भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं गांधी युग Important Questions Railway SSC
Railway, SSC : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं गांधी युग
यहां पर आपको भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और गांधी युग से संबंधित सभी प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। आपको इन प्रश्नों से परीक्षा में अवश्य मदद मिलेगी।
All Important One Liner from Indian National Congress And Ghandhi Era
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 ईसवी में मुंबई के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत कॉलेज भवन में हुई थी ।
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक ए ओ ह्यूम थे ।(स्कॉटलैंड के निवासी)
- राष्ट्रीय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चंद्र बनर्जी थे ।
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष श्रीमती एनी बेसेंट थी । (कोलकाता अधिवेशन 1917)
- कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष बदरुद्दीन तैयब जी थे । (मद्रास अधिवेशन)
- जार्ज यूले कांग्रेस के प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष थे। (इलाहाबाद अधिवेशन)
- 1907 में हुए सूरत अधिवेशन में कांग्रेस में फूट पड़ी थी ।(अध्यक्ष डॉक्टर रासबिहारी बोस)
- 1916 में हुए लखनऊ अधिवेशन में कांग्रेस का पुनर्मिलन हो गया गया।
- कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय लॉर्ड डफरिन था ।
- कांग्रेस के पहले सम्मेलन में कुल 72 सदस्य सम्मिलित हुए थे ।
- कांग्रेस का एकमात्र अधिवेशन है जिसकी अध्यक्षता महात्मा गांधी ने की थी।
- महात्मा गांधी ने बेलगांव अधिवेशन, जो 1924 में कर्नाटक में हुआ था, की अध्यक्षता की थी ।
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष सरोजिनी नायडू थी। (1925 कानपुर अधिवेशन )
- स्वराज्य की मांग दादा भाई नौरोजी की अध्यक्षता में 1906 के कोलकाता अधिवेशन में की गई ।
- जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में कांग्रेस का मात्र एक अधिवेशन फैजपुर अधिवेशन हुआ था ।
- जब भारत आजाद हुआ उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष जे बी कृपलानी थे ।
- महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था ।
- 1893 में गांधीजी दक्षिण अफ्रीका गए थे।
- 1915 में गांधीजी दक्षिण अफ्रीका से भारत आए थे ।
- गांधी जी के राजनीतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले थे ।
- गांधी जी ने सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग दक्षिण अफ्रीका में 1906 में किया था ।
- गांधीजी ने भारत में सत्याग्रह का पहला प्रयोग बिहार के चंपारण में 1917 में किया था।
- गांधी जी को महात्मा को महात्मा की उपाधि सबसे पहले रविंद्र नाथ टैगोर ने दी थी ।
- गांधीजी ने 1920 ईस्वी के के खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व किया था ।
- 1 अगस्त 1920 को गांधी जी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत की थी ।
- 1920 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में गांधी जी ने ब्रिटिश सरकार द्वारा प्राप्त कैसर ए हिंद की उपाधि को लौटा दिया था ।
- यंग इंडिया तथा नवजीवन समाचार पत्र का संपादन गांधी जी ने किया था ।(1919 में)
- गांधी जी ने मई 1942 में क्रिप्स प्रस्ताव को पोस्टडेटेड चेक कहा था ।
- गांधी जी ने नमक कानून तोड़ने के लिए 12 मार्च 1930 को 78 स्वयंसेवकों के साथ दांडी यात्रा की थी ।
- 8 अगस्त 1942 को गांधीजी ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान करो या मरो का नारा दिया था ।
- गांधी इरविन समझौता 5 मार्च 1931 को हुआ था ।
- द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस का नेतृत्व गांधी जी ने किया था ।
- 26 सितंबर 1932 को गांधी जी और अंबेडकर के बीच पूना पैक्ट हुआ था ।
- गांधीजी को गिरफ्तार करके आगा खान पैलेस (पुना) में रखा गया था ।
- ए ओ ह्यूम को हरमीट ऑफ शिमला कहा जाता है ।
- रवींद्रनाथ टैगोर को गांधी जी का अंतरात्मा रक्षक कहा जाता है ।
- विंस्टन चर्चिल ने गांधी जी जी को अर्धनग्न फकीर कहा था ।
- 1930 में गांधी जी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन किया था ।
- राजकुमार शुक्ल के आग्रह पर गांधीजी चंपारण गए थे ।
- सर्वप्रथम 1944 में सुभाष चंद्र बोस ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहा था ।
- गांधी जी की मृत्यु 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा की गई थी ।
- महात्मा गांधी के समाधि स्थल को राजघाट कहा जाता है।
You Should Know 18 January 2021 RRB NTPC EXAM ANALYSIS 18 jan NTPC Paper Analysis Shift 1st & 2nd GS
Thank you sir
Well I really enjoyed reading it. This information offered by you is very helpful for good planning. Jade Cobby Marion
Thank you ever so for you article. Much thanks again. Want more. Tedi Bennett Rolfe