19 January 2021 RRB NTPC EXAM ANALYSIS 19 jan NTPC Paper Analysis Shift 1st & 2nd GS

19 January NTPC Paper analysis both shift NTPC paper analysis 19 january 2021 GS Questions

यहां पर 19 जनवरी 2021 को हुए RRB NTPC परीक्षा के सभी GS के प्रश्न दिए गए हैं यह प्रश्न आप लोग को आने वाली परीक्षाओं में निश्चित है सहायक सिद्ध होंगे।

प्रथम वायसराय कौन था – लॉर्ड कैनिंग (रिपीटेड)

जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद कौन सी कमेटी बनी थी- हंटर कमेटी

लॉर्ड डलहौजी ने राज्य हड़प के लिए कौन सी नीति अपनाई थी – व्यपगत के सिद्धांत (डॉक्ट्रिन आफ लेप्स )

इडुक्की बांध किस नदी पर स्थित है – पेरियार नदी

2020 ऑस्कर में बेस्ट एक्ट्रेस किसे चुना गया था – रीनी जैलवेगर

एशिया की सबसे बड़ी बस टर्मिनल कहां है – चेन्नई

2018 में हुए राष्ट्रमंडल खेल में किस बॉक्सर ने गोल्ड मेडल जीता था- विकास कृष्णन

सुप्रीम कोर्ट मौलिक अधिकार से संबंधित रीट किस अनुच्छेद में है – अनुच्छेद 32

सबसे ज्यादा अभ्रक कहां पाया जाता है – झारखंड(कोडरमा)

100 दिन की रोजगार गारंटी किस योजना में निहित है- मनरेगा

एक पेटाबाइट में कितने टेराबाइट में कितने टेराबाइट होते हैं -. 1024

CLI का फुल फॉर्म -. कमांड लाइन इंटरफेस

विश्व में सबसे ज्यादा गेहूं कहां होता है – चीन

मानव के विकास हार्मोन किस ग्रंथ में होते हैं – पीयूष ग्रंथि

अफ्रीका के किस नदी पर विक्टोरिया फॉल स्थित है –. जेम्बेजी

चूने के पानी में कार्बन डाइऑक्साइड मिलाने पर क्या बनता है -. caco3 (कैल्शियम कार्बोनेट )

COP26 समिट 2021 का आयोजन कहां होगा-. ग्लास्गो, स्कॉटलैंड

चंद्रगुप्त द्वितीय की बेटी का क्या नाम था – प्रभावती गुप्त

You Should Know  17 January 2021 RRB NTPC EXAM ANALYSIS 17 jan NTPC Paper Analysis Shift 1st & 2nd GS Questions

कबड्डी में कितने प्लेयर होते हैं- 7

ध्वनि का एस आई मात्रक किसके किसके मात्रक किसके किसके नाम पर दिया गया है-. हेनरी हर्ट्ज

MPLADS का फुल फॉर्म-. मेंबर आफ पार्लियामेंट लोकल एरिया डेवलपमेंट स्कीम

ऑडियो फाइल का एक्सटेंशन का नाम -. .mp3, .wav, .amr

चट्टान में दरार पड़ जाने पर किस से नापते हैं -. अल्ट्रासाउंड से

कॉपी करने का शार्ट Key-. Ctrl+C

चंद्रयान-1 को मंजूरी कब मिली थी- 2008

कौन सा एयरपोर्ट पूरी तरह सौर ऊर्जा पर कार्यरत है – पांडिचेरी हवाई अड्डा

संविधान के भाग 3 में क्या शामिल है – मौलिक अधिकार जय

रेगुर मिट्टी किस मिट्टी का नाम का नाम मिट्टी का नाम का नाम है- काली मिट्टी

WIPO (वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन) का मुख्यालय कहां है-. जिनेवा, स्विट्जरलैंड में

मेंडलीफ की आवर्त सारणी को किसने संशोधित किया था – मोजले

1987 में यूनेस्को साइट में किसे शामिल किया गया था – एलीफेंटा की गुफाएं

नाइट्रोजन की खोज किसने की थी- चैडविक

उदयिन कौन से शहर से अपनी राजधानी पाटलिपुत्र स्थानांतरित की थी – राजगृह से

वह कौन से नेता थे जिसमें कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच समझौता रद्द कर दिया – मोहम्मद अली जिन्ना

2020 में कला के क्षेत्र में पद्म विभूषण किसे दिया गया-. पंडित छन्नूलाल मिश्रा

गूगल की पैरंट कंपनी कंपनी का नाम -. अल्फाबेट

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *