कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न: सभी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न-

कंप्यूटर बड़े पैमाने पर गणना करने वाले इलेक्ट्रॉनिक संयंत्र को संगणक या कंप्यूटर कहते हैं।

हार्डवेयर- कंप्यूटर और उससे संलग्न सभी यंत्रों और उपकरणों को हार्डवेयर कहते हैं जिन्हें हम छू सकते हैं देख सकते हैं।

सॉफ्टवेयर -कंप्यूटर के संचालन के लिए निर्मित सभी प्रोग्रामों को सॉफ्टवेयर कहते हैं जिन्हें हम अपने हाथों से छू नहीं सकते ।

कंप्यूटर की भाषाएं –मुख्यतः कंप्यूटर की भाषा को 3 वर्गों में विभाजित किया गया है।

  1. असेंबली भाषा
  2. मशीनी भाषा
  3. उच्च स्तरीय भाषा

कंप्यूटर की कुछ उच्च स्तरीय भाषाएं-

  • FORTRAN
  • COBOL
  • ALGOL
  • BASIC
  • PASCAL
  • LOGO
  • PROLOG
  • 4 Generation Language

कुछ अन्य भाषाएं-

  • UNIX
  • C
  • C++
  • LISP
  • PILOT

कंप्यूटर के विभिन्न भाग

सीपीयू ,रैम ,रोम, हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क, मदरबोर्ड, सीडी रोम, कीबोर्ड प्रिंटर माउस।

सी पी यू(CPU)-

इसका पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहते हैं।

रैम(RAM)

इसका पूरा नाम रैंडम एक्सेस मेमोरी होता है ।यह एक प्राइमरी मेमोरी है।

रोम(ROM)– इसका पूरा नाम रीड ओनली मेमोरी होता है। इसे सेकेंडरी मेमोरी भी कहते हैं।

कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एक लाइन में-

  • कंप्यूटर मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं-एनालॉग, डिजिटल, हाइब्रिड।
  • चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का पिता माना जाता है। कंप्यूटर को हिंदी में संगणक कहते हैं।
  • भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ है ।
  • भारत में निर्मित प्रथम सुपर कंप्यूटर परम है।
  • बेंगलुरु को भारत की सिलिकॉन वैली कहते हैं ।
  • WWW का पूरा नाम वर्ल्ड वाइड वेब होता है ।
  • सबीर भाटिया ने सर्वप्रथम हॉटमेल बनाया था।
  • 1 किलोबाइट 1024 बाइट के बराबर होता है।
  • 1 मेगाबाइट 1024 किलोबाइट के बराबर होता है।
  • 1 गीगाबाइट 1024 मेगा बाइट के बराबर होता है।
  • कंप्यूटर में प्रयोग होने वाली सबसे छोटी इकाई बिट है ।
  • सुपर कंप्यूटर सबसे ज्यादा शक्तिशाली होता है।
  • इंटरनेट को सूचना राजपथ भी कहते हैं।
  • कंप्यूटर पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय सूचना के तंत्र को इंटरनेट कहते हैं ।
  • ओरेकल एक डाटाबेस सॉफ्टवेयर है ।
  • कंप्यूटर वायरस एक विद्वेष पूर्ण सॉफ्टवेयर है जो दूसरों के कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया जाता है ।
  • OMR(ओएमआर) का पूरा नाम Optical Mark Reader होता है।
  • LAN का पूरा नाम लोकल एरिया नेटवर्क होता है ।
  • मैन का पूरा नाम Metropolition Area Network होता है ।
  • वैन का पूरा नाम वाइड एरिया नेटवर्क होता है।
  • एचटीटीपी का पूरा नाम हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल होता है
  • 0 या 1 को बायनरी संख्या कहते हैं ।
  • मॉडेम का प्रयोग माड्यूलेशन और डीमाडुलेशन के लिए किया जाता है।
  • जेडीबीसी का पूरा नाम जावा डाटाबेस कनेक्टिविटी होता है।
  • पीडीए(PDA) का पूरा नाम पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट होता है।
  • किसी भी प्रोग्राम में आए बग को Error कहते हैं ।
  • किसी भी वेब पेज को बनाने के लिए एचटीएमएल का यूज किया जाता है ।
  • आई सी का पूरा नाम इंटीग्रेटेड सर्किट होता है।
  • सर्च इंजन एक प्रोग्राम होता है जो हमारे द्वारा मांगी गई सूचना को इंटरनेट पर खोज कर हमें प्रदान करता है
  • गूगल एक सर्च इंजन है ।
  • सी डी का पूरा नाम कंपैक्ट डिक्स होता है।
  • कंप्यूटर के प्रोसेसिंग गति को हार्ट्स में नापते हैं।
  • प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटरों में वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया गया था
  • द्वितीय पीढ़ी के कंप्यूटरों में ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया गया था
  • तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटरों ने इंटीग्रेटेड सर्किट(IC) का प्रयोग किया गया था
  • चौथी पीढ़ी के कंप्यूटरों में प्रोसेसर का प्रयोग किया गया था
  • पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रयोग चल रहा है।
You Should Know  NTPC Mock Test-1 Toppers List

DOWNLOAD COMPUTER PDF

You may also like...

4 Responses

  1. Shivani says:

    Important question

  2. Ayushi says:

    Thank you so muvh

  3. Most important questions
    Thanks you🙏🙏🙏

  4. Vishnu soni says:

    Railway par karna hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *