद बिन तुगलक

कोच को कौन सा पुरस्कार दिया जाता है- द्रोणाचार्य

वित्तीय आपातकाल कौन से आर्टिकल में निहित है – 360 में

मिट्टी अधिकतम कहां पाई जाती पाई जाती है – महाराष्ट्र, गुजरात

पॉवर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया किताब के लेखक- दादा भाई नौरोजी

स्वच्छ भारत अभियान कब शुरू हुआ – 2 अक्टूबर 2014

नमक आंदोलन दांडी यात्रा की शुरुआत कब हुई – 12 मार्च 1930 1930

स्विट्जरलैंड किस पर्वत श्रेणी में स्थित है- अल्पस पर्वत

धान की कटाई के समय कौन सी गैस निकलती है-. मिथेन गैस

वर्तमान में कागजों पर कितनी फसलो का MSP निर्धारित है- 22

चेचक के टीके की खोज किसने की थी – एडवर्ड जेनर

You may also like...

1 Response

  1. Ankit kumar says:

    Uppsc ,upsi, ntpc, rrb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *