16 January 2021 RRB NTPC EXAM ANALYSIS 16 jan NTPC Paper Analysis Shift 1st & 2nd
16 January NTPC Paper analysis both shift NTPC paper analysis 16 january 2021 All GS Questions
यहां पर 16 जनवरी 2021 को हुए RRB NTPC परीक्षा के सभी GS के प्रश्न दिए गए हैं यह प्रश्न आप लोग को आने वाली परीक्षाओं में निश्चित है सहायक सिद्ध होंगे।
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है- नीदरलैंड( हेग )
chandrayaan-1 कब लांच हुआ था – 22 अक्टूबर 2008
केवलादेव पक्षी विहार कहां है- राजस्थान
इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी – जे जे थॉमसन
आकाशवाणी की स्थापना कब हुई – 23 जुलाई 1927
1977 से 89 तक तक प्रधानमंत्री कौन थे- मोरारजी देसाई
महाराष्ट्र कब बना – 1 मई 1960
महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब आए – 1915
1916 के कांग्रेस अधिवेशन में किसने भाग लिया था – मुस्लिम लीग
अकबर ने गुजरात अभियान के समय समय क्या बनवाया था- बुलंद दरवाजा
कापर लाइटनिंग रोड का आविष्कार किस अमेरिकी वैज्ञानिक ने किया था- बेंजामिन फ्रैंकलीन
यू एन ओ ओ का गठन कब हुआ- 24 अक्टूबर 1945
2011 जनगणना में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य- अरुणाचल प्रदेश
दिल्ली किस वर्ष राजधानी बनी राजधानी बनी थी – 1911
2016 पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल किसने जीता किसने जीता था – मरियप्पन थंगवेलू
भारत का सबसे बड़ा बांध कौन है – टिहरी उत्तराखंड
हरित क्रांति के जनक कौन हैं-. एमएस स्वामीनाथन
जब कोई हानिकारक पदार्थ कोशिका में जाता है तो जाता है तो कैसे नष्ट होता है-. साइटोप्लाज्म के द्वारा
Why I’m Hindu बुक के लेखक- शशि थरूर
यूनिसेफ के गुडविल अंबेसडर कौन हैं-. प्रियंका चोपड़ा
TCP/IP का फुल फॉर्म-. ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकोल/ इंटरनेट प्रोटोकोल
संविधान संशोधन किस अनुच्छेद से संबंधित है-. अनुच्छेद 368
गुरु रामदास हवाई अड्डा कहां स्थित है-. अमृतसर
जुलू जनजाति कहां की है -. दक्षिण अफ्रीका
किडनी खराब होने पर कौन सी प्रक्रिया से ठीक किया जाता है-. हीमोडायलिसिस
भारतीयों के लिए अंग्रेजों ने रेलवे कब चलाई थी थी चलाई थी थी -. 1853
भारत का सबसे स्वच्छ शहर -. इंदौर
कांग्रेस के पहले अध्यक्ष -. व्योमेश चंद्र बनर्जी
2008 में इसरो के अध्यक्ष कौन थे-. जी माधवन नायर
मास्टर ग्रंथि कहते हैं -. पिट्यूटरी ग्रंथि को
1770 में कौन सा बैंक स्थापित हुआ था -. बैंक ऑफ हिंदुस्तान
कोल्ड ड्रिंक बनाने बनाने में कौन सा एसिड यूज़ करते हैं – H3Co3 कार्बोनिक एसिड
नील की खेती के विरुद्ध चंपारण सत्याग्रह से संबंधित कौन हैं – महात्मा गांधी
भारतीय रुपया का चिन्ह कब आया था – 15 जुलाई 2010
मनुष्य के शरीर में ऑक्सीजन का वाहन कौन होता है -. हिमोग्लोबिन
पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन थे -. गुलजारी लाल नंदा