12 January 2021 RRB NTPC EXAM ANALYSIS GS Questions 12 jan NTPC Paper Analysis Shift 1st & 2nd
12 January NTPC Paper analysis both shift GS Questions NTPC paper analysis 12 january 2021
सरिस्का बाघ अभ्यारण कहां स्थित है -. राजस्थान के अलवर जिले में
मोपला विद्रोह कब और कहां हुआ -. 1921 में केरल में (repeated)
भारत में जल क्रांति कब शुरू हुई -. 15 जून 2015
सूर्य मंदिर कहां स्थित है -. कोणार्क, उड़ीसा
कंप्यूटर में पेस्ट करने की Short Key. -. Ctrl+V
बहुरूपी गांधी किताब के लेखक -. अनु बंधोपाध्याय
बुकर पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय महिला -. अरुंधति रॉय
एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना कब हुई -. 1784
ग्राम पंचायत के सदस्यता के लिए न्यूनतम उम्र-. 21 साल
MRTP का फुल फॉर्म -. Monopolies & Restrictive Trade Practices
नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया-. 1739
नेशनल वाटर वे NW1 की लंबाई -. 1620 किलोमीटर प्रयाग से हल्दिया
अजंता की गुफाएं कहां है महाराष्ट्र के -. औरंगाबाद में
16वीं लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे -. सुमित्रा महाजन
मेक्सिको का सर्वोच्च सम्मान नागरिक सम्मान किसे मिला है -. पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल पाटिल
नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर की स्थापना कब हुई थी -. 1976
जानवरों के अध्ययन को क्या कहते हैं- ZOOLOGY
World Trade Organisation ka headquarter – Switzerland Geneva 1995 1995
गुरु नानक साहब का जन्म कब हुआ था – 29 नवंबर 1469 ननकाना साहिब, पाकिस्तान
जार्ज पंचम जब भारत आए तो कौन सी इमारत बनी थी – गेटवे ऑफ इंडिया
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है -. एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है
दोनों सदनों से बिल पास होकर किसके पास होकर किसके पास जाता है-. राष्ट्रपति के पास
स्थाई बंदोबस्त किसने शुरू किया -. लार्ड कार्नवालिस 1793 में
सौभाग्य योजना कब शुरू हुई -. 25 सितंबर 2017
GATT का फुल फॉर्म – जनरल एग्रीमेंट ऑन टेरिफ्स एंड ट्रेड
अनटचेबल बुक के लेखक -. मुल्क राज आनंद
.COMका पूरा नाम -. कमर्शियल
जय किसान नारा किसने दिया था -. लाल बहादुर शास्त्री
राज्यपाल की नियुक्ति किस अनुच्छेद में निहित है -. राजपाल की नियुक्ति Art. 155 के अनुसार राष्ट्रपति करता है
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन BRO की स्थापना कब हुई- 7 मई 1960
WWW का Prefix क्या होता है- http, https
बीज के अंकुरण की प्रक्रिया को क्या कहते हैं-. जर्मिनेशन
वेल्थ ऑफ नेशन बुक के लेखक -. एडम स्मिथ
बॉक्साइट सबसे ज्यादा किस राज्य में होता है-. उड़ीसा
पौधे कि वृद्धि नापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है- Auxanometer
मनोरा किला कहां है कहां है – तंजौर, तमिल नाडु
कजरी लोक नृत्य किस राज्य का है – उत्तर प्रदेश
Nyc content keep it up continue 🙏